Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

CSK vs MI: चेन्नई के कप्तान MS Dhoni ने बांधा Matheesha Pathirana के तारीफों के पूल

Published at :May 7, 2023 at 2:37 AM
Modified at :May 7, 2023 at 2:37 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


MS Dhoni की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

IPL 2023 का 49वाँ मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Mumbai Indians (MI) के बीच चेन्नई में खेला गया, जिसमें MS Dhoni की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस सीजन उन्होंने Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम को दूसरी बार हराया है। CSK के तेज गेंदबाज Matheesha Pathirana (3/15) को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान Chennai Super Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Chennai Super Kings ने 14 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।

गौरतलब हो कि, Mumbai Indians को इस सीजन 10 मैचों में 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बावजूद वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर बने हुए हैं। इस मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद MI के कप्तान Rohit Sharma ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

MI के कप्तान Rohit Sharma ने क्या कहा?

Rohit Sharma ने इस मैच में उनकी टीम से हुई गलतियों पर कहा: "मुझे लगता है हर जगह गलती हुई, हमने पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं की, गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए। हमारे पास बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा दिन नहीं था।"

इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने को लेकर उन्होंने कहा: "हमने वही किया जो हमें सहज लगा। दुर्भाग्य से तिलक वर्मा को खोने के बाद स्पिन के खिलाफ बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन हमने सिर्फ 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।"

पीयूष चावला पर बात करते हुए रोहित ने कहा: "वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। अन्य गेंदबाजों को उसके चारों ओर रैली करने की जरूरत है, यही टीम की जरूरत है, सभी को आगे आना होगा और योगदान देना होगा। इस सीजन में ऐसा कोई घरेलू फायदा नहीं है, हर कोई घर में जीत और हार रहा है, हमें खेल के तीनों विभागों को चुश्त करने की जरूरत है, हम अगले दो मैचों में घर पर खेलेंगे, हम देखेंगे कि यह कैसा होता है।"

Chennai Super Kings ने इस सीजन 11 मैचों में छठी बार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ वह 13 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने के दरवाजे खोल लिए हैं। MI के खिलाफ इस मुकाबले में बड़ी और जीत हासिल करने के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने बड़ी बात कही।

CSK के कप्तान MS Dhoni ने क्या कहा?

MS Dhoni ने कहा: "यदि आप अंक तालिका देखते हैं तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण गेम था। पिछले कुछ मैचों के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं और इसलिए जीत हासिल करना अच्छा है। मैं टॉस के फैसले को लेकर संदिग्ध था, मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन थिंक टैंक ने बारिश के बारे में सोचा, मैं थोड़ा अधिक सोच रहा था और इसलिए हम बहुमत के साथ गए। अगर किसी तरह का कंफ्यूजन होता है तो हम बैठकर बात करते हैं। मुझे लगा कि विकेट धीमा हो जाएगा और उसके पीछे यही कारण था, और अगर बारिश आती भी है तो अधिकतर खेल हो चुका होता।"

Dhoni ने Matheesha Pathirana की तारीफ करते हुए कहा: "जिन लोगों के पास बहुत साफ-सुथरे एक्शन वाले बल्लेबाज नहीं होते हैं, उन्हें उसे (पथिराना को) चुनना मुश्किल होता है। यह गति या विविधता नहीं है, बल्कि निरंतरता है। मैं चाहूंगा कि वह रेड बॉल से क्रिकेट न खेले और सभी आईसीसी टूर्नामेंट खेले, वह श्रीलंका के लिए एक बड़ी संपत्ति होगा। पिछले सीजन में वह थोड़ा दुबला था और इस सीजन में उसकी मसल्स बढ़ी हैं।"

CSK की ओर से तेज गेंदबाज Matheesha Pathirana ने इस मैच में 4 ओवरों में 3.8 की शानदार इकोनॉमी से मात्र 15 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किया। उन्होंने इस मैच में नेहाल वढेरा, ट्रिस्टन स्टब्स और अर्शद खान का विकेट चटकाया। उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद पथिराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्लेयर ऑफ द मैच Matheesha Pathirana ने क्या कहा?

Matheesha Pathirana ने कहा: "सीएसके के साथ मेरा सफर पिछले साल से शुरू हुआ था, मैं रिप्लेसमेंट के तौर पर आया था और सिर्फ दो मैच खेले थे, लेकिन इस सीजन में मैं ज्यादा खेल रहा हूं और मैं खुश हूं। वे (टीम प्रबंधन) मुझे काफी आत्मविश्वास देते हैं। यह टी20 क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है और मैं प्रदर्शन से खुश हूं। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो (एक विकेट लेने के बाद उनके स्टाइल में जश्न का जिक्र करते हुए) का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement