Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs LSG Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :May 13, 2023 at 4:23 AM
Modified at :May 13, 2023 at 4:24 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस टीम के साथ बने ड्रीम 11 में विजेता। 

IPL 2023 का 58वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और  Lucknow Super Giants (SRH vs LSG) के बीच में होगा। यह शनिवार को होने वाले डबल हेडर का पहला मैच है, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन SRH ने अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं LSG ने अभी तक 11 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 5 में हार मिली है। वहीं इनका एक मुकाबला CSK के खिलाफ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। 

SRH vs LSG फैंटसी टिप्स

Lucknow Super Giants के लिए पिछले मैच में Quinton De Kock, Kyle Mayers और Ayush Badoni इन तीनों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इनके बल्ले से ताबड़तोड़ तरीके से रन बरस रहे थे। जिसे देखते हुए इस मैच में आप इन तीनों को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। यह अगर आपकी टीम में रहे तो इनके बढ़िया प्रदर्शन से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते है।

Sunrisers Hyderabad की बात करें तो इन फॉर्म बल्लेबाज Abhishek Sharma और Glenn Phillips को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इस समय यह दोनों ही बढ़िया फॉर्म में है, हैदराबाद जैसी बैटिंग पिच पर यह और अच्छा खेल सकते हैं। जिसे देखते हुए इन दोनों को टीम में शामिल करके आप फायदे में रह सकते हो।

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Quinton De Kock- GT के खिलाफ De Kock इस सीजन का अपना पहला ही मैच खेल रहे थे, जिसमें इन्होंने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाने की हर संभव कोशिश की। इनका यह फॉर्म इस मैच में भी जारी रह सकता है और यह गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। जिसे देखते हुए इन्हें टीम में शामिल करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Kyle Mayers- इन्होंने अपने IPL के पहले ही सीजन बल्ले से अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। हर एक मैच में इन्होंने अपना बेस्ट दिया है, पिछले मैच में भी इनके बल्ले से 48 रनों की बढ़िया पारी देखने को मिली। हैदराबाद की बल्लेबाजी वाली पिच पर इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में रख कर आप फायदे में रह सकते हो।

Abhishek Sharma- इन्होंने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है, पिछले मैच में भी इनके बल्ले से 55 रनों की बढ़िया पारी देखने को मिली। इनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इन्हें टीम में रखना एक सही फैसला हो सकता है।

Rahul Tripathi- Tripathi ने पिछले कुछ समय में ही बता दिया है कि यह कितने बढ़िया और आक्रामक बल्लेबाज है। इस सीजन यह अभी तक उतना कुछ खास तो नहीं कर पाए थे, लेकिन पिछले मैच में RR के खिलाफ इनकी 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी की वजह से SRH को जीत हासिल करने में आसानी हुई। जिसे देखते हुए आप इन्हें अपनी टीम में जगह दे सकते है।

Marcus Stoinis- Stoinis बतौर ऑलराउंडर इस मैच के लिए सही विकल्प हो सकते हैं। हैदराबाद की पिच पर इनके बल्ले से अच्छे रन बन सकते हैं, वहीं मिडल ओवर में यह गेंद से भी विकेट निकाल सकते हैं। जिस वजह से इन्हें टीम में शामिल करना आपक लिए फायदे की चीज साबित हो सकता है। 

Glenn Phillips-  यह भी इस मैच में आपके टीम के लिए सही विकल्प सिद्ध हो सकते हैं, पिछले मैच में इनकी छोटी ही सही पर आक्रामक पारी के चलते टीम को बहुत आसानी से जीत मिल सकी। इनका यह फॉर्म इस मैच में भी जारी रह सकता है। इस वजह से इन्हें आप अपने प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हो।

Ayush Badoni- Ayush ने इस सीजन एक फिनीशर की भूमिका निभाई है। हर मैच में इनकी तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है और इनकी पारी टीम के लिए बहुत कारगर साबित होती है। जिस वजह से इनके जैसे पावर हिटर को टीम में शामिल करना चाहिए। यह अपनी पावर हिटिंग के दम पर आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं। 

Bhuvneshwar Kumar- Bhuvneshwar पिछले कुछ मैचों से किफायती स्पैल ड़ाल रहे है, इसके साथ ही विकेट भी निकाल रहे है. हैदराबाद जैसी बल्लेबाजी पिच पर भी इनके स्विंग के जादू से बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। इसलिए इनको टीम में शामिल करना सही रहेगा।

Avesh Khan- Avesh ने भी इस सीजन ठीक-ठाक गेंदबाजी की है। जिसे देखते हुए हैदराबाद की पिच पर इनके तरफ से एक बेहतर स्पैल की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि वहां पर शुरुआत में यह बल्लेबाजों को अपनी गति से चकमा दे सकते हैं। जिसे देखते हुए इन्हें टीम में शामिल करना चाहिए। 

Ravi Bishnoi- इन्होंने इस सीजन अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। हैदराबाद की बल्लेबाजी वाली पिच पर बल्लेबाज इनके फिरकी के जाल में फंस सकते हैं, और शॉट खेलते हुए अपना विकेट इनके नाम कर सकते हैं। इसलिए इन्हें टीम में जगह देना सही रहेगा।

T Natarajan- Natarajan की किफायती गेंदबाजी इस मैच में काम आएगी। क्योंकि बल्लेबाज इनके खिलाफ बाउंड्री की तलाश करेंगे और इस चक्कर में वो अपनी विकेट गंवा सकते हैं। जिसे देखते हुए आप इन्हें अपनी टीम में पिक कर सकते हो।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

Quinton De Kock को इस टीम का कप्तान चुनना चाहिए भले ही इस सीजन इन्होंने अभी तक सिर्फ एक मैच खेला हो। लेकिन उस एक मैच में इन्होंने अपने खेलने का रवैया जाहिर कर दिया। हैदराबाद जैसी बैटिंग पिच पर यह फिर एक बार गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं। इसलिए यह अगर आपकी टीम के कप्तान हुए तो आपको अच्छा फायदा होगा।

उपकप्तान

वहीं इस टीम का उपकप्तान Kyle Mayers को चुनना चाहिए। IPL के अपने पहले ही सीजन इन्होंने अभी तक बल्ले से बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी इनकी तरफ से 48 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। जिसे देखते हुए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान रहे तो इस मैच में भी यह अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर आपको अच्छे विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

मैच की Dream 11

कप्तान- Quinton De Kock

उपकप्तान- Kyle Mayers

बल्लेबाज: Rahul Tripathi, Abhishek Sharma, Ayush Badoni 

विकेटकीपर: Quinton De Kock, Glenn Phillips

ऑलराउंडर: Marcus Stoinis, Kyle Mayers

गेंदबाज: Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Avesh Khan, Ravi Bishnoi

Dream11
Latest News
Advertisement