Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

MI vs RCB Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :May 8, 2023 at 11:46 PM
Modified at :May 8, 2023 at 11:46 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


इस टीम के साथ बने ड्रीम 11 में विजेता।

IPL 2023 का 54वां मुकाबला Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore (MI vs RCB) के बीच में होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन MI ने अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 5 ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं RCB की बात करें तो उन्होंने अभी अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 5 में हार मिली है।

MI vs RCB फैंटसी टिप्स

मुंबई इंडियंस के पिछले मैच के दो धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और नेहाल वाढेरा को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। इस मैच में भी इनके बल्ले से रन बरसने के पूरे चांसेज हैं, जिस वजह से इनके जैसे विस्फोटक और इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में शामिल करके आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

आरसीबी की अगर बात करें तो उनकी टीम से आप कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली को टीम में जगह दे सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म खिलाड़ी को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इनके मैच विनिंग पारी के चलते आपको अच्छा फायदा हो सकता है।

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Virat Kohli - विराट कोहली इस सीजन काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इनका बल्ला हर एक मुकाबले में बोलता है। पिछले मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे। अगर विराट कोहली को आप अपनी टीम में शामिल करते हैं तो फिर काफी प्वॉइंट्स मिल सकते हैं।

Faf du Plessis - आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी भी इस सीजन काफी रन बना रहे हैं। इस सीजन वो अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डू प्लेसी 10 मैचों में 500 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं और तेजी से भी बल्लेबाजी करते हैं। अगर इनका बल्ला चला तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

Ishan Kishan - इशान किशन एक बेहतरीन धुआंधार बल्लेबाज हैं। वो मुंबई इंडियंस के लिए ओपन करते हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। जिस दिन इशान किशन खेलते हैं, उस दिन अपने दम पर मैच जिता देते हैं। वो काफी कम गेंदों पर तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। इसी वजह से इशान किशन काफी प्वॉइंट आपको दे सकते हैं।

SuryaKumar Yadav - इस सीजन के शुरूआती कुछ मैचों में Surya का बल्ला उस हिसाब से नहीं बोला था, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों से वो अपने लय में आ गए हैं। भले ही सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला मैच उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में जिस तरह की मैच विनिंग पारी उन्होंने खेली थी, उसे देखते हुए उनको टीम में शामिल करना काफी सही फैसला रहेगा।

Nehal Wadhera - इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नेहाल वाढेरा ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिर्फ 51 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली थी और दिखाया था कि उनके अंदर काफी दमखम है। पिछले मैच के आंकड़े को देखते हुए लग रहा है कि यह इस मैच में भी एक बढ़िया पारी खेल सकते है। इसलिए इनको टीम में रखना सही फैसला होगा। इसलिए नेहाल वाढेरा को भी लेना चाहिए।

Mahipal Lomror - इस युवा बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में धुआंधार पारी खेली थी। जब दिल्ली की पिच पर RCB के ज्यादातर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे थे, तब Mahipal Lomror ने मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Cameron Green - कैमरन ग्रीन की सबसे खास बात ये है कि वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और MI के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ओपन करते हैं। CSK के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने ऐसा ही किया था। कैमरन ग्रीन विकेट चटकाने में माहिर हैं और ओपन करते हुए लंबी पारियां भी खेल सकते हैं। ऐसे में ये काफी उपयोगी ऑलराउंडर हैं और काफी ज्यादा प्वॉइंट्स आपको दे सकते हैं। इनके जैसे मैच विनर के टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है

Piyush Chawla - सीनियर गेंदबाज पियूष चावला इस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने हर एक मैच में विकेट चटकाए हैं। वो इस सीजन मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। वानखेड़े की पिच पर ये काफी खेल चुके हैं और इसी वजह से वो यहां पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। जिस वजह से यह इस मैच में आपकी टीम के लिए एक अच्छा स्पिन विकल्प हैं।

Josh Hazelwood - जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से कई मैचों तक बाहर रहे लेकिन जबसे उन्होंने वापसी की है, शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हर एक मुकाबले में अपना इम्पैक्ट डाला है। Josh Hazelwood ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी 29 रन देकर एक विकेट लिया था। MI के खिलाफ यह शुरुआत में आकर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हैं।

Karn Sharma - Karn जैसे अनुभवी और बेहतरीन गेंदबाज को टीम में रखना चाहिए। यह अपनी फिरकी के जाल में किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते हैं। मुंबई की पिच पर यह गेंद के साथ बहुत अच्छा कर सकते है। इसलिए इनको टीम में शामिल करना चाहिए।

Mohammed Siraj - इस सीजन मोहम्मद सिराज पूरी तरह से अलग रंग में नजर आए हैं। वो RCB के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। सिराज की खास बात ये है कि वो पावरप्ले में विकेट निकालना जानते हैं और जिस दिन ये चलते हैं तो फिर 3-4 विकेट लेते हैं और इसी वजह से इन्हें टीम में जगह देना चाहिए।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान

इस टीम के कप्तान की बात करें तो Virat Kohli कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे। पिछले मैच के फॉर्म को यह इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। जिस वजह से ऐसा लग रहा है कि इस मैच में भी इनके बल्ले से एक आतिशी पारी देखने को मिल सकती है। इसलिए अगर यह आपकी टीम के कप्तान हुए तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

उपकप्तान

वहीं Cameron Green को टीम का उप कप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि ये गेंद और बल्ले दोनों से प्वॉइंट दिला सकते हैं। भले ही इनके लिए पिछला मैच उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था लेकिन कैमरन ग्रीन काफी उपयोगी ऑलराउंडर हैं और बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

मैच की Dream 11

कप्तान- Virat Kohli

उपकप्तान- Cameron Green

बल्लेबाज: Virat Kohli, Faf du Plessis, SuryaKumar Yadav and Nehal Wadhera

विकेटकीपर: Ishan Kishan

ऑलराउंडर: Cameron Green and Mahipal Lomror

गेंदबाज: Piyush Chawla, Karn Sharma, Mohammed Siraj and Josh Hazlewood

Latest News
Advertisement