Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

DC vs RCB Head To Head: Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :May 6, 2023 at 3:54 AM
Modified at :May 6, 2023 at 3:55 AM
DC vs RCB Head To Head: Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

फाफ की बैंगलोर का दिल्ली पर रहा है अबतक पलड़ा भारी।

IPL 2023 का 50वाँ मुकाबला Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच (DC vs RCB) 04 मई को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन इससे पहले दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुकी हैं, जिसमें RCB ने 23 रनों से जीत हासिल की थी।

Delhi Capitals ने IPL 2023 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें यानी अंतिम स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें इस सीजन सिर्फ KKR (दिल्ली में), SRH (हैदराबाद में) और GT (अहमदाबाद में) के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि LSG, GT (दिल्ली में), RR, MI, RCB और SRH (दिल्ली में) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा, Royal Challengers Bangalore ने इस सीजन अब तक 9 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें अब तक MI, DC, PBKS, RR और LSG (लखनऊ) के खिलाफ जीत मिली है, जबकि KKR (कोलकाता और बेंगलुरु में), LSG (बेंगलुरु में) और CSK के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

IPL 2022 में Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore का प्रदर्शन:

IPL 2022 में ऋषभ पंत में Delhi Capitals को लीग स्टेज में 14 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर थे।। इसके अलावा, RCB ने पिछले सीजन 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहने के चलते प्लेऑफ में पहुँचे थे। प्लेऑफ में उन्हें एलिमिनेटर मुकाबले में LSG के खिलाफ जीत और क्वालीफायर 2 मुक़ाबले में RR के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

पिछले 10 मैचों में DC और RCB का प्रदर्शन:

Delhi Capitals को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 3 बार और Royal Challengers Bangalore को भी 5 बार जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में DC और RCB की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में Delhi Capitals का औसत स्कोर 151, सर्वाधिक स्कोर 188 और न्यूनतम स्कोर 128 रहा है। इसके अलावा, Royal Challengers Bangalore का औसत स्कोर 172, सर्वाधिक स्कोर 218 और न्यूनतम स्कोर 123 रहा है।

पिछले 10 मुकाबलों में DC vs RCB हेड टू हेड:

Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच खेले गए आखिरी 10 मुकाबलों पर नजर डालें तो RCB को 6 और DC को 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

IPL में DC vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 30

Delhi Capitals (DC) जीता- 10

Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 19

नो रिजल्ट- 01

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement