Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

CSK vs KKR: Chennai Super Kings के घर में Kolkata Knight Riders की परीक्षा, जीत ही है प्लेऑफ के लिए आखिरी विकल्प

Published at :May 14, 2023 at 2:16 AM
Modified at :May 14, 2023 at 2:16 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


धोनी के सामने राणा की रणनीति का होगा टेस्ट।

IPL 2023 का 61वां मुकाबला Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders (CSK vs KKR) के बीच में होगा। यह रविवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच है, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन चेन्नई ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इनका एक मैच LSG के साथ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। अगर कोलकाता की बात करें तो उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 7 मैच में हार हाथ लगी है।

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, CSK 15 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं KKR 10 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। 

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन यह दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के सामने खेलने उतरेंगी। इससे पहले IPL 2023 के 33वें मैच में इन दोनों का आमना-सामना हुआ था। जहां चेन्नई की टीम ने 49 रनों से कोलकाता को उनके घर में हराया था। एक तरफ जहां CSK हर एक मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए बाकी टीमों पर भारी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की स्थिति इस समय ज्यादा अच्छी नहीं है।

अब अगर इस मैच की बात करें तो यह मैच CSK के होम ग्राउंड में है, और उन्हें उनके होम ग्राउंड में मात देना KKR के लिए उतना आसान होने वाला नहीं है। इन दोनों टीमों के बीच पिछली पांच भिड़ंत की बात करें, तो चेन्नई ने पांचो के पांच मैच में कोलकाता को शिकस्त दी है। वहीं कोलकाता को एक भी बार जीत हाथ नहीं लगी है। यानि आंकड़ों के हिसाब से CSK का पलड़ा भारी  नजर आ रहा है।

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Chennai Super Kings (CSK)

Chennai Super Kings के सभी फैंस चाहेंगे की इस मैच में Ravindra Jadeja के स्पिन का जादू देखने को मिले। यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है जहां पर स्पिनर्स काफी कारगर साबित होते है। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म खिलाड़ी पर सभी की नजरें रहेंगी कि यह अपने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को जीत दिलाए।

Kolkata Knight Riders (KKR)

कोलकाता की बात करें तो उनके कप्तान Nitish Rana पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी। पिछले मैच में RR के खिलाफ इनका बल्ला शांत रहा था। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था। जिस वजह से इस मैच में सबको इनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।

CSK vs KKR हेड टू हेड आंकड़े

IPL के इतिहास में Kolkata Knight Riders और Chennai Super Kings के बीच अभी तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 18 मुकाबलों में CSK ने जीत हासिल की है। जबकि 9 मैचों में कोलकाता ने चेन्नई को पटखनी दी है। इस सीजन भी यह दोनों टीम एक बार भिड़ चुकी है, उस मैच में CSK ने 49 रनों से KKR को मात दी थी।

अब यह देखना होगा की इस मैच में KKR अपने पिछले हार का हिसाब ले पाती है या फिर CSK उनके प्लेऑफ के सपनों पर पानी फेर देती है।

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Chennai Super Kings (CSK)- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर।

Kolkata Knight Riders (KKR)- रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा।

Latest News
Advertisement