DC vs PBKS: Punjab Kings को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए Delhi Capitals को उनके घर में ही देनी होगी मात

इस मैच में गब्बर हो सकते हैं गेंदबाजों पर हावी।
IPL 2023 के 59वें मैच में Delhi Capitals और Punjab Kings (DC vs PBKS) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह शनिवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच है, जो दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली और पंजाब दोनों ही टीमों ने अभी तक 11-11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें DC को 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं PBKS की बात करें तो उन्हें 5 मैचों में जीत और 6 मैच में हार मिली है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में निचले पायदान पर है। वहीं पंजाब 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीमें पहली बार एक- दूसरे के सामने उतरेंगे। यह सीजन इन दोनों ही टीमों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। दिल्ली के लिए क्वालिफाई करने के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। लेकिन पंजाब के पास अभी भी इन बचें हुए कुछ मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है। जिसे देखते हुए लग रहा है कि पंजाब इस मैच में जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भी इनका खेल बिगाडने की पूरी कोशिश करेगी। इसके अलावा DC के होम ग्राउंड में उन्हें हरा पाना PBKS के लिए उतना आसान भी नहीं होने वाला है। इसलिए यह तो तय है कि इन दोनों के बीच की भिड़ंत काफी जोरदार होगी, लेकिन इस मैच में दिल्ली का पलड़ा थोडा भारी नजर आ रहा है।
किन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें?
Delhi Capitals (DC)
इस सीजन 11 मैचों में 330 रन बनाने के बावजूद David Warner का 119.56 का स्ट्राइक रेट है जो कि Delhi के लिए चिंता का विषय है। इस सीजन दिल्ली की हालत बहुत खराब है और वो अंक तालिका में निचले पायदान है। जिसे देखते हुए इस सीजन इनका प्लेऑफ में जगह बनाना अब लगभग न के बराबर है। लेकिन आखिरी बचे मैचों को दिल्ली हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। जिसमें सभी फैंस की नजरें इन पर रहेगी सभी चाहेंगे की वॉर्नर इन बचें हुए मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी करें।
Punjab Kings (PBKS)
इस मैच में पंजाब टीम के प्रमुख गेंदबाज Arshdeep Singh पर सबकी निगाहें होंगी। पिछले कुछ मैचों में से इनकी तरफ से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इनकी तरफ से दिशाहिन गेंदबाजी देखने को मिल रही है, जिस वजह से इन्हें काफी मार भी पड़ रही है। इनके जैसे बढ़िया गेंदबाज से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं की जाती। जिसके चलते इस मैच में सभी की नजरें इन पर रहेगी की यह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करें और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करें।
DC vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े –
IPL में अभी तक Delhi Capitals और Punjab Kings के बीच 28 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दिल्ली की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब ने 13 मैचों में बाजी मारी है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उसमें भी दिल्ली, पंजाब पर भारी पड़ी है।
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Delhi Capitals (DC) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), राइली रुसो, रिपल पटेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
Punjab Kings (PBKS)- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल