SRH vs LSG: Sunrisers Hyderabad के खिलाफ Lucknow Super Giants को मिलेगी चुनौती, प्लेऑफ के लिए जीत जरुरी
नए कप्तान Krunal Pandya पर टीम को चलाने की रहेगी जिम्मेदारी।
IPL 2023 का 58वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants (SRH vs LSG) के बीच में होगा। यह शनिवार को होने वाले डबल हेडर का पहला मैच है, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन SRH ने अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं LSG ने अभी तक 11 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 5 में हार मिली है। वहीं इनका एक मुकाबला CSK के खिलाफ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, हैदराबाद 8 अंको के साथ नौवें स्थान पर है, वहीं लखनऊ 11 प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों टीमें एक बार पहले भी भिड़ चुकी है। उस मैच में LSG ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन जब से KL Rahul चोट के चलते इस टीम से बाहर हुए हैं, उस वक्च से लखनऊ थोड़ी असंतुलित नजर आ रही है। जिसका नतीजा इनके पिछले मैच में भी देखने को मिला जब इन्हें गुजरात के हाथों हार मिली। वहीं SRH ने अपने पिछले मैच में इन फॉर्म राजस्थान को धुल चटाया था।
इसके अलावा इस मैच की बात करें तो यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसे देखते हुए अगर इस मैच में भी LSG के खेलने का रवैया नहीं बदला तो SRH को उन्हें मात देने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Sunrisers Hyderabad (SRH)- इस मैच में हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज Abhishek Sharma पर सभी की नजरें रहेगी। राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में भी इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिसे देखते हुए इस मैच में भी सभी को इनसे काफी उम्मीदें होंगी की यह बढ़िया बल्लेबाजी करें, ताकि टीम को 2 अंक हासिल करने में आसानी हो।
Lucknow Super Giants (LSG)- लखनऊ की बात करें तो उनके कप्तान Krunal Pandya से सभी को इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी। यह बल्ले और गेंद दोनों से अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इनका अच्छा खेलना टीम के लिए इस समय काफी जरुरी है। जिस वजह से सभी फैंस को इस मैच में इनसे एक ऑलराउंड प्रदर्शन देखने का इंतजार रहेगा।
SRH और LSG के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच अभी तक सिर्फ दो बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से एक मैच तो IPL के मौजूदा सीजन में ही खेला गया था। जिसमें लखनऊ के सामने हैदराबाद ने घुटने टेक दिए थे। वहीं पिछले सीजन के मैच की बात करें तो उस मैच में भी LSG की टीम ने 12 रनों से जीत हासिल की थी। जिस वजह से इस समय लखनऊ 2-0 की बढ़त बनाए हुए है। अब इस मैच में यह देखना होगा की LSG इस बढ़त को बरकरार रखती है, या फिर SRH को उनकी पहली जीत नसीब होती है।
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Sunrisers Hyderabad (SRH)- अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
Lucknow Super Giants (LSG)- क्विंटन डी कॉक (wk), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार