LSG vs MI Head To Head: Lucknow Super Giants और Mumbai Indians में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

इन दोनों की भिड़ंत में अभी तक लखनऊ का पलड़ा रहा है भारी।
IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला Lucknow Super Giants और Mumbai Indians (LSG vs MI) के बीच 24 मई को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रहीं हैं।
दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम होने वाला है, क्योंकि यह जीत उन्हें क्वालीफायर 2 में पहुँचाएगी और वहाँ उनका मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करके अगले स्टेज तक पहुंचना चाहेंगी और वहां से क्वालीफायर 2 और फाइनल में जीत हासिल करके खिताब अपने नाम करना चाहेंगी।
IPL 2023 में Lucknow Super Giants और Mumbai Indians का प्रदर्शन:
Lucknow Super Giants ने IPL 2023 के लीग स्टेज में 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा था। इसी के चलते वह 17 अंकों और +0.284 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा, Mumbai Indians ने 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की और 16 अंकों और -0.044 के नेट रन रेट के साथ के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहे। इसीलिए अब ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलने जा रहीं हैं, जिसमें हारने वाली टीम का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा।
पिछले 10 मैचों में LSG और MI का प्रदर्शन:
Lucknow Super Giants को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 5 बार जीत हासिल हुई है, जबकि Mumbai Indians को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 7 बार जीत मिली है।
पिछले 10 मुकाबलों में LSG और MI की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Lucknow Super Giants का औसत स्कोर 172, सर्वाधिक स्कोर 257 और न्यूनतम स्कोर 108 रहा है। इसके अलावा, Mumbai Indians का औसत स्कोर 190, सर्वाधिक स्कोर 218 और न्यूनतम स्कोर 139 रहा है।
IPL में LSG vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 03
Lucknow Super Giants (LSG) जीता- 03
Mumbai Indians (MI) जीता- 00
नो रिजल्ट- 00
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी