Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :May 29, 2023 at 12:20 AM
Modified at :May 29, 2023 at 12:33 AM
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

इस सूची में कैरेबियाई पावर हिटर का रहा है दबदबा।

IPL के 16 सीजन पूरे हो चुके हैं। हर सीजन में फैंस का उत्साह एक समान होता है और वजह है इस लीग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। IPL में भारत के अलावा दूसरे देशों के भी खतरनाक खिलाड़ी खेलते हैं जो बड़े-बड़े छक्के लगाकर मैच में जान ड़ाल देते हैं। इनके इस तरह के पावर हिटिंग शॉट्स के वजह से ही हर एक मैच में रोमांच अपने चरम पर होता है। इस लीग में हर सीजन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई पावर हिटर ऐसे होते हैं जो एक ही सीजन में कई सारे छक्के लगा देते हैं।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किन बल्लेबाजों ने इस लीग के एक ही सीजन में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के।

5. Chris Gayle (IPL 2011)- 44 छक्के

इस सूची में पांचवें स्थान पर Universe Boss Chris Gayle मौजूद है। 2011 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए उनका बहुत अच्छा सीजन गुजरा था। Gayle ने उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने के साथ-साथ पूरे सीजन में सबसे ज्यादा 44 छक्के भी लगाए थे। उस सीजन वो पहली बार RCB के लिए खेल रहे थे और पहले ही सीजन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी बैंगलोर फैंस को अपना दीवाना बना लिया था। ये सीजन पूरी तरह से Gayle का सीजन था, क्योंकि वो पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए थे जिन्होंने एक ही सीजन में 2 शतक भी लगाए हो।

4. Jos Buttler (IPL 2022) 45 छक्के

jos buttler

IPL के 15वें सीजन इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान Jos Buttler ने अपने बल्ले से रनों की बारिश की थी। उस सीजन न सिर्फ सबसे ज्यादा रन, बल्कि सबसे ज्यादा 45 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड Buttler के नाम दर्ज है। उस सीजन उन्होंने अकेले के दम पर Rajasthan Royals के पूरे बल्लेबाजी क्रम को संभाला था। सबसे ज्यादा छक्कों और रन के अलावा उन्होंने उस सीजन चार शतक भी बनाए थे। उस सीजन बल्ले से Buttler ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और ऑरेंज कैप का खिताब भी अपने नाम किया था।

3. Chris Gayle (IPL 2013)- 51 छक्के

इस सूची में एक बार फिर से कैरेबियाई पावर हिटर Chris Gayle का नाम आता है। Gayle  ने 2011 की तरह 2013 सीजन में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बाकी तमाम बल्लेबाजों को पछाड़ा दिया था, उस सीजन उन्होंने कुल 51 छक्के जड़े थे। उस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के अलावा Gayle ने IPL के इतिहास में सबसे अधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया था, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। Pune Warriors के खिलाफ हुए उस मैच में उन्होंने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी, इस शानदार पारी तक पहुंचने में उन्होंने कुल 17 छक्कों की मदद ली थी।

2. Andre Russell (IPL 2019) 52 छक्के

क्रिकेट जगत में ‘Russell Muscle’ के नाम से मशहूर Andre Russell एक और कैरेबियाई बल्लेबाज हैं। जिन्होंने इस लीग में पावर हिटिंग से अपना नाम बनाया है। Russell ने IPL 2019 में कुल 52 छक्के लगाए थे जो उस सीजन किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से लगे सबसे ज्यादा छक्के थे। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर टीम को बहुत सारे मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। Kolkata Knight Riders की तरफ से खेलते हुए इस लीग में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का आतंक फैलाया है आज भी Russell के मैदान पर आते ही सभी गेंदबाज सोच में पड़ जाते हैं कि उनके खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी कारगर साबित होगी।

1. Chris Gayle (IPL 2012)- 59 छक्के

Chris Gayle

इस फॉर्मेट में छक्कों की बात हो और Chris Gayle का नाम टॉप पर न हो ऐसा होना तो असंभव सा है। Universe Boss Chris Gayle ने IPL के हर सीजन अपने पावर हिटिंग से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उन्होंने 2011, 2012 और 2013 में लगातार तीन साल एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। जबकि IPL 2012 में तो उन्होंने पूरे सीजन में 59 छक्के जड़े जो अभी तक एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे ज्यादा हैं।

उनका बल्ले पर अगर गेंद एक बार ठीक से चढ़ गई तो गेंद का बाउंड्री के बाहर जाना तय था। इसलिए गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करते समय बचने की जगह ढ़ूढ़ते थे। इस समय ऐसी संभावना बहुत ही कम है कि कोई बल्लेबाज छक्के लगाने के मामले में Chris Gayle की बराबरी कर पाएगा और वो भी लगातार इतने सीजन तक इस तरह का पावर हिटिंग बरकरार रखना कोई मामुली बात नहीं है।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement