पांच गेंदबाज जिन्होंने IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं
ये खिलाड़ी सामने वाली टीमों के ओपनिंग बल्लेबाजों लिए सबसे ज्यादा खतरनाक रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए IPL 2023 के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने पहले ही ओवर में Wriddhiman Saha को आउट किया। यह 25वीं बार था जब भुवी ने IPL में पारी के पहले ओवर में विकेट हासिल किया है।
भारत में स्विंग बॉलिंग के किंग माने जाने वाले Bhuvneshwar Kumar लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और वह अक्सर अपनी टीम की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं। उन्होंने IPL में 111 पारियों में पहला ओवर फेंकते हुए अब तक कुल 25 विकेट चटकाए हैं, जो किसी अन्य गेंदबाज के मुकाबले सबसे अधिक है।
IPL में पहले ओवर में Bhuvneshwar Kumar की गेंदबाजी के आँकड़े:
Bhuvneshwar Kumar ने अब तक IPL की 107 पारियों में पहले ओवर में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 642 गेंदों में 537 रन खर्च किए हैं। उन्होंने पहले ओवर में कुल 419 डॉट गेंदें फेंकी हैं, जबकि 122 सिंगल, 19 डबल, 3 ट्रिपल, 76 चौके, 1 बार 5 रन और 3 छक्के खर्च किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुल 60 अतिरिक्त रन भी दिए हैं।
IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं ट्रेंट बोल्ट:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में Bhuvneshwar Kumar के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। इतना ही नहीं, वह सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने IPL में पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए 20 से अधिक विकेट लिए हैं। भुवी और बोल्ट के अलावा किसी भी अन्य गेंदबाज ने पहले ओवर में 15 से अधिक विकेट नहीं लिए हैं।
बोल्ट ने अब तक 74 पारियों में पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 444 गेंदों में 399 रन खर्च किए हैं, जिसमें 75 सिंगल, 24 डबल, 2 ट्रिपल, 51 चौके, 8 छक्के और 25 अतिरिक्त रन शामिल हैं। पहले ओवर में उनकी इकोनॉमी 5.39 की रही है।
5 गेंदबाज जिन्होंने IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं
25- Bhuvneshwar Kumar (111 पारी)
21- ट्रेंट बोल्ट (74 पारी)
15- प्रवीण कुमार (89 पारी)
13- संदीप शर्मा (76 पारी)
12- ज़हीर खान (65 पारी)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात