Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

PBKS vs MI Head To Head: Punjab Kings और Mumbai Indians में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Published at :May 3, 2023 at 2:15 AM
Modified at :May 3, 2023 at 2:18 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दोनों के बीच की भिड़ंत बराबरी पर है रुकी।

IPL 2023 का 46वाँ मुकाबला Punjab Kings और Mumbai Indians (PBKS vs MI) के बीच 03 मई को शाम 7:30 बजे से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ एक मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। इससे पहले वह वानखेड़े के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं, जिसमें PBKS ने 13 रनों से जीत हासिल की थी।

Punjab Kings ने IPL 2023 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें इस सीजन KKR, RR, LSG (लखनऊ में), MI और CSK के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि SRH, GT, RCB और LSG (मोहाली में) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

इसके अलावा, Mumbai Indians ने भी इस सीजन अब तक 8 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें अब तक DC, KKR, SRH और RR के खिलाफ ही जीत मिल सकी है, जबकि RCB, CSK, PBKS और GT के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

IPL 2022 में Punjab Kings और Mumbai Indians का प्रदर्शन:

IPL 2022 में Mayank Agarwal की कप्तानी में Punjab Kings ने लीग स्टेज में 14 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे थे। जिस वजह से वो प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सके थे। इसके अलावा, MI ने पिछले सीजन 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में 10वें स्थान पर रहने के चलते वह प्लेऑफ में नहीं पहुँच सके थे।

पिछले 10 मैचों में PBKS और MI का प्रदर्शन:

Punjab Kings को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 6 बार और Mumbai Indians को 5 बार जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में PBKS और MI की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में PBKS का औसत स्कोर 177, सर्वाधिक स्कोर 214 और न्यूनतम स्कोर 143 रहा है। इसके अलावा, Mumbai Indians का औसत स्कोर 179, सर्वाधिक स्कोर 214 और न्यूनतम स्कोर 152 रहा है।

IPL में PBKS vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 30

Punjab Kings (PBKS) जीता- 15

Mumbai Indians (MI) जीता- 15

नो रिजल्ट- 00

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement