Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs SRH: Gujarat Titans के प्लेऑफ के रास्ते में Sunrisers Hyderabad लगाएगी अड़चन या GT के आगे लगेगा क्वालिफिकेशन का टीका

Published at :May 15, 2023 at 1:24 AM
Modified at :May 15, 2023 at 1:25 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


टेबल टॉपर्स को परास्त करने के इरादे से उतरेगी ऑरेंज आर्मी।

IPL 2023 का 62वां मुकाबला Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad (GT vs SRH) के बीच में होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन GT ने अभी तक 12 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं SRH ने अभी तक 11 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और 7 में हार मिली है। 

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, गुजरात 16 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है, वहीं हैदराबाद 8 प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है।

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन यह दोनें टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने खेलने उतरेंगी। एक तरफ जहां गुजरात का यह सीजन पिछले सीजन की तरह ही अच्छा जा रहा है। वहीं हैदराबाद का यह सीजन बहुत खराब रहा है और वो लगभग इस सीजन से बाहर होने के कगार पर है।

हालांकि गुजरात की नजरें इस मैच को जीतने की तरफ होंगी ताकि वो प्लेऑफ के ओर करीब पहुंच जाए। लेकिन हैदराबाद को भी कम नहीं आंकना चाहिए। वो गुजरात के खेल को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे।

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Gujarat Titans (GT)

गुजरात की बात करें तो सबकी नजरें उनके कप्तान Hardik Pandya पर रहेंगी। इनका यह सीजन बल्ले से उतना कुछ खास नहीं रहा है। इस समय इनके बल्ले से रन बनना बहुत जरूरी भी है। जिसे देखते हुए सभी फैंस चाहेंगे की यह फिर से अपनी पुरानी लय में वापिस आए और एक आक्रामक पारी खेले।

Sunrisers Hyderabad (SRH)

हैदराबाद की बात करें तो उनके कप्तान Aiden Markram पर सभी की निगाहें होंगी। अभी तक यह अपने बल्ले से ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते टीम की स्थिति इस समय इतनी खराब है। लेकिन इन बचें हुए कुछ मैचों में सभी फैंस चाहेंगे की टीम अच्छा करें। जो कि इनके बढ़िया प्रदर्शन के बिना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए इनसे सभी को काफी उम्मीदें होंगी।

GT vs SRH हेड टू हेड आंकड़े

IPL में Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच अभी तक सिर्फ 2 बार आमना-सामना हुआ है। यह दोनों ही मैच पिछले सीजन खेले गए थे। जिसमें से 1 मैच में गुजरात को तो, वहीं 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है। हालांकि यह आंकड़े बताते हैं कि अभी तक इन दोनों टीमों के बीच में बराबरी है। अब यह देखना है कि इस मैच को जीतकर कौन किसे पछाड़ता है।

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Gujarat Titans (GT)- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा.

Sunrisers Hyderabad (SRH)- अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

Latest News
Advertisement