LSG vs RCB: Faf Du Plessis ने बताया 126 का टोटल डिफेंड करने के लिए क्या था उनका प्लान

RCB के कप्तान को उनकी 40 गेंदों पर 44 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2023 का 43वाँ मुकाबला Lucknow Super Giants (LSG) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच लखनऊ में खेला गया, जिसमें टीम मेहमान टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की। RCB के कप्तान और सलामी बल्लेबाज Faf Du Plessis को उनकी 40 गेंदों पर 44 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Royal Challengers Bangalore ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG मात्र 108 रनों पर आलआउट हो गई और उन्हें 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब हो कि, Lucknow Super Giants को इस सीजन 9 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस मुकाबले के शुरू होने के बाद फील्डिंग करते समय कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद Krunal Pandya ने कप्तान की भूमिका संभाली थी। लो-स्कोरिंग मुकाबले में हार झेलने के बाद LSG के कार्यवाहक कप्तान Krunal Pandya ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
LSG के कार्यवाहक कप्तान Krunal Pandya ने क्या कहा?
Krunal Pandya ने कहा: "हमने उन्हें रोकने के लिए पहले हाफ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह एक बेहतरीन टीम प्रयास था। हमने इस टूर्नामेंट में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं। 126, खेल की शुरुआत में, हम इसे चेज कर लेते। लेकिन हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर सके।"
नियमित कप्तान केएल राहुल की चोट पर बात करते हुए पांड्या ने कहा: "यह दुखद बात है। मुझे लगता है कि उसने अपने हिप फ्लेक्सर को खींच लिया। मुझे नहीं पता कि यह कितना बुरा है। मेडिकल टीम इसका आकलन करेगी।"
Royal Challengers Bangalore ने इस सीजन 9 मैचों में 5वीं बार जीत हासिल की है। इसी के साथ अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गए हैं। इस मैच में RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने लखनऊ की धीमी पिच पर काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ते हुए 44 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लो-स्कोरिंग मुकाबले में जीत और प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने बड़ी बात कही।
RCB के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच Faf Du Plessis ने क्या कहा?
Faf Du Plessis ने लखनऊ की पिच पर कहा: "(यदि इसकी तुलना बेंगलुरु से करें) तो यह उससे बिल्कुल अलग थी। पहले छह ओवरों में पचास की साझेदारी करना अंत में मैच जिताने वाली साझेदारी थी।"
पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर उन्होंने कहा: "पहले बल्लेबाजी करना जरूरी था। उनके पास चार स्पिनर थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि स्पिन खेलना कठिन काम था। एक कप्तान के लिए यह थोड़ा आसान होता है, चिन्नास्वामी में ऐसा लगता है कि गेंद हर जगह जा रही है। मुझे 135 पसंद होता। मेरे दिमाग में, वह वास्तव में अच्छा स्कोर था और हम उस स्कोर की ओर जा रहे थे। एक बार फिर, अगर आप इस पिच पर आते हैं, तो स्कोर करना वाकई मुश्किल होता है।"
126 का टोटल डिफेंड करने की रणनीति पर बात करते हुए फाफ ने कहा: "मैंने लड़कों से कहा कि अगर हमें जल्दी दो या तीन विकेट मिल जाते हैं तो उनके लिए मुश्किल होगी। मैं कर्ण के लिए बहुत खुश हूं। उन लोगों में से एक जो हर समय कड़ी मेहनत करता है लेकिन पहचान नहीं पाता है। चिन्नास्वामी के लिए खेलना एक लेग स्पिनर के लिए कठिन होता है। आज रात उसने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। शुरू में हमें हेजलवुड के अनुभव की कमी खली थी। उनके जैसा व्यक्ति बहुत शांति और संयम लाता है।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)