DC vs RCB: Delhi Capitals का होगा कड़ा टेस्ट, Royal Challengers Bangalore के सामने देना होगा इन्हें अपना बेस्ट

Virat और Faf को रोकने के लिए वॉर्नर को बनाना होगा मजबूत गेम प्लान।
IPL 2023 के 50वें मैच में Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore (DC vs RCB) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमों ने अभी तक 9-9 मुकाबले खेले हैं। जिसमें DC 3 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं RCB की बात करें तो उन्हें 5 मैचों में जीत और 4 मैच में हार मिली है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में निचले पायदान पर है। वहीं RCB 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीमें एक बार पहले भी आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें बैंगलोर की टीम ने दिल्ली को चिन्नास्वामी के मैदान पर 23 रनों से मात दी थी। वहीं इस बार यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। लेकिन एक तरफ जहां RCB इस समय बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं DC का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा। हर मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी की समस्या साफ-साफ नजर आ रही है।
हालांकि पिछले मैच में DC ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और टेबल टॉपर्स GT को मात दी। जिसके चलते इस मैच में उनका आत्मविश्वास चरम पर होगा और वो RCB को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी। लेकिन पिछले कुछ मैचों के आंकड़ो को देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में बैंगलोर एक बार फिर दिल्ली पर भारी पड़ सकता है।
किन खिलाड़ीयों पर रहेगी निगाहें?
Delhi Capitals (DC)
इस सीजन 9 मैचों में 308 रन बनाने के बावजूद David Warner का 118.46 का स्ट्राइक रेट है जो कि Delhi के लिए चिंता का विषय है। इस सीजन दिल्ली के लिए इनके अलावा और किसी ने बल्ले से कुछ खास नहीं किया है। हालांकि पिछले मैच में Aman Khan ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन बतौर कप्तान इनसे सबको इस मैच में थोड़ी ज्यादा उम्मीदें होंगी की यह एक बढ़िया पारी खेले और टीम को जीत तक ले जाए।
Royal Challengers Bangalore (RCB)
RCB की बात करें तो उनके इस सीजन के सबसे बढ़िया गेंदबाज Mohammad Siraj पर सभी की नजरें होंगी। उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, इस मैच में उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी की वो शुरुआत में विकेट चटकाए और टीम को अच्छा स्टार्ट दें।
DC vs RCB हेड टू हेड आंकड़े –
IPL में अभी तक DC और RCB 28 बार आपस में भिड़ चुकी है। जिसमें Bangalore ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं Delhi केवल 10 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। अभी तक इस भिड़ंत में Bangalore का दबदबा दिखा है। इस सीजन इन दोनों के बीच हुई पहली भिड़ंत में भी RCB के हाथों जीत लगी थी।
इस बार देखना यह होगा कि RCB अपना दबदबा कायम रखती है या DC अपना पुराना हिसाब चुकता करती है।
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Delhi Capitals (DC) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, रिपल पटेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
Royal Challengers Bangalore (RCB)- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK