Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

इन पांच टीमों ने जीते हैं IPL में सबसे ज्यादा मैच

Published at :May 23, 2023 at 1:48 AM
Modified at :May 23, 2023 at 1:49 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


विनिंग प्रतिशत के मामले में Chennai Super Kings ने मारी है बाजी।

IPL में हर टीम आखिरी गेंद तक एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष करती है और इस वजह से ही मैच में कई बार आखिरी दम तक फैसला नहीं हो पाता की कौन सी टीम बाजी मारेगी। यहां भाग लेने वाली हर टीम जी-जान से हर एक मैच में भाग लेती है और बहुत बढ़िया प्रदर्शन करती है। इस वजह से ही इस लीग को विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग का दर्जा प्राप्त है। यहां मौजूद हर एक टीम अपने बेस्ट प्रदर्शन की वजह से बाकी टीमों को धूल चटा कर मैच अपने नाम कर लेती है।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी टीमों के बारे में जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की हो।

Delhi Capitals (DC)- 105 जीत

Delhi Capitals IPL में एक अंडररेटेड टीम है, जो सिर्फ एक बार साल 2020 के फाइनल में अपनी जगह बना पाई है। इस लीग में बिना एक भी ट्रॉफी जीतने के बावजूद उन्होंने अब तक बहुत कुछ हासिल किया है। दरअसल  DC ने अभी तक खेले अपने 239 मैचों में 105 मैचों में जीत हासिल की है वहीं 127 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उनके 4 मैच टाइ रहे हैं और 3 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। 

दिल्ली के इस प्रदर्शन के चलते IPL में उनका विनिंग परसेंटेज 44.12 का है, जिस वजह से दिल्ली इस लीग की पांचवी सबसे कामयाब टीम है जिन्होंने सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है।

Royal Challengers Bangalore (RCB)- 114 जीत

IPL में एक भी ट्रॉफी न जीत पाने के बावजूद Royal Challengers Bangalore इस लीग की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। RCB जब भी मैदान पर उतरती है तो सभी फैंस के चेहरों पर उत्साह की लहर दौड़ पड़ती है। जिसकी वजह है इस टीम में हर सीजन मौजूद रहने वाले बड़े क्रिकेट चेहरे जो अपने शानदार खेल से फैंस का दिल जीत लेते हैं। एक और  वजह है जिस वजह से बैंगलोर को इतना पसंद किया जाता है।

दरअसल, RCB ने अब तक 242 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 114 मैचों में जीत मिली है और 119 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उनके 3 मैच टाइ रहे हैं और 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। RCB के इस प्रदर्शन के चलते IPL में उनका विनिंग परसेंटेज 47.3 का है, और वो इस लीग में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में चौथे स्थान पर आती है।

Kolkata Knight Riders (KKR)- 119 जीत

Kolkata Knight Riders IPL की तीसरी सबसे सफल टीम है। कोलकाता ने Gautam Gambhir की कप्तानी में 2 बार साल 2012 और 2014 में इस लीग का खिताब जीता है। KKR ने IPL में कई यादगार पल अपने सभी फैंस को दिए हैं जिस वजह से उन्हें इस लीग में इतना पसंद किया जाता है। कोलकाता ने अब तक 241 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 119 मैचों में जीत मिली है और 114 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उनके 4 मैच टाइ रहे हैं और 3 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

उनके इस शानदार प्रदर्शन के वजह से IPL में उनका विनिंग परसेंटेज 49.79 का है, और वो इस लीग में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर आती है।

Chennai Super Kings (CSK)- 128 जीत

Chennai Super Kings को IPL की सबसे चहेती टीमों में से एक है, इसके साथ ही वो इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम भी है। जिन्होंने 4 बार इस लीग का खिताब जीता है, और उनकी इस सफलता का सारा श्रेय MS Dhoni की कप्तानी को जाता है। CSK ने IPL में अभी तक कुल 224 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 129 मैचों में जीत मिली है और 91 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उनका 1 मैच टाइ रहा है और 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

CSK के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से IPL में उनका विनिंग परसेंटेज 57.66 का है, और वो इस लीग में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर आती है।

Mumbai Indians (MI)- 136 जीत

Mumbai Indians IPL की अब तक की सबसे कामयाब टीम है। Rohit Sharma की कप्तानी में इस टीम ने 5 बार इस लीग का खिताब जीता है। MI ने अभी तक कुल मिलाकर 245 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 136 मैचों में जीत मिली है और 104 में हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि उनके 4 मैच टाई भी हुए हैं।

MI ने हर सीजन अपने खेलने के अंदाज से न सिर्फ बाकी टीमों को मात दी है, बल्कि अपने सभी फैंस का दिल भी जीता है। उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से IPL में उनका विनिंग परसेंटेज 55.74 का है, और वो इस लीग में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में टॉप पर मौजूद है।

Latest News
Advertisement