KKR vs RR Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इस टीम के साथ बने ड्रीम 11 में विजेता।
IPL 2023 का 56वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals (KKR vs RR) के बीच में होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन KKR ने अभी तक 11 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं RR की बात करें तो उन्होंने भी अभी तक 11 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 6 में हार हाथ लगी है।
KKR vs RR फैंटसी टिप्स
Yashasvi Jaiswal और Jos Buttler जैसे बढ़िया इन फॉर्म बल्लेबाजों को भी आपको अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। इस सीजन यह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते यह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते है।
Rinku Singh भी इस सीजन बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे है। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी यह अंत तक खड़े रहे और मैच को फिनिश किया। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म खिलाड़ी को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इनके मैच विनिंग पारी के चलते आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
Yashasvi Jaiswal- Yashasvi ने भी पिछले कुछ मैचों में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम को बढ़िया स्टार्ट दिया है। इनका मौजूदा फॉर्म बहुत अच्छा है, जिसकी एक झलक हमें पिछले कुछ मैचों में देखने को भी मिली है। SRH के खिलाफ पिछले मैच में भी इन्होंने 18 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दी। जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में भी यह गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सकते हैं। इसलिए यह अगर आपकी टीम में हुए तो आपको अच्छा फायदा होगा।
Jos Buttler- Jos पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थें। लेकिन SRH के खिलाफ यह फिर एक बार अपनी पुरानी लय में नजर आए, और 95 रनों की शानदार पारी खेली। इनके पिछले मैच के आंकड़े को देख कर लग रहा है कि इस मैच में भी यह आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी पारी खेल सकते है। इसलिए यह अगर आपकी टीम में हुए तो इनकी तूफानी पारी के चलते आपको फायदा हो सकता है।
Nitish Rana- Nitish हर मैच में छोटी ही सही पर अच्छी पारी खेल रहें हैं, पिछले मैच में भी इन्होंने जल्दी विकेट गिरने के बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली। जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं। इनके टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
Sanju Samson- Sanju इस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आपकी टीम के लिए सही विकल्प हो सकते हैं। ऐसा इनके पिछले मैच के आंकड़े बताते हैं, SRH के खिलाफ इन्होंने 66 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और टीम को एक बड़े टोटल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। इनका यह फॉर्म इस मैच में भी जारी रह सकता है जिस वजह से आप इन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकते हो।
Dhruv Jurel- Dhruv Jurel भले ही एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी हो। लेकिन इस सीजन इन्होंने अपने बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया है कि इनके अंदर कितना टैलेंट भरा है। इनके जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज कोलकाता कि पिच पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में इनके टीम में होने से आप अच्छे मैच प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
Rinku Singh- Rinku भी इस सीजन मैच जिताऊ पारी खेल रहे है। इनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मैच को कभी भी पलट सकते हैं और ऐसा इन्होंने हाल ही में करके भी दिखाया है। पिछले मैच में भी यह अंत तक मैदान पर खड़े रहे और 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेल कर मैच को एक बार फिर से फिनिश किया। जिसे देखते हुए इनके जैसे मैच विनर के टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है।
Andre Russell- पिछले दो मैचों में Russell ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, इनके बल्लेबाजी के रवैये को देख कर लग रहा है कि यह अपनी पुरानी लय में वापिस आ रहे हैं। जिस वजह से इस मैच में आप इन्हें अपनी टीम में ले सकते है। यह बल्ले और गेंद दोनों से आपको प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
Ravichandran Ashwin- Ashwin इस सीजन किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। हर मैच में इनकी गेंदबाजी से टीम को काफी फायदा भी हो रहा है। यह मैच जो कोलकाता में खेला जाना वाला है, वहां भी इनके तरफ से अच्छा प्रदर्शन होने की पूरी संभावना है। इस वजह से यह अगर टीम में रहे तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिलेंगे।
Varun Chakravarthy- Varun इस सीजन किफायती गेंदबाजी कर रहे है, साथ ही विकेट भी निकाल रहे है। पिछले मैच में भी इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। वहीं कोलकाता की पिच पर इनके आंकड़े भी बढ़िया है। जिस वजह से यह इस मैच में आपकी टीम के लिए एक अच्छा स्पिन विकल्प है।
Harshit Rana- Harshit एक युवा गेंदबाज हैं उसके बावजूद इन्होंने पिछले दो मैचों में SRH और PBKS के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटका। कोलकाता की पिच पर यह राजस्थान के खिलाफ शुरुआत में आकर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हैं।
Yuzvendra Chahal- इस समय Chahal भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। SRH के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान को भले ही जीत नसीब न हुई हो, लेकिन उस मैच में Chahal ने शानदार बॉलिंग प्रदर्शन किया। इन्होंने 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट झटके और उस मैच में सबसे बढ़िया बॉलिंग स्पैल अपने नाम किया। इनके इस प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में इन्हें टीम में शामिल करके आप फायदे में रह सकते हो।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
इस टीम के कप्तान की बात करें तो Jos Buttler कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे। पिछले मैच के फॉर्म को यह इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। जिस वजह से ऐसा लग रहा है कि इस मैच में भी इनके बल्ले से एक आतिशी पारी देखने को मिल सकती है। इसलिए अगर यह आपकी टीम के कप्तान हुए तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
उपकप्तान
वहीं Yashasvi Jaiswal को टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि इस सीजन यह एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा इस समय राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इनके ही नाम है। इनका मौजूदा फॉर्म देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में भी इनके खेलने का अंदाज नहीं बदलेगा। जिसे देखते हुए आप इन्हें अपनी टीम का उपकप्तान चुन कर फायदे में रह सकते है।
मैच की Dream 11
कप्तान- Jos Buttler
उपकप्तान- Yashasvi Jaiswal
बल्लेबाज: Yashasvi Jaiswal, Nitish Rana, Dhruv Jurel, Rinku Singh
विकेटकीपर: Jos Buttler, Sanju Samson
ऑलराउंडर: Ravichandran Ashwin, Andre Russell
गेंदबाज: Varun Chakravarthy, Yuzvendra Chahal, Harshit Rana
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन