Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

CSK vs KKR Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :May 14, 2023 at 12:35 AM
Modified at :May 14, 2023 at 12:36 AM
CSK vs KKR Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों के साथ बनाए ड्रीम 11 गेम चैंजिंग टीम।

IPL 2023 का 61वां मुकाबला Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders (CSK vs KKR) के बीच में होगा। यह रविवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच है, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन चेन्नई ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इनका एक मैच LSG के साथ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। अगर कोलकाता की बात करें तो उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 7 मैच में हार हाथ लगी है।

CSK vs KKR फैंटसी टिप्स

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज Devon Conway हाल ही में कुछ मैचों में शानदार लय में नजर आए है। इस मैच में भी यह अपने लय को बरकरार रखना चाहेंगे। पिछले मैच में बारिश के चलते इन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। लेकिन इस मैच में जो कि चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा उसमें इनके बल्ले से बड़े रन बन सकते है। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हो।

इनके साथ Ravindra Jadeja, Mahesh Theekshana, और Moeen Ali यह तीनों आपके टीम के लिए चेन्नई की पिच पर बढ़िया स्पिन विकल्प साबित हो सकते है। क्योंकि चेन्नई के पिच पर मिडल ओवर में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यह तीनों ही मिडल ओवर में आकर अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट चटका सकते है। जिसे देखते हुए यह तीनों अगर आपकी टीम में रहे तो आपको फायदा हो सकता है।

अब अगर Kolkata Knight Riders की बात करें तो इन फॉर्म बल्लेबाज Venkatesh Iyer के फॉर्म को देखते हुए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हैं। इस सीजन KKR की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन Iyer ने ही बनाए हैं। जिस वजह से टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद भी मिली है। जिसे देखते हुए इन्हें आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Devon Conway- Conway भी पिछले कुछ मैचों में लय में दिखे हैं। पिछले मैच में भले ही यह कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन इनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में यह अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।इसके अलावा ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह इस समय पांचवे नंबर पर मौजूद है। जिसे देखते हुए इन्हें टीम में शामिल करना सही फैसला होगा।

Venkatesh Iyer- इस सीजन Iyer KKR की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने ही इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले मैच में एक बार फिर यह टीम के लिए अकेले लड़ते दिखाई दिए और 57 रनों की पारी खेली। जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हो।

Ajinkya Rahane- इस सीजन Rahane का प्रदर्शन अभी तक बहुत अच्छा रहा है। इन्होंने अभी तक हर मैच में एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी की है। इनका मौजूदा फॉर्म देख कर लग रहा है कि इस मैच में यह अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए यह अगर टीम में हुए तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

Nitish Rana- इन्होंने भी कुछ मैचों में अच्छा खेला है, साथ ही यह इस समय फॉर्म में भी मौजूद है। इस सीजन हमने देखा है कि एक बार इन्हें स्टार्ट मिल जाए उसके बाद फिर यह गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं। इसलिए इन्हें आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Shivam Dube- Shivam ने अभी तक लगातार कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। हर मैच में इनकी तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली है। जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में भी होम ग्राउंड में इनके बल्ले से रनों की बारिश हो सकती है। इसलिए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हो।

Moeen Ali- Moeen भी इस मैच में काफी कारगर साबित हो सकते है। चेन्नई की पिच पर यह मिडिल ओवर में आकर गेंद से कमाल कर सकते है। वहीं बल्ले से भी अंत के ओवर में यह योगदान दे सकते हैं। जिसे देखते हुए यह अगर आपकी टीम में हुए तो इनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते आपको काफी फायदा हो सकता है।

Ravindra Jadeja- Jadeja भी इस मैच में गेंद के साथ बढ़िया प्रदर्शन करके दे सकते है। इस सीजन भी इनके गेंदबाजी आंकड़े बहुत अच्छे है। जिसे देखते हुए बतौर ऑलराउंडर यह इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते है। इसलिए इनका टीम में होना जरूरी है।

Deepak Chahar- इन्होंने पिछले मैच में दो मैचों में MI और DC के खिलाफ शुरुआत में विकेट निकालते हुए टीम को अच्छा स्टार्ट दिया है। इन दोनों मैचों में इनके गेंदबाजी में फिर से पुरानी वाली धार देखने को मिली। जिस वजह से इस मैच में इन्हें टीम में शामिल करना सही रहेगा। यह शुरूआत में विकेट निकालकर आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

Mahesh Theekshana- Theekshana चेन्नई की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते है। यह अपनी फिरकी की जाल में कई बल्लेबाजों को फंसा सकते है। पिछले मैच में भी इनकी तरफ से किफायती गेंदबाजी देखने को मिली। इस वजह से इस मैच में इन्हें आप अपनी टीम में ले सकते हैं। यह आपको इस मैच में फायदा करा सकते हैं।

Varun Chakravarthy- Varun भी चेन्नई की पिच पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और अपने स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फंसा सकते है। इसलिए इनको आप टीम में जगह दे सकते हो।

M Pathirana- यह हर मैच में लगातार अपना प्रदर्शन अच्छा करते ही जा रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने DC के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए। जिसे देखते हुए इस मैच में भी आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हो।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

इस  टीम के कप्तान की बात करें तो Devon Conway को आप इस टीम का कप्तान चुन सकते हैं। पिछले कुछ मैचों से यह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहें हैं और हर मैच में अपने बल्ले से रन बना रहें हैं। इनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि यह इस मैच में भी गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं। इसलिए यह अगर आपकी टीम के कप्तान हुए तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है।

उपकप्तान

वहीं Ravindra Jadeja को टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि पिछले मैच में इन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी यह एक अच्छा स्पैल डाल सकते है, क्योंकि चेन्नई के मैदान में मिडिल ओवर में स्पिन गेंदबाजी काफी कारगर साबित होती है। ऐसे में इनके उपकप्तान होने से आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

मैच की Dream 11

कप्तान- Devon Conway

उपकप्तान- Ravindra Jadeja

बल्लेबाज: Ajinkya Rahane , Shivam Dube, Nitish Rana, Venkatesh Iyer

विकेटकीपर: Devon Conway

ऑलराउंडर: Ravindra Jadeja, Moeen Ali

गेंदबाज: Mahesh Theekshana, Deepak Chahar, Varun Chakaravarthy, M Pathirana

Dream11
Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement