Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

RR vs RCB: प्लेऑफ की रेस में Rajasthan Royals और Royal Challengers Bangalore का मुकाबला, जीत से तय होगी दोनों की किस्मत

Published at :May 14, 2023 at 1:33 AM
Modified at :May 14, 2023 at 1:33 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Virat और Faf पर रहेंगी टीम को अच्छा स्टार्ट देने की जिम्मेदारी।

IPL 2023 के 60वें मैच में Rajasthan Royals और Royal Challengers Bangalore (RR vs RCB) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह रविवार को होने वाले डबल हेडर का पहला मैच होगा। जो राजस्थान के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन RR ने अभी तक 12 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत और 6 मैच में हार मिली है। वहीं RCB की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, RR 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं RCB 10 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। 

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन यह दोनों टीमों दूसरी बार एक दूसरे के आमने–सामने होंगी। इससे पहले IPL 2023 के 32वें मैच में राजस्थान और बैंगलोर के बीच में भिड़ंत देखने को मिली थी। जिसमें RCB ने RR को 7 रनों से मात दी थी। हालांकि, वो मैच RCB के घर पर था, लेकिन इस बार यह मैच राजस्थान के घर पर खेला जाएगा।

लेकिन इस बार चीजें पहले से काफी अलग है, एक तरफ जहां राजस्थान पिछले कुछ मैचों से अच्छा करते हुए ऊपर की तरफ आया है। वहीं RCB लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में भी बैंगलोर को राजस्थान के सामने मुंह की खानी पड़ सकती है। 

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Rajasthan Royals (RR)

Rajasthan Royals की बात करें तो Jos Buttler पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी। पिछले कुछ मैचों से इनका बल्ला शांत है, और यह आंकड़े इनके बल्लेबाजी के बिल्कुल ही विपरीत है। इनका अच्छा खेलना टीम के लिए इस वक्त बहुत जरूरी है। यह अगर अच्छा प्रदर्शन न करें तो आने वाले बल्लेबाजों पर काफी दबाव बन जाता है। जिस वजह से इस मैच में इनसे सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

Royal Challengers Bangalore (RCB)

RCB की बात करें तो उनके प्रमुख गेंदबाज Mohammed Siraj पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी। Siraj इस सीजन बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज है। लेकिन पिछले दो मैचों में यह लय में नहीं दिखे, इसका परिणाम यह हुआ की RCB को विकेट निकालने में काफी दिक्कत हुई। इसलिए इस मैच में सभी फैंस को इनसे काफी उम्मीदें होंगी की यह एक बढ़िया स्पैल डाले और ज्यादा से ज्यादा विकेट झटके।

RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े

IPL में अभी तक इन दोनों टीमें के बीच 29 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 14 मैच बैंगलोर ने जीते हैं, जबकि 12 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। वहीं, 3 मुकाबलों का निर्णय नहीं निकल सका है। इसके अलावा इस सीजन यह दोनों टीमें एक बार पहले भी भिड़ चुकी है, जिसमें RCB ने RR को 7 रनों से मात दी थी।

अब देखना यह होगा कि इस मैच में राजस्थान पिछले मैच का हिसाब बराबर कर पाती है, या एक बार फिर बैंगलोर उनके हाथों से जीत छीन कर ले जाती है।

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Rajasthan Royals (RR)- जोस बटलर (wk), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c), जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

Royal Challengers Bangalore (RCB)- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज।

Latest News
Advertisement