CSK vs DC Head To Head: Chennai Super Kings और Delhi Capitals में से किसका पलड़ा रहा है भारी?
धोनी के किले पर वॉर्नर करना चाहेंगे फतह।
IPL 2023 का 55वां मुकाबला Chennai Super Kings और Delhi Capitals (CSK vs DC) के बीच में होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन यह दोनों ही टीमें पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, CSK 13 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं DC 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद है।
IPL 2023 में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन
Chennai Super Kings ने IPL 2023 में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और 4 मैचों में हार हाथ लगी है, वहीं LSG के खिलाफ इनका एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। CSK को इस सीजन LSG, MI (2 बार), RCB, SRH और KKR के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि GT, RR (2 बार) और PBKS के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
Delhi Capitals की बात करें तो इन्होंने इस सीजन अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 6 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा है। DC को इस सीजन अभी तक KKR, SRH, GT और पिछले मैच में RCB के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि LSG, GT, RR, MI, RCB और SRH के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
IPL 2022 में Chennai Super Kings और Delhi Capitals का प्रदर्शन:
CSK का पिछला सीजन बेहद ही खराब गुजरा था, उन्हें 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई थी। जिसके चलते उनका पिछला सीजन अंक तालिका में 9वें स्थान पर रहते हुए खत्म हुआ था। वहीं पहली बार ऐसा हुआ था की वो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नकामयाब हुए थे।
अगर दिल्ली की बात करें तो Rishabh Pant की कप्तानी में DC ने पिछले सीजन 14 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहने के चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए थे।
पिछले 10 मैचों में CSK और DC का प्रदर्शन:
Chennai Super Kings को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 6 बार और Delhi Capitals को मात्र 4 बार जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में CSK और DC की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Chennai Super Kings का औसत स्कोर 184, सर्वाधिक स्कोर 235 और न्यूनतम स्कोर 138 रहा है। वहीं Delhi Capitals का औसत स्कोर 154, सर्वाधिक स्कोर 188 और न्यूनतम स्कोर 128 रहा है।
IPL में CSK vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 27
Chennai Super Kings (CSK) जीता- 17
Delhi Capitals (DC) जीता- 10
नो रिजल्ट- 00
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात