Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL इतिहास के टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने 1 ओवर में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Published at :May 20, 2023 at 2:01 AM
Modified at :May 20, 2023 at 2:01 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस लिस्ट के टॉप पर Chennai Super Kings का ताबड़तोड़ ऑलराउंडर है मौजूद।

IPL की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई और पहले सीजन से ही, इस लीग को यहां होने वाली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और आक्रामक रवैये के लिए पहचान मिली। यहां पहले सीजन से ही बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर अपना कहर बरपाया। इसकी वजह है यहां भाग लेने वाले दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज जिन्होंने अपने तूफानी पारी के बदौलत रनों की बारिश कर दी। वहीं कई मैचों में तो एक ओवर में ही कई रन पड़ गए, वैसे तो इस लीग के इतिहास में ऐसे कई मैच हैं जिसमें इन धुआंधार बल्लेबाजों ने एक ओवर में ही गेंदबाजों का बूरा हाल कर दिया हो, लेकिन कुछ मैच बहुत खास है।

तो चलिए आज हम बात करते हैं ऐसे कुछ बल्लेबाजों की जिन्होंने एक ओवर में गेंदबाजों को जड़े हैं खूब सारे रन।

10. Shaun Marsh/Rinku Singh – (30)

इस सूची के दसवें पायदान पर दो बल्लेबाजों का नाम आता है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Shaun Marsh का नाम आता है, जिन्होंने 17 मई 2011 को  Kings XI Punjab की तरफ से खेलते हुए Royal Challengers Bangalore के गेंदबाज Johan Botha के 15वें ओवर में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 30 रन बनाए थे।

इस लिस्ट में दूसरा नाम Kolkata Knight Riders के तूफानी बल्लेबाज Rinku Singh का आता है। Rinku ने IPL के मौजूदा सीजन ही यानी 16वें सीजन Gujarat Titans के साथ हुए 13वें मैच में उनके गेंदबाज Yash Dayal के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच गेंदों में 5 छक्के लगाए थे और 30 रन जड़ दिए थे।

रन- 30

आईपीएल- 2011,2023

तारीख- 17 मई 2011, 9 अप्रैल 2023

9. Rahul Tewatia – 30

इस सूची में नौवें स्थान पर Gujarat Titans के धुआंधार बल्लेबाज Rahul Tewatia जो पहले Rajasthan Royals का हिस्सा हुआ करते थे उनका नाम आता है। Tewatia ने 27 सितंबर 2020 को राजस्थान की तरफ से खेलते हुए Kings XI Punjab टीम के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे। उस मैच के 18वें ओवर में पंजाब के गेंदबाज Sheldon Cottrell के ओवर में Tewatia ने 5 छक्के लगाकर ये 30 रन बना दिए थे।

 रन- 30

आईपीएल- 2020

तारीख- 27 सितंबर 2020

8. Virender Sehwag – (30)

इस सूची में आठवें स्थान पर पूर्व तूफानी बल्लेबाज Virender Sehwag हैं। उन्होंने IPL में 22 अप्रैल 2008 को हुए मैच में Delhi Daredevils की तरफ से खेलते हुए Deccan Chargers के ऑलराउंडर Andrew Symonds के खिलाफ 30 रन जड़ दिए थे। उस मैच में Sehwag ने Symonds के 13वें ओवर में 3 छक्के और 3 चौकें की मदद से ये 30 रन बनाए थे।

रन- 30

आईपीएल- 2008

तारीख- 22 अप्रैल 2008

7. Chris Gayle – (30)

इस सूची में सातवें स्थान पर एक बार फिर से सिक्सर किंग यानी की Universe Boss Chris Gayle का नाम आता है। Gayle ने IPL में 17 अप्रैल 2012 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Pune Warriors टीम के गेंदबाज Rahul Sharma के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे। उस मैच में Rahul के 13वें ओवर में Gayle ने लगातार 5 छक्के लगाए थे, जिसके चलते उस ओवर में 30 रन बने थे।

 रन-  30

आईपीएल- 2012

तारीख- 17 अप्रैल 2012

6. Pat Cummins – (30)

इस सूची में छठे स्थान पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Pat Cummins का नाम आता है। Cummins ने IPL में 21 अप्रैल 2021 को हुए इस मैच में Kolkata Knight Riders की तरफ से खेलते हुए Chennai Super Kings के आलराउंडर खिलाड़ी Sam Curran के खिलाफ 4 छक्के और 1 चौकें लगाकर 30 रन बना दिए थे।

 रन- 30

आईपीएल- 2021

तारीख- 21 अप्रैल 2021

5. Virat Kohli – (30)

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर Royal Challengers Bangalore टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli हैं, Kohli ने IPL में 14 मई 2016 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Gujarat Lions टीम के गेंदबाज Shivil Kaushik के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे। उस मैच में Virat ने उनके आखिरी ओवर में 4 छक्के, 1 चौका और 2 रन की मदद से ये 30 रन बनाए थे।

रन-  30

आईपीएल - 2016

तारीख - 14 मई 2016

4. Suresh Raina – (32)

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर Mr. IPL यानी की Suresh Raina का नाम है, Raina ने IPL में 30 मई 2014 को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच में Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हुए Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) के गेंदबाज़ Parvinder Awana के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बना दिए थे।

उस मैच में Raina ने शुरुआत के 4 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके जड़े, उसके बाद पांचवी गेंद पर एक बार फिर से चौका मारा लेकिन वो नो बॉल थी। जिसके चलते उस गेंद पर कुल 5 रन आए। आखिर में बचे दो गेंदो में इनके बल्ले से फिर से दो चौके आए। इस तरह से इस ओवर में कुल 33 रन आए, जिसमें से Raina के बल्ले से कुल 32 रन बने थे।

 रन- 32

आईपीएल- 2014

तारीख- 30 मई 2014

3. Pat Cummins – (35)

इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Pat Cummins हैं, IPL में 6 अप्रैल 2022 को पुणे में Kolkata Knight Riders की तरफ से खेलते हुए Cummins ने Mumbai Indians के गेंदबाज और अपने ही इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के साथी Daniel Sams के खिलाफ एक ओवर में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 35 रन बना दिए थे। इनकी इस पारी के चलते उस मैच में कोलकाता ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर लिया था।

 रन- 35

आईपीएल- 2022

तारीख-  6 अप्रैल 2022

2. Chris Gayle – (36)

इस सूची में दूसरे स्थान पर Universe Boss Chris Gayle का नाम आता है जो इस फॉर्मेट के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। Gayle ने IPL में 8 मई 2011 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Kochi Tuskers Kerala के गेंदबाज Prashant Parameswaran के खिलाफ तीसरे ओवर में 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 36 रन बना दिए थे।

इस ओवर में एक गेंद नो बॉल भी थी, जिसके कारण इस ओवर में 7 गेंद फेके गए थे। Gayle ने उस नो बॉल में छक्का लगा दिया था, जिसके कारण उस गेंद पर 7 रन मिले थे। कुछ इस तरह से उस ओवर में कुल 37 रन बने, जिसमें से Chris Gayle के बल्ले से 36 रन बने थे।

 रन-  36

आईपीएल- 2011

तारीख- 8 मई 2011

1. Ravindra Jadeja – (36)

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर Sir Ravindra Jadeja का नाम आता है। Jadeja ने IPL 2021 में Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हुए Royal Challengers Bangalore के गेंदबाज Harshal Patel के आखिरी ओवर में 36 रन जड़ दिए थे, जो कि इस लीग के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक निजी स्कोर है। 25 अप्रैल 2021 को खेले गए इस मैच में इन्होंने लास्ट ओवर में 5 छक्के, 2 रन और 1 चौका लगाकर 36 रन बनाए थे। जिसमें से 1 गेंद नो बॉल भी था, जिसके कारण इस ओवर में कुल 37 रन बने थे। 

 रन-  36

आईपीएल- 2021

तारीख- 25 अप्रैल 2021

Latest News
Advertisement