GT vs MI Qualifier 2: GT और MI की जंग में जीत हासिल करने वाली टीम खेलेगी CSK के खिलाफ फाइनल
इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले दो मैचों में 1-1 की रही है बराबरी।
IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर (Qualifier 2) मुकाबला Gujarat Titans और Mumbai Indians (GT vs MI) के बीच में होगा। यह मैच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज की बात करे तो एक तरफ जहां Hardik Pandya की अगुवाई वाली गुजरात की टीम 14 में से 10 मुकाबले जीतकर 20 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका के टॉप पर रहते हुए इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी। जिस वजह से उन्हें पहले क्वालीफायर में एक मौका पहले भी मिल चुका है, लेकिन वहां CSK के हाथों मिली हार के चलते इन्हें फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला।
वहीं Rohit Sharma की अगुवाई वाली मुंबई की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत मिली थी और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुए थे। जिसके बाद उनका मुकाबला एलिमिनेटर में Lucknow Super Giants के खिलाफ हुआ था। जहां उन्होंने जीत हासिल कर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच पहले भी दो बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें पहले मैच में गुजरात को जीत मिली थी। तो वहीं दूसरे मैच में मुंबई ने बाजी मारी थी। हालांकि इस मैच में एक तरफ जहां गुजरात, चेन्नई के हाथों क्वालीफायर 1 में हार कर खेलने उतरेंगी। वहीं मुंबई एलिमिनेटर में लखनऊ को इस सीजन से एलिमिनेट करके इस मैच में खेलने उतरेंगी। गुजरात और मुंबई दोनों ही टीमें इस समय बहुत अच्छे लय में मौजूद है और वो इस मैच को हर हाल में जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी।
लेकिन इन दोनों टीमों के पिछले मैच के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस मैच में MI, GT के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हो सकती है। क्योंकि मुंबई का अब तक का ये रिकॉर्ड रहा है कि वो जब भी यहां तक पहुंची है, तब-तब उन्होंने बहुत अच्छा खेलकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। जिस वजह से इस मैच का फैसला मुंबई की तरफ जाने के ज्यादा चांसेस हैं।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Gujarat Titans (GT)
Gujarat Titans के ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill ने अभी तक खेले 15 मुकाबले में अपनी टीम के लिए 56.66 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं। Gill ने इस सीजन में अब तक 4 अर्धशतक और 2 शतक भी ठोके हैं। वहीं लीग स्टेज के आखिरी मैच में इन्होंने Royal Challengers Bangalore के खिलाफ भी एक शतक जड़ा और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे बंद कर दिए थे। जिस वजह से इस जरुरी मुकाबले में भी सभी फैंस को Gill के बल्ले से एक और अच्छी पारी देखने का इंतजार रहेगा, साथ ही सभी फैंस चाहेंगे की इन्होंने जैसा हाल बैंगलोर का किया था ठीक उसी तरह मुंबई का भी अंजाम हो।
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो सभी फैंस को इस टीम के पावर हीटर SuryaKumar Yadav से काफी उम्मीदें होंगी। MI को यहां तक पहुंचाने में Surya का बहुत बड़ा योगदान है, जिस वजह से अगर मुंबई को अपने फाइनल के सपनों को जिंदा रखना है तो इनका इस मैच में भी अच्छा खेलना बहुत जरुरी बन जाता है। इसलिए इस मैच में सभी फैंस की नजरें Surya की तरफ रहेंगी।
GT vs MI हेड टू हेड आंकड़े
IPL में Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच अभी तक सिर्फ तीन बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से एक मैच पिछले सीजन खेला गया था, उस मैच में मुंबई की टीम ने 5 रन से जीत हासिल की थी। वहीं बाकी के दोनों मैच इस सीजन खेले गए थे, जिनमें एक मैच में गुजरात, तो वहीं दूसरे मैच में मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई। जिस वजह से इस समय MI, GT के खिलाफ 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Gujarat Titans (GT)- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन