khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: GT vs DC: क्या Delhi Capitals ले पाएगी Gujarat Titans से अपनी पिछली हार का बदला?

Neetish Kumar Mishra

May 1 2023
DC vs GT, delhi capitals, Gujarat Titans, Gujarat Titans (GT), hardik pandya, Indian Premier League, Indian Premier League 2023, IPL, IPL 2023, ipl2023, iplt20, sai sudarshan, आईपीएल, आईपीएल 2023, इंडियन प्रीमियर लीग, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या
0

इस सीजन ये दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा।

IPL 2023 का 44वाँ मुकाबला Gujarat Titans (GT) और Delhi Capitals (GT) के बीच 02 मई को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। बता दें कि, दोनों ही टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। इससे पहले दिल्ली में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में GT ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

Gujarat Titans से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी Delhi Capitals:

इस सीजन पहली बार Delhi Capitals और Gujarat Titans का आमना-सामना दिल्ली में हुआ था। उस मैच में GT ने DC को उसके घर में घुसकर 6 विकेट से हराया था। अब डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका है। इसीलिए, अब वह भी GT को उसके घर अहमदाबाद में घुसकर हराना चाहेंगे।

हालांकि, Gujarat Titans को इस सीजन 8 मैचों में सिर्फ 2 ही बार हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर Delhi Capitals को 8 मैचों में अब तक सिर्फ 2 ही बार जीत हासिल हुई है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि गुजरात ने इस सीजन अब तक जिन 2 मुकाबलों (KKR और RR के खिलाफ) में हार झेली है, वह उन्हें अपनी ही घरेलू सरजमीं पर यानी अहमदाबाद में मिली है।

किन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी लकी नजरें?

Gujarat Titans:

Gujarat Titans आईपीएल की एक ऐसी टीम है जिनके कई सारे खिलाड़ी अलग-अलग मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनते आ रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के संयुक्त प्रदर्शन से ही यह टीम लगातार सफलता प्राप्त कर रही है। टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि वह इस सीजन उनकी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा, रिद्धिमान साहा पिछले कई मैचों से लगातार असफल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा रही है। तो ऐसे में घरेलू सरजमीं पर उनसे भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। इतना ही नहीं, विजय शंकर को भी इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी।

Delhi Capitals:

Delhi Capitals (DC) की टीम में सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के प्रदर्शन पर एक बार फिर से सभी की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी अब अच्छे फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट हासिल किया था और अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

हालांकि, Delhi Capitals की ओर से अक्षर पटेल भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में उन्हें काफी देर से बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, जिसके चलते शायद उनकी टीम को हार भी झेलनी पड़ी थी। इस मैच में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कप्तान डेविड वॉर्नर और टीम मैनेजमेंट उन्हें ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजती हैया नहीं!

Gujarat Titans (GT) vs Delhi Capitals हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 02

Gujarat Titans (GT) जीता- 02

Delhi Capitals (DC) जीता- 00

कब और कैसे देखें Gujarat Titans vs Delhi Capitals का लाइव मुकाबला?

टीवी पर Gujarat Titans (GT) और Delhi Capitals (DC) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, OTT पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। बता दें कि, यह मुकाबला 02 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Gujarat Titans (GT) vs Delhi Capitals (DC) संभावित प्लेइंग इलेवन:

GT की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

DC की संभावित प्लेइंग XI: फिल सॉल्ट, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.