Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs CSK: Qualifier 1 में फाइनल के टिकट के लिए आमने-सामने होंगी GT vs CSK, इस भिड़ंत में किसे नसीब होगी जीत और कौन रह जाएगा पीछे

Published at :May 23, 2023 at 12:33 AM
Modified at :May 23, 2023 at 12:34 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


हार्दिक के धुरंधरों के सामने धोनी के किंग्स अभी तक हुए हैं फ्लॉप।

IPL 2023 का पहला क्वालीफायर (Qualifier 1) मुकाबला Gujarat Titans और Chennai Super Kings (GT vs CSK) के बीच में होगा। यह मैच 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज की बात करे तो एक तरफ जहां Hardik Pandya की अगुवाई वाली गुजरात की टीम 14 में से 10 मुकाबले जीतकर 20 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका के टॉप पर मौजूद हैं।

वहीं Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत मिली है और उनका एक मैच LSG के साथ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। जिस वजह से CSK 17 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन के पहले क्वालीफायर में दोनों ही मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी, यह दोनों ही टीमें इस सीजन के पहले मैच में भी भिड़ चुकी है, जहां मौजूदा चैंपियन Gujarat Titans ने इस लीग की चार बार की विजेता Chennai Super Kings को 5 विकेट से हराया था। इस समय दोनों ही टीमें बहुत अच्छे लय में मौजूद है और दोनों ही टीमें अपने लीग का आखिरी मुकाबला जीत कर इस मैच में खेलने उतरेंगी।

हालांकि यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा, जिस वजह से इस मैच में CSK कड़ी टक्कर दे सकती हैं। लेकिन GT को कम आंकना गलत होगा, क्योंकि इस पूरे सीजन हर एक मैदान पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसलिए उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना बहुत अच्छे से आता है। इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैचों को देखे तो उसमें भी गुजरात, चेन्नई पर हावी रहा है। जिस वजह से इस मैच में CSK के खिलाफ GT का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Gujarat Titans (GT)

Gujarat Titans के ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill ने लीग स्टेज में खेले 14 मुकाबले में अपनी टीम के लिए 56.66 की औसत से कुल 680 रन बनाए हैं। Gill ने इस सीजन में अब तक 4 अर्धशतक और 2 शतक भी ठोके हैं। वहीं लीग स्टेज के आखिरी मैच में इन्होंने Royal Challengers Bangalore के खिलाफ भी एक शतक जड़ा और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे बंद कर दिए। जिस वजह से इस मैच में भी सभी फैंस को Gill के बल्ले से एक और अच्छी पारी देखने का इंतजार रहेगा, साथ ही सभी फैंस चाहेंगे की इन्होंने जैसा हाल बैंगलोर का किया था ठीक उसी तरह चेन्नई का भी अंजाम हो।

Chennai Super Kings (CSK)

इस सीजन Chennai Super Kings के लिए सबसे ज्यादा रन उनके ओपनिंग बल्लेबाज Devon Conway ने बनाए हैं। Conway के बैट से अभी तक 6 अर्धशतक निकले हैं जिसके दम पर इन्होंने 53.18 की औसत से 585 रन बनाए हैं। इनके शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई को न सिर्फ हर मैच में बढ़िया शुरुआत मिलती है, बल्कि बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव भी कम नजर आता है। जिस वजह से इस मैच में सभी फैंस को इनसे काफी उम्मीदें होंगी की इनके बल्ले से इस मैच में भी रनों की बारिश हो और चेन्नई को जीत हासिल करने में आसानी हो।

GT vs CSK हेड टू हेड आंकड़े

IPL में अभी तक Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच में सिर्फ 3 बार ही आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 2 मुकाबले पिछले सीजन खेले गए थे, और एक मैच इस सीजन खेला गया था। इन तीनों ही मैचों में GT ने बाजी मारते हुए CSK के हाथों से जीत छीनी है। जिस वजह से इन दोनों की भिड़ंत में अभी तक गुजरात का चेन्नई पर दबदबा साफ नजर आया है।

अब यह देखना होगा की इस मैच में CSK अपने पिछले हार का हिसाब ले पाती है या फिर GT एक बार फिर बाजी मारते हुए इस सीजन के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाती है।

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Gujarat Titans (GT)- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

Chennai Super Kings (CSK)- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर।

Latest News
Advertisement