टॉप पांच टीमें जिन्हें IPL में मिली है सबसे ज्यादा हार
By Subhajit Chakraborty
इस लीग की सबसे कामयाब टीम का नाम भी इस सूची में है शामिल।
IPL में अभी तक 15 सीजन पूरे हो चुके हैं, जबकि 16वां सीजन समाप्ति की तरफ है। इस लीग में हर सीजन नए रिकॉडर्स बनते और टूटते हैं, यह रिकॉडर्स फैंस को काफी पसंद भी आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे मैच भी होते हैं जिन्हें न सिर्फ फैंस बल्कि वो टीम भी खराब प्रदर्शन की वजह से भुला देना चाहती है। वैसे तो हर टीम जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा देती है, उसके बावजूद उन्हें कई बार हार का सामना करना पड़ा है।
IPL के इतिहास में अब तक 7 टीमें चैंपियन बनी है। जिसमें से सबसे ज्यादा बार विजेता बनने का रिकॉर्ड Mumbai Indians के पास है। जिन्होंने 5 बार इस लीग का खिताब जीता है। दूसरे स्थान पर Chennai Super Kings का नाम आता है जो 4 बार IPL का खिताब जीत चुकी है।
ये तो हुई जीत की बात, लेकिन जीत के अलावा हारने वाली टीमों की भी बात करना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं उन टीमों के बारे में जिन्हें सबसे ज्यादा बार हार का सामना करना पड़ा है।
Mumbai Indians (MI)- 104 हार
IPL इतिहास की अब तक की सबसे सफल टीम Mumbai Indians हैं, जिन्होंने न सिर्फ 5 बार इस लीग का खिताब जीता है, बल्कि सबसे ज्यादा मैचों में जीत भी हासिल की है। इसके बावजूद यह हारने के मामले में भी बाकी टीमों से कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। MI ने अभी तक इस लीग में कुल 245 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 104 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई हार के मामले में इस सूची में पांचवें स्थान पर है।
Kolkata Knight Riders (KKR)- 114 हार
Kolkata Knight Riders IPL की तीसरी सबसे कामयाब टीम है, जिन्होंने दो बार इस लीग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। इसके बाद भी KKR की हार का परसेंटेज काफी ज्यादा है। कोलकाता की टीम ने अब तक कुल 241 मैच खेले हैं और जिसमें से उन्हें 114 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे ज्यादा हार हासिल करने की सूची में KKR चौथे स्थान पर मौजूद है।
Royal Challengers Bangalore (RCB)- 119 हार

Royal Challengers Bangalore में हर वर्ष कई बड़े चेहरे देखने को मिलते हैं, पहले अगर इस टीम की शान Virat Kohli, Chris Gayle और AB De Villiers हुआ करते थे। तो इस समय Virat Kohli, Faf Du Plessis और Glenn Maxwell हैं। RCB हर सीजन इस लीग में अपना दम दिखाती है और अपने हर मैच में जी-जान लगाकर खेलती है। इसके बावजूद ये एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है।
बैंगलोर की टीम ने अब तक कुल 242 मैच खेले हैं और जिसमें से उन्हें 119 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे ज्यादा हार हासिल करने की सूची में RCB तीसरे स्थान पर मौजूद है।
Punjab Kings (PBKS)- 124 हार
2014 की फाइनलिस्ट Punjab Kings IPL की दूसरी सबसे ज्यादा असफल टीम है। इस टीम का नाम पहले Kings XI Punjab था। इस लीग में पंजाब टीम का विनिंग प्रतिशत 45.62 का रहा है। इसके अलावा PBKS की टीम ने अब तक कुल 232 मैच खेले हैं और जिसमें से उन्हें 124 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। जिस वजह से वो इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
Delhi Capitals (DC)- 127 हार

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड Delhi Capitals के नाम है, जिनका नाम पहले Delhi Daredevils हुआ करता था। इस लीग में दिल्ली की टीम ने 5 बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है, लेकिन खिताब तक पहुंचने में नाकामयाब रही है। DC ने अभी तक कुल 239 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 127 बार हार हाथ लगी है। इस खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली इस लीग में सबसे ज्यादा हार हासिल करने वाली टीम है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.