MS Dhoni को लेकर Deepak Chahar ने किया बड़ा खुलासा, कहा टीम के बाकी खिलाड़ी उन्हें करते हैं स्लेज
CSK के कप्तान MS Dhoni इस सीजन 8वें नंबर पर कर रहे हैं बल्लेबाजी।
IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम ने पहले ही सीजन Mahendra Singh Dhoni को अपने दल में शामिल कर लिया था। CSK ने अबतक 14 आईपीएल सीजन खेले हैं और उन सब में MS Dhoni ने ही टीम की कमान संभाली है।
CSK ने Dhoni को अपने पास कुछ इस तरह से इतने सालों तक संभाल कर रखा है, जैसे मानो यह उनके परिवार का ही कोई सदस्य हो। इसके पीछे की वजह है इतने सालों तक उनकी कप्तानी में इस लीग में बाकी टीमों के मुकाबले हर सीजन अच्छा करना और इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम बनना। इनके कप्तानी में ही चेन्नई ने अभी तक 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है।
“CSK के प्रशंसक हमेशा अपनी टीम के खेल को लेकर भावुक होते हैं, MS Dhoni के लिए उनका प्यार असीमित है। Dhoni जब भी चेपॉक के मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं, उस समय ग्राउंड में मौजूद फैंस खुशी के मारे पागल हो जाते हैं और Dhoni-Dhoni कहकर शोर मचाने लगते है। इन फैंस का इस तरीके से बर्ताव करना ही बता देता हैं कि वो Dhoni को कितना प्यार करते है। कई बार तो फैंस CSK के विकेट की कामना सिर्फ इस वजह से करते हैं ताकि जल्दी से जल्दी MS Dhoni को बल्लेबाजी करते हुए वो देख सके।
'यह किस तरह का समर्थन है?'
Chennai Super Kings के गेंदबाज Deepak Chahar ने हाल ही में एक चैट के जरिए चेन्नई के ड्रेसिंग रूम के एक टॉप सीक्रेट का खुलासा किया है। दरअसल Deepak और टीम के कुछ अन्य साथियों ने यह सुझाव दिया है कि MS Dhoni को बल्लेबाजी करने के लिए शीर्ष पर जाना चाहिए। क्योंकि CSK के प्रशंसक Dhoni को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, जिस वजह से वो सब प्रार्थना करते हैं कि बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाए ताकि Dhoni को बल्लेबाजी का मौका मिले।
Chahar ने यह भी कहा कि इस बारे में “जड्डू भाई और रायडू भाई तो इस बारे में बात भी करने लगे हैं, क्योंकि जब भी वो दोनों बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं तो हर एक फैंस सिर्फ यही चाहते हैं कि वो जल्दी आउट हो जाएं। इस विषय में उन्होंने मजाक करते हुए वो दोनों ये भी कहते हैं कि, यह किस तरह का समर्थन है? हमने तो कई बार Dhoni को कहा है कि उन्हें वन डाउन खेलने के लिए जाना चाहिए। लेकिन वो किसी की सुनते ही नहीं और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं।"
IPL के 16वें सीजन की बात करें तो इस सीजन Dhoni को जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला है, उस समय उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। कई मैचों में तो उन्होंने कुछ बढ़िया पावर हिट लगाते हुए मैच को खत्म किया है, जिसके चलते CSK को मैच अच्छी तरह से खत्म करने में मदद मिली है। लेकिन क्योंकि पिछले कुछ समय से वो नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं, इस वजह से फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखने का मौका कम मिला है।
हालांकि CSK की बल्लेबाजी की बात करें तो, IPL 2022 की तुलना में चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिख रही है। Ruturaj Gaikwad और Devon Conway इस सीजन चेन्नई के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर Orange Cap की लिस्ट में शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। वहीं Ajinkya Rahane और Shivam Dube मध्यक्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की रन गति को बखूबी तरीके से चला रहे हैं।
Jadeja ने दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद क्या कहा?
10 अप्रैल को Delhi Capitals के खिलाफ मैच के बाद जब Ravindra Jadeja मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने गए। उस समय Murali Kartik ने उनसे पूछा की क्या आप ऊपर बल्लेबाजी करना चाहतें हैं? इस सवाल पर Jadeja ने कहा की मैं ऊपर बल्लेबाजी करने आता हूं तो सभी फैंस माही भाई का नाम लेकर पुकारते हैं, अब अगर में ऊपर बल्लेबाजी करने आया फिर तो सब यही चाहेंगे की मैं जल्दी आउट हो जाऊं। उससे अच्छा है जैसा चल रहा है वही ठीक है जरुरी है टीम का जीतना और टीम जीत रही है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन