CSK vs MI: क्रिकेट के El Clasico में एक बार फिर आमने-सामने होंगे Chennai Super Kings और Mumbai Indians
इन दोनों की पिछली भिड़ंत में धोनी के किंग्स ने मारी थी बाजी।
IPL 2023 का 49वां मुकाबला Chennai Super Kings और Mumbai Indians (CSK vs MI) के बीच में होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन चेन्नई ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इनका पिछला मैच LSG के साथ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। अगर Mumbai Indians की बात करें तो उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 3 मैच में हार हाथ लगी है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, CSK 11 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं MI 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीम दूसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने आएंगी। पहले मैच में CSK ने MI को 7 विकेट से मात दी थी। लेकिन इस समय मुंबई ने रफ्तार पकड़ ली है अपने पिछले दोनों मैचों में इन्होंने चेज करते हुए 200 से ऊपर का टोटल हासिल किया। वहीं चेन्नई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
लेकिन यह मैच CSK के होम ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां उनके इन फॉर्म स्पिनर्स MI के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि पिछले मुकाबलों के आंकड़ो को देख कर लग रहा है की इस मैच में MI अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता कर सकती है।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Chennai Super Kings (CSK)
Chennai Super Kings के सभी फैंस चाहेंगे की इस मैच में Ravindra Jadeja के स्पिन का जादू देखने को मिले। यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है जहां पर स्पिनर्स काफी कारगर साबित होते है। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म खिलाड़ी पर सभी की नजरें रहेंगी की यह अपने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करे और टीम को जीत दिलाए।
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो उनके कप्तान Rohit Sharma पर सभी की नजरें रहेंगी। इनका बल्ला कुछ मैचों में अच्छा चला था। लेकिन उसके बाद फिर से शांत हो गया, पिछले मैच में तो यह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जिसे देखते हुए इस मैच में सभी फैंस को इनसे काफी उम्मीदें होंगी की इनका बल्ला चले और यह एक बड़ी पारी खेले।
CSK vs MI हेड टू हेड आंकड़े
IPL के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इसमें से 16 बार CSK को जीत मिली है, वहीं MI ने कुल 21 बार जीत का स्वाद चखा है। दोनों टीमें कई बार आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन पिछले सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। हालांकि इस सीजन फिलहाल दोनों ही टीमें अच्छा खेल रही है और अपने क्वालिफाई करने की आशाओं को जिंदा रखा है।
इन दोनों के बीच हुए पिछली भिड़ंत की बात करें तो उस मैच में CSK ने बाजी मारी थी। अब यह देखना होगा की इस मैच में कौन किसे मात देकर अंक तालिका में आगे बढ़ता है।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Chennai Super Kings (CSK)- डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मतीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर।
Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा