Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

LSG vs MI: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :May 23, 2023 at 11:07 PM
Modified at :May 23, 2023 at 11:08 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस टीम के साथ बने ड्रीम 11 में विजेता। 

IPL 2023 का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला Lucknow Super Giants और Mumbai Indians (LSG vs MI) के बीच में होगा। यह मैच 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज की बात करे तो एक तरफ जहां पहले KL Rahul और उनके चोटिल होने के बाद में Krunal Pandya की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, वहीं इनका एक मैच CSK के खिलाफ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। जिस वजह से यह 17 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। 

वहीं Rohit Sharma की अगुवाई वाली मुंबई की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत मिली है और वो 16 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

KKR vs LSG फैंटसी टिप्स

Lucknow Super Giants के लिए इस सीजन बल्ले के साथ कमाल करने वाले Marcus Stoinis और Nicholas Pooran जैसे इन फॉर्म बल्लेबाजों को आप इस मैच में अपनी टीम में जगह दे सकते हो। पिछले कुछ मैचों से ही इनके बल्ले से ताबड़तोड़ तरीके से रन बरस रहे हैं। जिसे देखते हुए लग रहा है कि इतने बड़े मुकाबले में भी यह अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके देंगे। इसलिए यह अगर आपकी टीम में रहे तो इनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आपको फायदा हो सकता है।

MI की बात की जाएं तो Ishan Kishan और SuryaKumar Yadav ने इस सीजन बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ मैचों में इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। वहीं दूसरी तरफ पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले Cameron Green भी इस समय बढ़िया लय में नजर आ रहे हैं। जिस वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये तीनों ही इन फॉर्म खिलाड़ी इस मैच में भी अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके दे सकते हैं। इसलिए इन्हें टीम में शामिल करना आपके लिए फायदे की चीज साबित हो सकता है।

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Ishan Kishan- Ishan भी पिछले कुछ मैचों में फॉर्म में नजर आए हैं, LSG के खिलाफ इस सीजन हुए पिछले मैच में इन्होंने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों की अच्छी पारी खेली और टीम को अच्छा स्टार्ट दिया था। इस मैच में ये एक बार फिर लखनऊ के खिलाफ अपना आक्रामक रवैया अपना सकते हैं। जिस वजह से इन्हें आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Rohit Sharma- Rohit भले ही इस सीजन ज्यादा कुछ खास न कर पाएं हो, लेकिन मुंबई के आखिरी लीग स्टेज मैच में SRH के खिलाफ इन्होंने 56 रनों की अच्छी पारी खेली और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इनके पिछले मैच के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये इस बड़े मुकाबले में एक और अच्छी पारी खेल सकते हैं। जिस वजह से इन्हें टीम में शामिल करना सही रहेगा।

Cameron Green- पिछले मैच में शतक लगाकर MI को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले Green इस मैच में भी अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर इन्हें गेंदबाजी का मौका मिलता है तो ये गेंद के साथ भी विकेट निकाल सकते हैं। जिस वजह से बतौर ऑलराउंडर ये इस मैच के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं।

SuryaKumar Yadav- इन्होंने इस सीजन के बीच में फॉर्म में वापसी की और कई शानदार पारियां खेली, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इनके मौजूदा लय को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बड़े मैच में इनके बल्ले से एक और बड़ी पारी निकल सकती है। इसलिए इस बड़े मुकाबले में यह अगर आपकी टीम में हुए तो आपको फायदा होगा।

Marcus Stoinis- Stoinis बतौर ऑलराउंडर इस मैच के लिए सही विकल्प हो सकते हैं। MI के खिलाफ इस सीजन हुए पिछले मैच में इन्होंने 47 गेंदों में 89 रनों की अच्छी पारी खेली थी। पिछले मैच का किस्सा ये इस मैच में भी दोहरा सकते हैं, क्योंकि इस समय ये अच्छी लय में मौजूद है। जिस वजह से इन्हें टीम में शामिल करना आपके लिए फायदे की चीज साबित हो सकता है। 

Nicholas Pooran- Pooran का यह सीजन बल्ले से काफी अच्छा जा रहा है, इस सीजन यह ज्यादातर मैचों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। KKR के खिलाफ लीग के आखिरी मैच में भी इन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली थी। इनकी इस पारी के चलते LSG एक अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई, और उन्हें जीत हासिल करने में आसानी हुई थी। इसलिए इनके जैसे आक्रामक बल्लेबाज के टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

Krunal Pandya- इन्होंने पिछले मैच में गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, यह मैच जो चेन्नई की पिच पर खेला जाएगा। वहां एक बार फिर से यह अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए समस्याएं खड़ी कर सकते हैं। जिस वजह से इन्हें टीम में रखना चाहिए।

Piyush Chawla- Piyush भी इस सीजन एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और हर मैच में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए विकेट अपने नाम कर रहे हैं। इनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि यह इस मैच में चेन्नई की पिच पर गेंद के साथ अच्छा कर सकते हैं। जिसे देखते हुए इनके जैसे खिलाड़ी के टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है।

Ravi Bishnoi- इन्होंने इस सीजन अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। चेन्नई की पिच पर बल्लेबाज इनके फिरकी के जाल में फंस सकते हैं, और शॉट खेलते हुए अपना विकेट इनके नाम कर सकते हैं। इसलिए इन्हें टीम में जगह देना सही रहेगा।

Mohsin Khan- इन्होंने इतने समय बाद इंजरी से वापसी करने के बावजूद, इस सीजन MI के खिलाफ हुए पिछले मैच में एक मैच विनिंग स्पैल डाला और मुंबई के हाथों से जीत छीन ली। जिस वजह से इस टीम के खिलाफ ये इस मैच में भी अच्छा कर सकते हैं। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म गेंदबाज अगर आपकी टीम में हुए तो आपको फायदा हो सकता है, और आप अच्छे प्वाइंट्स कमा सकते हैं। 

Akash Madhwal- Akash को जब से इस सीजन खेलने का मौका मिला है, उस समय से इस युवा गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। लीग के आखिरी मैच में भी इन्होंने 4 विकेट झटकें। इनके पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए आप इस मैच में इन्हें अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

इस टीम के कप्तान की बात करें तो SuryaKumar Yadav कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे। मुंबई के पिछले कुछ मैचों में Surya ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, जिस वजह से टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाई है। अब एलिमिनेटर मैच में मुंबई को हर हाल में जीत की दरकार होगी, जिसमें ये एक बार फिर अपने बल्ले से अच्छी पारी खेलते हुए टीम को मैच जीता सकते हैं। जिस वजह से इनके कप्तान होने से आपको फायदा हो सकता है।

उपकप्तान

वहीं Marcus Stoinis को टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि पिछले कुछ मैचों में Stoinis ने अपने बल्ले से रनों की बारिश की है। MI के खिलाफ इस सीजन हुए पिछले मैच में भी इन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी, जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस मैच में भी MI के सामने एक बार फिर इनके बल्ले से एक और तूफानी पारी देखने को मिल सकती है। जिस वजह से यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान हुए तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिले सकते हैं।

मैच की Dream11

कप्तान- SuryaKumar Yadav

उपकप्तान- Marcus Stoinis

बल्लेबाज: SuryaKumar Yadav, Rohit Sharma

विकेटकीपर: Ishan Kishan, Nicholas Pooran

ऑलराउंडर: Marcus Stoinis, Krunal Pandya, Cameron Green

गेंदबाज: Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Akash Madhwal, Piyush Chawla

DREAM11
Latest News
Advertisement