IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप पांच कप्तान
इस सूची में मौजूद कप्तानों में से चार हैं भारतीय।
IPL आज के समय में विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग बन गया है, हर खिलाड़ी इस लीग में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक होता है। इसके अलावा यहां पर खेलने वाले हर खिलाड़ी का यह भी सपना होता है कि वो इस लोकप्रिय लीग में कप्तानी करें। जिसमें से कुछ ऐसे भाग्यशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें IPL में कप्तानी का मौका मिला है, और उनकी कप्तानी में टीम काफी सफल भी रही हैं।
इन सभी कप्तानों ने इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी को कई मैचों में जीत हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई। जिस वजह से आज इन कप्तानों की टीम इस लीग की सबसे लोकप्रिय टीम बन गई है।
तो, चलिए बात करते है उन पांच कप्तानों की जिन्होंने अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है।
5. David Warner- SRH/DC (40 जीत)
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर David Warner का नाम आता हैं। Warner IPL में अभी तक Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals के लिए कप्तानी की है। इन्होंने अभी तक 83 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से इन्हें 40 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा इनकी कप्तानी में ही साल 2016 में Sunrisers Hyderabad ने IPL का पहला खिताब जीता था।
4. Gautam Gambhir- KKR/DC (71 जीत)
Gautam Gambhir IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं। Gambhir ने IPL में Delhi Daredevils (अभी Delhi Capitals) और Kolkata Knight Riders टीम की कप्तानी की है। इनकी कप्तानी में ही KKR ने दो बार IPL का खिताब अपने नाम किया था।
Gambhir ने साल 2012 और फिर साल 2014 में Kolkata Knight Riders को चैंपियन बनाया था। उन्होंने कुल 129 IPL मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने अपनी टीम को 71 मैचों में जीत दिलाई है।
3. Virat Kohli- RCB (66 जीत)
Virat Kohli एक बढ़िया बल्लेबाज के साथ-साथ आक्रामक कप्तान भी रहे हैं। इन्होंने IPL में काफी लंबे समय तक Royal Challengers Bangalore टीम की कप्तानी की है। यह साल 2011 से लेकर 2021 तक RCB टीम के कप्तान थे, वहीं इस सीजन भी Faf Du Plessis के चोटिल होने के बाद इन्होंने कुछ मैचों में बैंगलोर टीम की कप्तानी की थी
Virat ने अभी तक कुल 143 मैचों में RCB टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 66 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई है। इस वजह से बतौर कप्तान वो सबसे ज्यादा जीत हासिल करने की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं।
2. Rohit Sharma- MI (85 जीत)
IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान की बात करें तो उसमें Rohit Sharma का नाम टॉप पर मौजूद है। क्योंकि Rohit ने अपनी कप्तानी में Mumbai Indians को एक-दो बार नहीं, बल्कि कुल 5 बार इस लीग का विजेता बनाया है। Rohit की कप्तानी में Mumbai Indians ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता था।
इसके साथ ही वो IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। इन्होंने अभी तक कुल 156 मैचों में मुंबई के लिए कप्तानी की है। जिसमें से इन्हें 85 मैचों में जीत मिली है।
1. Mahendra Singh Dhoni- CSK/RPS (131 जीत)
IPL में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड CSK के कप्तान Mahendra Singh Dhoni के नाम है। Dhoni ने अभी तक Chennai Super Kings और Rising Pune SuperGiants के लिए कप्तानी की है। इन दोनों टीमों के आंकड़े जोड़कर देखे तो उन्होंने अभी तक कुल 224 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से Dhoni ने अपनी कप्तानी में टीम को 131 मैचों में जीत दिलाई है।
IPL के इतिहास में Dhoni दूसरे सबसे सफल कप्तान भी हैं। इनकी कप्तानी में CSK ने 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है, साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में Chennai Super Kings की टीम IPL चैंपियन बनी थी।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार