KKR vs LSG: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Lucknow Super Giants को जीत की दरकार, इस वक्त हार LSG को प्लेऑफ से कर सकता है बाहर
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में Krunal की टीम ने मारी है बाजी।
IPL 2023 का 68वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants (KKR vs LSG) के बीच में होगा। यह शनिवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच है, जो कोलकाता के ईडन गार्डन पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन KKR और LSG दोनों ही टीमों ने अभी तक 13-13 मैच खेले हैं और यह मैच इन दोनों ही टीमों का इस सीजन का आखिरी मैच है।
इन 13 मैचों में कोलकाता को अभी तक 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं LSG की बात करें तो उन्हें 7 मैचों में जीत और 5 में हार हाथ लगी है। अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, कोलकाता 12 अंको के साथ सातवें स्थान पर है, वहीं लखनऊ 15 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीमें पहली बार एक-दूसरे के सामने खेलती हुई नजर आएंगी। लखनऊ अगर यह मैच जीत जाती है वो प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी, वहीं कोलकाता को इस सीजन क्वालीफाई करना संभव नजर नहीं आ रहा। लेकिन KKR अपने साथ-साथ LSG का गेम भी बिगाड़ सकती है, अगर कोलकाता यह मैच जीत गई तो लखनऊ का यह सफर खत्म होने की पूरी-पूरी संभावना बन जाएगी।
इसके अलावा यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड में खेला जाएगा, ऐसे में LSG के लिए जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होने वाले। हालांकि इस समय दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही है, लेकिन पिछले मैच के आंकड़ों के लिहाज से इस मैच में KKR का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Kolkata Knight Riders (KKR)
कोलकाता की बात करें तो Venkatesh Iyer पर सभी की नजरें रहेंगी। इस सीजन यह कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। लेकिन पिछले कुछ मैचों से इनका बल्ला शांत है, जिससे टीम के स्कोर पर पहले के मुकाबले फर्क देखने को मिला है। इसलिए इस आखिरी मैच में इनसे सभी को काफी उम्मीदें होंगी की यह एक शानदार पारी खेले ताकि टीम जीत के साथ अपने सफर का अंत करें।
Lucknow Super Giants (LSG)
Lucknow की बात करें तो इस मैच में उनके ओपनिंग बल्लेबाज Quinton De Kock पर सभी की नजरें रहेंगी। पिछले मैच में यह कुछ खास नहीं कर पाए थे। जिस वजह से इस जरूरी मैच में सभी चाहेंगे की यह टीम को एक अच्छी शुरुआत दें ताकि टीम पावरप्ले में एक अच्छा स्कोर बना पाए और इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएं।
KKR और LSG हेड टू हेड आंकड़े
IPL में कोलकाता और लखनऊ के बीच अब तक केवल 2 मुकाबले हुए हैं। यह दोनों ही मैच पिछले सीजन खेले गए थे। जिसमें LSG को दोनों ही बार जीत हासिल हुई है और KKR ने हार का स्वाद चखा है। यह आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता के खिलाफ लखनऊ का पलड़ा अभी तक भारी रहा है। हालांकि अब देखना यह है कि लखनऊ अपना दबदबा बनाए रखता है या फिर कोलकाता अपने जीत का खाता खोलता है।
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Kolkata Knight Riders (KKR)- जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा।
Lucknow Super Giants (LSG)- काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), यश ठाकुर, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार