पांच गेंदबाज जिन्होंने IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं

ये खिलाड़ी सामने वाली टीमों के ओपनिंग बल्लेबाजों लिए सबसे ज्यादा खतरनाक रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए IPL 2023 के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने पहले ही ओवर में Wriddhiman Saha को आउट किया। यह 25वीं बार था जब भुवी ने IPL में पारी के पहले ओवर में विकेट हासिल किया है।
भारत में स्विंग बॉलिंग के किंग माने जाने वाले Bhuvneshwar Kumar लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और वह अक्सर अपनी टीम की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं। उन्होंने IPL में 111 पारियों में पहला ओवर फेंकते हुए अब तक कुल 25 विकेट चटकाए हैं, जो किसी अन्य गेंदबाज के मुकाबले सबसे अधिक है।
IPL में पहले ओवर में Bhuvneshwar Kumar की गेंदबाजी के आँकड़े:
Bhuvneshwar Kumar ने अब तक IPL की 107 पारियों में पहले ओवर में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 642 गेंदों में 537 रन खर्च किए हैं। उन्होंने पहले ओवर में कुल 419 डॉट गेंदें फेंकी हैं, जबकि 122 सिंगल, 19 डबल, 3 ट्रिपल, 76 चौके, 1 बार 5 रन और 3 छक्के खर्च किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुल 60 अतिरिक्त रन भी दिए हैं।
IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं ट्रेंट बोल्ट:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में Bhuvneshwar Kumar के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। इतना ही नहीं, वह सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने IPL में पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए 20 से अधिक विकेट लिए हैं। भुवी और बोल्ट के अलावा किसी भी अन्य गेंदबाज ने पहले ओवर में 15 से अधिक विकेट नहीं लिए हैं।
बोल्ट ने अब तक 74 पारियों में पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 444 गेंदों में 399 रन खर्च किए हैं, जिसमें 75 सिंगल, 24 डबल, 2 ट्रिपल, 51 चौके, 8 छक्के और 25 अतिरिक्त रन शामिल हैं। पहले ओवर में उनकी इकोनॉमी 5.39 की रही है।
5 गेंदबाज जिन्होंने IPL में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं
25- Bhuvneshwar Kumar (111 पारी)
21- ट्रेंट बोल्ट (74 पारी)
15- प्रवीण कुमार (89 पारी)
13- संदीप शर्मा (76 पारी)
12- ज़हीर खान (65 पारी)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी