Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Published at :May 29, 2023 at 12:36 AM
Modified at :May 29, 2023 at 12:42 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय स्टार गेंदबाज का नाम है मौजूद।

IPL की लोकप्रियता इस लीग में होने वाली शानदार प्रदर्शन की देन है, इस लीग में सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेते हैं। ये लीग दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है, जिसकी वजह है यहां खेलने वाले हर खिलाड़ी को अपना उच्चतम प्रदर्शन देना पड़ता है। वैसे तो इस लीग में मौजूद हर एक बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, पर इस टूर्नामेंट के इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज हुए जिन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।

तो चलिए आज हम बात करते हैं ऐसे कुछ गेंदबाजों की जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

5. James Faulkner (Rajasthan Royals)- 28 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर James Faulkner ने IPL 2013 में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर काफी बल्लेबाजों का शिकार किया था। उस सीजन उन्होंने 16 मुकाबलों में 15.25 की औसत और 6.75 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट था। इसके अलावा Bravo के बाद Faulkner उस सीजन दूसरे ऑलराउंडर थे जिनके नाम इतने सारे विकेट हों।

4. Lasith Malinga (Mumbai Indians)- 28 विकेट

Sri Lanka के दिग्गज तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने IPL 2011 के 16 मुकाबलों में 13.39 की औसत और 5.95 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट था। उस सीजन Malinga ने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया था। Yorker King के नाम से मशहूर Malinga ने उस सीजन अपने Yorker गेंदबाजी की ताकत दिखाई थी और उस सीजन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे।

3. Kagiso Rabada (Delhi Capitals)- 30 विकेट

इस दौर के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक South Africa के बेहतरीन गेंदबाज Kagiso Rabada ने इस लीग में कई शानदार प्रदर्शन किए हैं। Rabada ने साल 2021 में Delhi Capitals की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 8.34 की इकॉनमी के साथ 30 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट था, वहीं इन्होंने उस पूरे सीजन में दो बार 4 विकेट चटकाए थे।

2. Dwayne Bravo (Chennai Super Kings)- 32 विकेट

कैरेबियाई ऑलराउंडर और चैंपियन गेंदबाज Dwayne Bravo भले ही मैदान पर काफी शांत नजर आते हो, लेकिन गेंदबाजी के दौरान उनकी गेंद आग उगलती है और बल्लेबाजों को बहुत तंग करती है। वैसे तो Bravo ने बल्ले से भी कई बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है लेकिन जो काम उन्होंने गेंद के साथ किया है वो तारीफ के काबिल है। उन्होंने IPL 2013 में Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हुए  7.95 की इकॉनमी के साथ 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट था। उस सीजन सबसे ज्यादा विकेट भी उनके ही नाम थी, जिस वजह से पर्पल कैप पर भी Bravo ने ही कब्जा किया था।

1. Harshal Patel (Royal Challengers Bangalore)- 32 विकेट

IPL के 14वें सीजन यानी 2021 में Royal Challengers Bangalore के स्टार गेंदबाज Harshal Patel ने बहुत शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उस सीजन उन्होंने 15 मुकाबले खेले थे, जिसमें Harshal ने 14.34 की इकॉनमी के साथ 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का था। इस सीजन उन्होंने एक बार पांच और एक बार 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उस सीजन पर्पल कैप भी उनके ही सिर सजी थी।

Harshal ने उस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था, इसके साथ ही उन्होंने इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में Dwayne Bravo की बराबरी कर ली थी।

Latest News
Advertisement