IPL की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, Rohit Sharma को नहीं मिली जगह
इन दिग्गजों ने अभी तक अपने प्रदर्शन से किया है कमाल।
IPL की शुरुआत वर्ष 2008 से हुई और इस लीग ने पहले ही सीजन क्रिकेट प्रेमियों को इसका दीवाना बना लिया। इस लीग के जरिए कई खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत में पहचान मिली, साथ ही इसके जरिए भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपनी जगह बनाने का एक सुनहरा मौका मिला। कई गुमनाम चेहरों को IPL ने क्रिकेट की दुनिया में जन्म दिया। इसी वजह से इस लीग को विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग का दर्जा प्राप्त हुआ।
IPL अब क्रिकेट फैंस के जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया है, अब तक हुए 15 सीजन ने इन सभी फैंस को कई यादगार पारियों से लेकर रोमांचक मैच दिए है। वहीं इस सीजन ने भी फैंस को अभी तक कई बेहतरीन मैच दिए हैं, जिससे की वो क्रिकेट को न सिर्फ देखे, बल्कि उसे जी सके। इस लीग के कारण कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके सभी को काफी प्रभावित किया, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने इंडियन टीम में अपनी जगह भी बनाई।
IPL के खिताब को अभी तक किन टीमों ने किया अपने नाम
IPL के खिताब को Mumbai Indians ने सबसे ज्यादा 5 बार अपने नाम किया है, जिस वजह से मुंबई इस लीग की सबसे सफल टीम है। वहीं दूसरी सबसे कामयाब टीम Chennai Super Kings है इन्होंने इस खिताब पर 4 बार कब्जा किया है। जिसके बाद तीसरे नंबर पर Kolkata Knight Riders का नाम आता है, इन्होंने इस टाइटल को 2 बार जीता है।
वर्ष 2008 में IPL का खिताब जीतकर Rajasthan Royals इस लीग की पहली विजेता बनी थी। इसके साथ ही Deccan Chargers और Sunrisers Hyderabad भी एक-एक बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल इस लीग में पहली बार खेलती हुई नजर आई Gujarat Titans की टीम इस लोकप्रिय लीग के 15 वें सीजन की चैंपियन बनी थी।
IPL में भारत के साथ कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं, जिनके बढ़िया प्रदर्शन के चलते इस लीग का नाम आज हर जगह लिया जाता है। इस लीग में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक टीम बनाई जाती है। यूं तो, IPL में कई बड़े खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्होंने इस लीग अपने बढ़िया प्रदर्शन के चलते इतना कामयाब बनाया है। इस वजह से आज हर एक क्रिकेट फैंस के जुबान पर इन खिलाड़ियों का नाम है। हर कोई इन खिलाड़ियों को एक साथ एक टीम में खेलते हुए देखना चाहता है।
तो चलिए जानते हैं विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग के बेस्ट 11 खिलाड़ी के बारे में-
IPL ऑल टाइम प्लेइंग 11
Chris Gayle- Gayle टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। इनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शायद ही आज के टाइम में कोई और हो। IPL 2013 में Pune Warriors India के खिलाफ इन्होंने 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी और यह रिकॉर्ड अभी तक कोई दूसरा बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा शतक (6) भी इनके नाम हैं। Gayle ने अपने IPL करियर में कुल 142 मुकाबलों खेले जिसमें इन्होंने 39.7 की औसत और 149.00 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं। जिस वजह से इस टीम में इन्हें बतौर ओपनिंग बल्लेबाज शामिल किया जाना चाहिए।
Shikhar Dhawan- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में Dhawan दूसरे स्थान पर आतें हैं। यह IPL में Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals के लिए खेल चुके हैं, फिलहाल यह Punjab Kings के लिए खेल रहें हैं और उस टीम के कप्तान भी हैं। इनके आंकड़े ही इन्हें इस टीम में शामिल करने के लिए काफी है। Dhawan ने अपने IPL करियर में अभी तक 213 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 35.72 की औसत और 127.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 49 अर्धशतक और 2 शतक जड़ते हुए इन्होंने अपने नाम 6536 रन किए हैं।
Virat Kohli- IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन Royal Challengers Bangalore के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने ही बनाए हैं। IPL में इन्होंने 232 मुकाबलों में 38.35 की औसत और 130.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से 6988 रन बनाए हैं। इस लीग में इन्होंने अभी तक 49 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। यह आंकड़े ही बताते हैं की यह कितने बड़े खिलाड़ी है, भले ही बतौर कप्तान Kohli का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर इनके आंकड़ो की बराबरी करने वाला अभी तक और कोई हो भी नहीं सका। जिसके चलते एक बल्लेबाज के तौर पर निश्चित ही वो इस टीम का अहम हिस्सा बनते हैं।
Suresh Raina- Raina को इस लीग में मिस्टर IPL के नाम से पहचान मिली है। क्योंकि इन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। Chennai Super Kings के साथ-साथ Gujarat Lions के लिए खेलते हुए इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी यह दूसरे स्थान पर हैं। Raina ने अपने IPL करियर में अभी तक 197 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 33.21 की औसत और 137.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 39 अर्धशतक और एक शतक जड़ते हुए इन्होंने अपने नाम 5448 रन किए हैं।
AB De Villiers
AB De Villiers IPL में मिस्टर 360 के नाम से जाने जाते हैं। क्योंकि यह एक ऐसे बल्लेबाज है जो मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते थे। इन्होंने Delhi Daredevils (अब Delhi Capitals ) के साथ अपने IPL सफर की शुरुआत की लेकिन 2011 में यह Royal Challengers Bangalore के साथ जुड़ गए और 2021 में संन्यास लेने तक उनके लिए ही खेलते रहे।
इनका प्रदर्शन सीजन दर सीजन अच्छा होता ही गया और RCB के लिए खेलते हुए वो इस टीम का एक मुख्य हिस्सा थे। De Villiers अपने दम पर किसी भी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते थे। इन्होंने अपने IPL करियर में अभी तक 173 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 40.77 की औसत और 152.67 के स्ट्राइक रेट से 39 अर्धशतक और 3 शतक की मदद से इनके नाम 4974 रन हैं।
MS Dhoni (कप्तान और विकेटकीपर)
Chennai Super Kings को अपनी कप्तानी में MS Dhoni 8 बार इस लीग के फाइनल में पहुंचा चुके हैं, तो वहीं 4 बार इस टीम ने टाइटल भी जीता है। Dhoni ने हर सीजन कप्तानी करते हुए टीम को सुचारू तरीके से चलाया है जिसके चलते यह इस लीग की दूसरी सबसे कामयाब टीम बन पाई। इनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हम IPL ऑल टाइम प्लेइंग 11 टीम के कप्तानी कि जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपते हैं। इन्होंने अब तक 245 मुकाबलों में 40.23 की औसत से 5054 रन बनाए हैं, जिसमें इनके नाम 23 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
Dwayne Bravo
IPL इतिहास में वैसे तो काफी शानदार ऑलराउंडर रहे हैं, लेकिन जितनी छाप Dwayne Bravo ने छोड़ी उतना कोई नहीं छोड़ पाया। IPL में Bravo Mumbai Indians, Chennai Super Kings और Gujarat Lions के लिए खेल चुके हैं। यहां तक कि वो इस लीग में एकमात्र ऑलराउंडर है जिन्होंने 2013 और 2015 में दो बार Purple Cap के खिताब को अपने नाम किया है। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी जरुरत के समय इन्होंने अहम योगदान दिया है। इन्होंने IPL करियर में अभी तक 143 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 1510 रन बनाए हैं। वहीं गेंद के साथ इनके नाम 156 विकेट हैं, इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गेंद के साथ 22 रन देकर 4 विकेट है।
Bhuvneshwar Kumar
भारत के दिग्गज और Sunrisers Hyderabad के मुख्य तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। IPL में वो अभी तक Royal Challengers Bangalore, Pune Warriors India और Sunrisers Hyderabad के लिए खेल चुके हैं। इनकी एक खास बात है कि यह नई गेंद को तो स्विंग कराते ही है, लेकिन अंतिम ओवरों में वो यॉर्कर भी डालते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी विकेट भी मिलते हैं। Bhuvneshwar अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 2016 और 2017 लगातार दो साल पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया है। इन्होंने 125 मुकाबलों खेले हैं जिसमें इनके नाम 7.29 की इकॉनमी रेट और 24.38 की औसत से 139 विकेट हैं।
Amit Mishra
IPL में Amit Mishra तीन अलग टीमों के लिए हैट्रिक ले चुके हैं, आईपीएल इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज अमित मिश्रा ही है। अमित मिश्रा अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए हैट्रिक ले चुके हैं। इसके अलावा वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर भी हैं। Mishra ने IPL में अभी तक 160 मुकाबले खेलते हुए 7.34 की इकॉनमी रेट और 23.91 की औसत से 172 विकेट लिए हैं।
Lasith Malinga
IPL इतिहास में अपनी यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध Lasith Malinga इस लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। यह IPL में Mumbai Indians के लिए खेल चुके हैं, जिसमें इन्होंने 122 मुकाबलों में 7.14 की इकॉनमी रेट और 19.80 की औसत से 170 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की लिस्ट में Malinga पांचवें पायदान पर है।
Yuzvendra Chahal
Chahal इस लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, यह हर सीजन अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं। IPL के मौजूदा यानी 16वें सीजन भी इनका प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा है। हर सीजन यह गेंद के साथ कमाल करते हैं, पिछले सीजन इन्होंने सबसे ज्यादा विकेट निकाल कर Purple Cap अपने नाम किया था। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में यह दूसरे स्थान पर हैं। इन्होंने 141 मुकाबलों में 7.65 की इकॉनमी रेट और 21.93 की औसत से 179 विकेट झटके हैं।
इन 11 खिलाड़ियों ने अभी तक IPL के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है, इसलिए IPL ऑल टाइम इलेवन की लिस्ट में इन 11 का चयन किया गया है।
क्रिस गेल, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, लसिथ मलिंगा, युजवेंद्र चहल।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार