टॉप पांच टीमें जिनके नाम है IPL के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम इस सूची के टॉप पर है मौजूद।
IPL की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई और पहले सीजन से ही, यह विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग बन गई। इस लीग में हर सीजन कई पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं और नए रिकॉर्ड बनते हैं। जिसकी वजह है इस लीग में भाग लेने वाले दुनिया भर के शानदार खिलाड़ी। उन सभी खिलाड़ियों ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीम को ढेर कर दिया।
यहां खेलने वाला हर एक बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर एक मैच में पावर हिटिंग की कोशिश करता है, जिसमें से कुछ सफल होकर इतिहास बन जाती है और कुछ मैच के बाद ही भुला दी जाती है।
तो चलिए आज हम बात करते हैं ऐसे कुछ टीमों की जिन्होंने एक ओवर में दूसरी टीम के खिलाफ बटोरे हैं खूब सारे रन।
5. Kolkata Knight Riders (KKR)– 30
इस सूची में पांचवे स्थान पर Kolkata Knight Riders का नाम आता है। IPL में 21 अप्रैल 2021 को Chennai Super Kings के खिलाफ खेले गए मैच में KKR की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Pat Cummins ने CSK के आलराउंडर खिलाड़ी Sam Curran के खिलाफ 4 छक्के और 1 चौका लगाकर 28 रन बना दिए थे। इसके साथ ही इस ओवर की एक गेंद नो बॉल थी, जिसमें 2 रन आए कुल मिलाकर Pat के 29 रन और नो गेंद का 1 रन तो ऐसे ओवर में 30 रन बने थे।
रन- 30
आईपीएल- 2021
तारीख- 21 अप्रैल 2021
4. Chennai Super Kings (CSK)– 33
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर Chennai Super Kings का नाम आता है। इस लीग में 30 मई 2014 को Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में CSK के पूर्व बल्लेबाज Suresh Raina ने पंजाब के गेंदबाज़ Parvinder Awana के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बना दिए थे।
Raina ने उस मैच में शुरुआत के 4 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके जड़े, उसके बाद पांचवी गेंद पर एक बार फिर से चौका मारा लेकिन वो नो बॉल थी। जिसके चलते उस गेंद पर कुल 5 रन आए। आखिर में बचे दो गेंदो में इनके बल्ले से फिर से दो चौके आए। इस तरह से इस ओवर में कुल 33 रन आए, जिसमें से Raina के बल्ले से कुल 32 रन बने थे।
रन- 33
आईपीएल- 2014
तारीख- 30 मई 2014
3. Kolkata Knight Riders (KKR)– 35
इस सूची में तीसरे स्थान पर एक बार फिर से इस लीग की तीसरी सबसे सफल टीम Kolkata Knight Riders का नाम आता है। दरअसल, IPL में 6 अप्रैल 2022 को Mumbai Indians के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Pat Cummins ने MI के गेंदबाज Daniel Sams के खिलाफ एक ओवर में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 32 रन बनाए थे। इसके अलावा इस ओवर की एक गेंद नो बॉल भी थी जिसमें 2 रन बने, साथ ही नो बॉल का एक रन तो कुल मिलाकर उस गेंद पर 3 रन मिले इस तरह से पूरे ओवर में कुल 35 रन आए।
रन- 35
आईपीएल- 2022
तारीख- 6 अप्रैल 2022
2. Royal Challengers Bangalore (RCB)– 37
इस सूची में दूसरे स्थान पर Royal Challengers Bangalore का नाम आता है। Kochi Tuskers Kerala के खिलाफ 8 मई 2011 को खेले गए इस मैच में RCB के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज Chris Gayle ने Kochi टीम के गेंदबाज Prashant Parameswaran के खिलाफ तीसरे ओवर में 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 36 रन बना दिए थे। इसके साथ इस ओवर में Prashant ने एक गेंद नो बॉल फेंकी थी, जिस कारण से कुल मिलाकर ओवर में 37 रन बने थे।
रन- 37
आईपीएल- 2011
तारीख- 8 मई 2011
1. Chennai Super Kings (CSK)– 37
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीमों की सूची में पहले नंबर पर एक बार फिर से इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम Chennai Super Kings का नाम आता है। दरअसल, Royal Challengers Bangalore के खिलाफ 25 अप्रैल 2021 को खेले गए इस मैच में CSK के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने RCB के गेंदबाज Harshal Patel के आखिरी ओवर में 5 छक्के, 2 रन और 1 चौके की मदद से 36 रन जड़ दिए थे। इसके अलावा इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी जिस वजह से कुल मिलाकर इस ओवर में 37 रन बने थे।
रन- 37
आईपीएल- 2021
तारीख- 25 अप्रैल 2021
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन