PBKS vs DC Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इस टीम के साथ बने ड्रीम 11 में विजेता।
IPL 2023 के 64वें मैच में Punjab Kings और Delhi Capitals (PBKS vs DC) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों ने अभी तक 12-12 मुकाबले खेले हैं। जिसमें PBKS को 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं DC की बात करें तो उन्हें 4 मैचों में जीत और 8 मैच में हार मिली है।
PBKS vs DC फैंटसी टिप्स
पंजाब के तीन धुआंधार बल्लेबाज Liam Livingstone, Prabhsimran Singh और Jitesh Sharma को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। क्योंकि धर्मशाला जैसे बैटिंग पिच पर इनके जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज तेज गति से रन बना सकते हैं। जिस वजह से यह अगर आपकी टीम में मौजूद हुए तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
इसके साथ-साथ आप Ishant Sharma, Nathan Ellis और Mukesh Kumar को भी इस मैच के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकते हो। यह तीनों ही तेज गेंदबाज धर्मशाला की पिच पर काफी कारगर साबित हो सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं। इसलिए इनके टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है।
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
Shikhar Dhawan- इस मैच में आप Shikhar को अपनी टीम में शामिल कर सकते हो। पंजाब के करो या मरो मुकाबले में यह एक कप्तानी पारी खेल सकते हैं। जिस वजह से इन्हें टीम में रखना सही रहेगा।
David Warner- दिल्ली के लिए इस सीजन Warner ने ही अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले मैच में यह अच्छी लय में नजर आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 54 रनों की अच्छी पारी खेली। इनका यह फॉर्म धर्मशाला के मैदान पर भी देखने को मिल सकता है, और यह गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। जिसे देखते हुए इस मैच में आप इन्हें अपनी टीम में जगह दे सकते हो।
Prabhsimran Singh- पिछले मैच में Prabhsimran के शतक के बदौलत ही पंजाब ने एक अच्छा स्कोर हासिल किया। जिसके चलते PBKS को एक आसान जीत हासिल हो पाई। इनका इस तरह का शानदार लय इस मैच में भी जारी रह सकता है और यह गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सकते हैं। इसलिए इनके टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
Mitchell Marsh- Marsh धर्मशाला के मैदान पर अपने ऑलराउंड पारी के दम पर आपका फायदा करा सकते हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ यह अपनी गेंदबाजी से भी विकेट चटका कर आपको मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं। जिसे देखते हुए आप अपनी प्लेइंग 11 में इन्हें जगह दे सकते हैं।
Liam Livingstone- Liam ने MI के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेल कर अपने फॉर्म में होने के संदेश दे दिए थे। वहीं हम सब जानते हैं कि यह कितने बढ़िया और ताबड़तोड़ बल्लेबाज है। इनके बल्लेबाजी के आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि धर्मशाला के मैदान पर यह गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। जिसे देखते हुए इनको टीम में रखना सही फैसला होगा।
Jitesh Sharma- यह भी इस सीजन बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं, इनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां भी देखने को मिली है। वहीं MI के खिलाफ यह 49 रन बनाकर नाबाद भी रहे थे। उनका मौजूदा फॉर्म बता रहा है कि इस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज यह आपकी टीम के लिए सही विकल्प साबित हो सकते है। इसलिए इनको टीम में शामिल कर आप फायदे में रह सकते हैं।
Axar Patel- पिछले कुछ मैचों में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा रहे Axar बतौर ऑलराउंडर इस मैच में आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। क्योंकि धर्मशाला की पिच पर यह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी मिडिल ओवर में विकटें चटका सकते हैं। जैसा उन्होंने पिछले कुछ मैचों में करके भी दिखाया है। ऐसे में इनके जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
Rahul Chahar- इन्होंने भी पिछले मैच में एक किफायती स्पैल डालते हुए 2 विकेट झटके। इस मैच में भी यह फिर से अपनी फिरकी गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जिसे देखते हुए आप इन्हें अपनी टीम में पिक कर सकते हो।
Ishant Sharma- Ishant ने पिछले कुछ मैचों में इतने लंबे अंतराल के बाद वापसी करने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की है। GT जैसी टीम के खिलाफ इन्होंने लास्ट ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। वहीं पिछले मैच में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। जिस वजह से इस मैच में भी इन्हें आप अपनी टीम में मौका दे सकते हो।
Nathan Ellis- Ellis ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की। एक हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी इनकी तरफ से ही देखने को मिली। इनका इस तरह का अच्छा फॉर्म हमें इस मैच में भी देखने को मिल सकता है। जिसके चलते इनके टीम में होने से आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
Mukesh Kumar- इन्हें भी आप इस मैच में अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इस सीजन Mukesh ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। पिछले मैच में इन्होंने भले ही एक ओवर डाला हो पर उसमें भी इनके नाम 1 विकेट था। धर्मशाला के मैदान पर Mukesh की गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है, इसलिए इन्हें टीम में शामिल करना सही रहेगा।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
इस टीम के कप्तान की बात करें तो Nathan Ellis कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे। पिछले मैच के फॉर्म को यह इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं धर्मशाला के मैदान पर इनकी तेज गेंदबाजी काफी कारगर साबित हो सकती है, और यह ज्यादा से ज्यादा विकटें हासिल कर सकते हैं। जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह अगर आपकी टीम के कप्तान हुए तो आपको काफी फायदा हो सकता है।
उपकप्तान
वहीं Prabhsimran Singh को टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि पिछले मैच में इन्होंने एक शानदार पारी खेलते हुए IPL में अपना पहला शतक जड़ दिया था। इनका शानदार फॉर्म इस मैच में भी देखने को मिल सकता है और धर्मशाला जैसे बैटिंग पिच पर इनके बल्ले से एक और बड़ी पारी हमें देखने को मिल सकती है। इसलिए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान हुए तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
मैच की Dream 11
कप्तान- Nathan Ellis
उपकप्तान- Prabhsimran Singh
बल्लेबाज: David Warner, Shikhar Dhawan
विकेटकीपर: Jitesh Sharma, Prabhsimran Singh
ऑलराउंडर: Liam Livingstone, Axar Patel, Mitchell Marsh
गेंदबाज: Ishant Sharma, Mukesh Kumar, Rahul Chahar, Nathan Ellis
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार