Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

PBKS vs DC: Punjab Kings करो या मरो के मुकाबले में भेद पाएगी Delhi Capitals का किला या DC लगाएगी उनके प्लेऑफ के सपनों पर विराम

Published at :May 16, 2023 at 11:43 PM
Modified at :May 16, 2023 at 11:44 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


धवन के किंग्स वॉर्नर की टोली को इस सीजन दूसरी बार देना चाहेंगे मात।

IPL 2023 के 64वें मैच में Punjab Kings और Delhi Capitals (PBKS vs DC) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों ने अभी तक 12-12 मुकाबले खेले हैं। जिसमें PBKS को 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं DC की बात करें तो उन्हें 4 मैचों में जीत और 8 मैच में हार मिली है।

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 12 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं दिल्ली 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में निचले पायदान पर है। इस मैदान पर 2013 के बाद यानी कुल 10 सालों के बाद मैच होने जा रहा है, जिससे यह जाहिर है कि यहां मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच बहुत खास होने वाला है।

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन यह दोनों ही टीमें दूसरी बार एक- दूसरे के आमने-सामने भिड़ते हुए नजर आएंगे। अगर इन दोनों के बीच खेले गए पहले मैच की बात करें तो उस मैच में पंजाब ने 31 रनों से दिल्ली को मात दी थी। यह सीजन इन दोनों ही टीमों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। दिल्ली की बात करें तो वो इस सीजन की पहली ऐसी टीम बनी जिनका इस साल का IPL सफर खत्म हो गया। वहीं पंजाब की स्थिति भी इस समय ज्यादा अच्छी नहीं है, उनके पास बस दो मैच बाकी है अगर वो इन दोनों मैचों में जीत हासिल करती है तब शायद उनका सफर प्लेऑफ तक तय हो सके।

जिस वजह से इस मैच में PBKS, DC को हर हाल में हराने कि कोशिश करेगी, ताकि उनके प्लेऑफ की मंजिल थोड़ी आसान हो। लेकिन दिल्ली को भी कम नहीं आंकना चाहिए। इस समय दिल्ली के पास खोने के लिए कुछ नहीं है पर बिगाड़ने के लिए बहुत कुछ है। वो पंजाब को हराकर अपने साथ-साथ उनके सफर का अंत करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए यह तो तय है की दोनों ही टीमें एक दूसरे को मात देने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आएंगी।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?

Punjab Kings (PBKS)

इस मैच में पंजाब टीम के कप्तान Shikhar Dhawan पर सभी की नजरें रहेंगी। इस सीजन की शुरुआत में यह बहुत अच्छी लय में नजर आए थे। लेकिन जब से चोट के बाद उनकी वापसी हुई है, उस समय से यह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। PBKS के आखिरी बचे दो मैच ही ये तय करेंगे की उन्हें प्लेऑफ में जगह मिलेगी या नहीं। जिस वजह से इन दोनों बचे जरुरी मैचों में सभी फैंस चाहेंगे की Dhawan अच्छा प्रदर्शन करें ताकि टीम को आसानी से जीत मिल सके।

Delhi Capitals (DC)

इस सीजन 12 मैचों में 384 रन बनाने के बावजूद David Warner का 126.73 का स्ट्राइक रेट है जो कि Delhi के लिए पूरे सीजन एक चिंता का विषय रहा है। इस सीजन दिल्ली की हालत बहुत खराब है और वो इस सीजन से बाहर हो गई है। लेकिन आखिरी बचे 2 मैचों में दिल्ली हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। जिसमें सभी फैंस की नजरें इन पर रहेगी, सभी चाहेंगे की Warner इन बचें हुए मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी करें।

PBKS vs DC हेड टू हेड आंकड़े –

IPL में अभी तक  Delhi Capitals और Punjab Kings के बीच 29 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दिल्ली की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब ने 14 मैचों में बाजी मारी है। इस सीजन भी यह दोनों इससे पहले एक बार भिड़ चुकी है, जिसमें पंजाब के हाथों दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Punjab Kings (PBKS)- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Delhi Capitals (DC) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, राइली रूसो, रिपल पटेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

Latest News
Advertisement