Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप पांच कप्तान

Published at :May 23, 2023 at 1:30 AM
Modified at :May 23, 2023 at 1:30 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस लीग की सबसे सफल टीमें भी इस सूची में है मौजूद।

IPL विश्व की लोकप्रीय लीग है और इसकी वजह है यहां होने वाले रोमांचक और शानदार मैच, इसके साथ ही यहां भाग लेने वाले विश्व भर के बड़े और दिग्गज खिलाड़ी। जिन्होंने सीजन दर सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन बेहतर खिलाड़ियों के कंधों पर ही इस लीग में भाग लेने वाली टीमों की अगुवाई की जिम्मेदारी होती है। जिसमें कई कप्तान ऐसे होते हैं जो अपनी कप्तानी से छाप छोड़ देते हैं, वहीं कुछ जीत ढूंढ़ते रह जाते हैं।

अब यह तो जाहिर है कि विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग मुश्किल तो होगी ही क्योंकि यहां दुनिया भर के बड़े क्रिकेट चेहरे भाग लेते हैं, इसलिए इतने मुश्किल लीग में कप्तानी करते हुए जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होता। यहां टीम को लीड करना सबसे बड़ी परीक्षा होती है, जिसमें सही रणनीति का होना जरुरी है, साथ ही सही मौके पर ठीक फैसला न लेने पर आपको हार नसीब हो सकती है। इसलिए यहां कुछ खिलाड़ी अपनी कप्तानी के दम पर निखर जाते हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी कप्तानी से हाथ धो बैठते हैं।

तो चलिए आज हम बात करते हैं ऐसे कुछ कप्तानों के बारे में जिनकी कप्तानी में टीम को कई बार करना पड़ा है हार का सामना।

5. David Warner- (41 हार) 

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर David Warner का नाम आता हैं। Warner ने IPL में अभी तक Sunrisers Hyderabad और Delhi Daredevils के लिए कप्तानी की है। इन्होंने अभी तक कुल 83 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से इन्हें 41 मैचों में हार नसीब हुई है।

4. Gautam Gambhir- (71 हार) 

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा हार हासिल करने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं। Gambhir ने  IPL में अब तक Delhi Daredevils (अभी Delhi Capitals) और Kolkata Knight Riders टीम की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में ही KKR ने दो बार IPL का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद भी उनका नाम इस सूची में है, क्योंकि कई मैचों में उनकी कप्तानी छाप नहीं छोड़ पाई है। Gambhir ने कुल 129 IPL मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से 57 मुकाबलों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

3. Virat Kohli- (70 हार)

Virat Kohli

Virat Kohli निस्संदेह से इस लीग एक बढ़िया बल्लेबाज तो हैं, लेकिन कप्तानी की बात करें तो शायद उसमें इनके आंकड़े उस कदर अच्छे अभी तक नहीं रहे हैं। इन्होंने IPL में काफी लंबे समय तक Royal Challengers Bangalore टीम की कप्तानी की है। यह साल 2011 से लेकर 2021 तक RCB टीम के कप्तान थे। इतने लंबे समय तक कप्तानी करने के बावजूद यह अपनी कप्तानी में एक भी बार बैंगलोर को इस लीग का खिताब नहीं जीता पाए हैं।

इन्होंने अभी तक कुल 143 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 70 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इन आंकड़ों से यह साफ पता चल रहा है कि Virat की कप्तानी में RCB को जीत से ज्यादा हार हाथ लगी है।

2. Rohit Sharma- (66 हार) 

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान Rohit Sharma ही हैं, क्योंकि इन्होंने अपनी कप्तानी में Mumbai Indians को 1-2 बार नहीं, बल्कि कुल 5 बार इस लीग का विजेता बनाया है। लेकिन सफल कप्तान होने के साथ-साथ यह अपनी कप्तानी में कई मैचों में असफल भी रहे हैं। Rohit की कप्तानी में ही MI ने कुछ सीजन बेहद खराब प्रदर्शन भी किया है।

इन्होंने अभी तक कुल 156 मैचों मुंबई के लिए कप्तानी की है। जिसमें से इन्हें 66 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

1. Mahendra Singh Dhoni- (91 हार) 

Mahendra Singh Dhoni

IPL में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड CSK के कप्तान Mahendra Singh Dhoni के नाम है। उन्होंने अभी तक Chennai Super Kings और Rising Pune SuperGiants के लिए कप्तानी की है। इन दोनों टीमों के आंकड़े जोड़कर देखे तो उन्होंने अभी तक कुल 224 मैचों में कप्तानी की है। इस सूची में इनका नाम होना सभी को चौंका भले ही सकता है पर ऐसे कई मैच रहे हैं जहां कैप्टन कूल मैच में ठंडे पड़ गए हो।

लेकिन एक तरफ जहां इनकी कप्तानी में CSK ने इस लीग में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा हार झेलने में भी उन्हीं की टीम टॉप पर मौजूद है। Dhoni की कप्तानी में टीम को 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Latest News
Advertisement