Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL में इन पांच टीमों के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर पर ढेर होने का रिकॉर्ड

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :May 10, 2023 at 12:58 AM
Modified at :May 15, 2023 at 12:14 AM
IPL में इन पांच टीमों के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर पर ढेर होने का रिकॉर्ड

इस लीग की 2 बार चैंपियन टीम भी है लिस्ट में शामिल।

IPL के हर मैच में फैंस का उत्साह चरम पर होता है और वजह है इस लीग में हर टीम का शानदार प्रदर्शन करना। क्रिकेट के सभी फैंस को हर मैच में शानदार और धुआंदार प्रदर्शन की उम्मीद होती है। लेकिन कई बार हम जो सोचते हैं उसका उल्टा हो जाता है, एक बेहतरीन टीम से भी हमें किसी मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिलता है और वो सस्ते में निपट जाती है। यानि एक टीम की बॉलिंग इतनी शानदार होती है कि सामने वाली टीम सस्ते में ऑल आउट हो जाती है।

आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि IPL में मौजूद टीमों में से सबसे न्यूनतम स्कोर किस टीम के नाम दर्ज है- 

RCB के नाम है IPL का सबसे कम स्कोर

IPL की मौजूदा टीमों में से सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम Royal Challengers Bangalore है। साल 2017 में KKR के खिलाफ RCB ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। Virat Kohli की कप्तानी में उस मैच में RCB सिर्फ 49 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके चलते इस लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बैंगलोर बन गई थी।

इन टीमों के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर 

5. Delhi Daredevils (67 रन) vs PBKS/KXIP- 2017

IPL का 10वां सीजन Delhi Daredevils के लिए बेहद ही खराब सीजन था। इस सीजन में दिल्ली के नाम IPL के दो सबसे छोटे स्कोर्स में से पहला स्कोर Kings XI Punjab के खिलाफ दर्ज हुआ था। इस मैच में दिल्ली की टीम 17.1 ओवर में महज 67 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 7.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसलिए IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली लिस्ट में दिल्ली चौथे नंबर पर है।

4. Delhi Daredevils (66 रन) vs MI- 2017IPL 2017 में Delhi Daredevils के नाम एक ही सीजन में दूसरा लोएस्ट स्कोर उस वक्त दर्ज हुआ। जब Mumbai Indians के खिलाफ 45वें मैच में 212 के बड़े टोटल का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने मुंबई के बॉलिंग अटैक के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे और मात्र 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। IPL के एक ही सीजन में दिल्ली के नाम यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर था। जिस वजह से इस लिस्ट में Delhi Daredevils चौथे स्थान के बाद तीसरे स्थान पर भी मौजूद है।

3. Rajasthan Royals (59 रन) vs RCB- 2023

IPL 2023 के 60वें मैच में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ बाद में बल्लेबादी करते हुए राजस्थान की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। दरअसल, इस मैच में RCB पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अपने 20 ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पिछा करने उतरी RR की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद राजस्थान की टीम के नाम IPL इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

2. Rajasthan Royals (58 रन) vs RCB - 2009

2008 में IPL का पहला खिताब जीतने वाली Rajasthan Royals के खेलने का ढंग, उसके अगले सीजन यानि साल 2009 से ही पलटनी शुरू हो गई थी। IPL के दूसरे सीजन Royal Challengers Bangalore के खिलाफ 133 रनों का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals की पूरी टीम सिर्फ 58 रन बनाकर ढेर हो गई थी।  IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली लिस्ट में RR दूसरे स्थान पर है।

1. Royal Challengers Bangalore (49 रन) IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अभी तक Royal Challengers Bangalore के नाम है, वहीं दूसरी तरफ इस लीग का सबसे छोटा स्कोर भी इस टीम के नाम ही है। IPL के 10वें सीजन यानी साल 2017 में Virat Kohli की कप्तानी वाली RCB की पूरी टीम ने Kolkata Knight Riders के सामने घुटने टेक दिए थे। इस मैच में कोलकाता ने 131 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी बैंगलोर की पूरी टीम महज 49 रन पर ही सिमट गई थी। 

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement