IPL इतिहास के टॉप पांच बल्लेबाज (500+ रन) जिनका स्ट्राइक रेट पॉवरप्ले में रहा है सबसे खराब
By Neetish Kumar Mishra
इन खिलाडियों की वजह से ही IPL आज इतना चर्चित है लेकिन इनके नाम भी है ये शर्मनाक रिकॉर्ड।
यदि कोई टीम किसी मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है तो उनके बल्लेबाज पावरप्ले में तेज गति से बल्लेबाजी करके अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया है। आईपीएल में कई सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट बहुत ही निराशाजनक रहा है।
यदि आईपीएल के पावरप्ले में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखी जाए तो उसमें सबसे खराब स्ट्राइक रेट सौरव गांगुली (102.12) का है। इस मामले में 6 बल्लेबाज ऐसे हैं जिनका स्ट्राइक रेट 110 से कम का है। इस सूची में छठे स्थान पर राहुल द्रविड़ का नाम है, जिन्होंने पॉवरप्ले में 64 पारियों में 109.23 के स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं।
नीचे हम आपको IPL के पॉवरप्ले में 500 से अधिक रन बनाने वाले उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट सबसे खराब है।
5. माइक हसी- 107.95
माइक हसी का नाम इस सूची में देखकर शायद आप सभी को बहुत ताज्जुब हो रहा होगा, लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है कि ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज का आईपीएल के पॉवरप्ले में स्ट्राइक रेट बेहद ही खराब रहा है। हसी ने आईपीएल के पॉवरप्ले में कुल 55 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 107.95 की खराब स्ट्राइक रेट से 828 रन बनाए हैं।
बता दें कि, हसी ने आईपीएल के पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए कुल 767 गेंदें खेली है, जिसमें उन्होंने 385 गेंदें (50.19%) डॉट की हैं, जो कि हैरानी की बात है। इसके अलावा उन्होंने 218 बार सिंगल, 35 बार डबल और 8 बार ट्रिपल रन दौड़े हैं, जबकि 108 चौके और 16 छक्के जड़े हैं। इस बीच वह 19 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 43.57 का रहा है।
4. अंबाती रायडू- 106.14
अंबाती रायडू आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं और 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। 194 मैचों के अब तक के आईपीएल करियर में उन्हें 82 पारियों में पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 106.14 की खराब स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं।
रायडू ने आईपीएल के पॉवरप्ले में कुल 732 गेंदें खेली है, जिसमें उन्होंने 377 गेंदें (51.50%) डॉट की हैं। उन्होंने 215 बार सिंगल, 23 बार डबल रन और 93 चौके एवं 24 छक्कों की मदद से उतने रन बनाए हैं। इस बीच वह 22 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 35.31 का रहा है।
3. जैक्स कैलिस- 105.72
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के पॉवरप्ले में कुल 82 पारियों में बल्लेबाजी की है और 105.72 की खराब स्ट्राइक रेट से 1035 रन बनाए हैं।
बता दें कि, हसी ने आईपीएल के पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए कुल 979 गेंदें खेली है, जिसमें उन्होंने 515 गेंदें (52.60%) तो सिर्फ डॉट की हैं। इसके अलावा उन्होंने 258 बार सिंगल, 36 बार डबल और 5 बार ट्रिपल रन दौड़े हैं, जबकि 108 चौके और 16 छक्के जड़े हैं। इस बीच वह 33 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 31.36 का रहा है।
2. शॉन मार्श- 105.06
आईपीएल 2008 के ऑरेंज कैप होल्डर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श का नाम इस सूची में देखकर हैरानी होती है। सलामी बल्लेबाज मार्श को आईपीएल के पॉवरप्ले में कुल 64 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 105.06 की खराब स्ट्राइक रेट से 767 रन बनाए हैं।
गौरतलब हो कि, मार्श ने आईपीएल के पॉवरप्ले में कुल 730 गेंदें खेली है, जिसमें उन्होंने 377 गेंदें (51.64%) डॉट की हैं। इसके अलावा उन्होंने 203 बार सिंगल, 25 बार डबल और 2 बार ट्रिपल रन दौड़े हैं, जबकि 115 चौके और 8 छक्के जड़े हैं। इस बीच वह 19 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 40.36 का रहा है।
1. सौरव गांगुली- 102.12
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शुमार सौरव गांगुली आईपीएल के पॉवरप्ले में सबसे खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। गांगुली ने आईपीएल के पॉवरप्ले में कुल 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 102.12 की खराब स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं।
बता दें कि, सौरव गांगुली ने आईपीएल के पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए कुल 518 गेंदें खेली है, जिसमें उन्होंने 285 गेंदें (55.01%) डॉट की हैं, जो कि इस सूची में शामिल अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे अधिक है। उन्होंने पॉवरप्ले में 129 बार सिंगल, 17 बार डबल और 1 बार ट्रिपल रन दौड़े हैं।
गांगुली ने पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 76 चौके और 9 छक्के भी जड़े हैं। इतना ही नहीं एक मैच में जब वह 1 रन के लिए दौड़ रहे थे तब फील्डर ने उन्हें रन आउट करने के चक्कर में गेंद को थ्रो किया और वह गेंद बाउंड्री के पार चली गई जिसके चलते उनके खाते में 5 रन भी जुड़े थे। बता दें कि, वह पॉवरप्ले में 19 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 27.84 का रहा है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.