PBKS vs DC: David Warner ने जीत के बाद की Rilee Rossouw की तारीफ, Shikhar Dhawan ने गिनाए अपनी टीम की हार के कारण
DC के बल्लेबाज Rilee Rossouw को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2023 का 64वाँ मुकाबला Punjab Kings (PBKS) और Delhi Capitals (DC) के बीच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें David Warner की कप्तानी वाली टीम ने 15 रनों से जीत हासिल की। DC के बल्लेबाज Rilee Rossouw (37 गेंदों पर 82* रन) को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान Punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए Delhi Capitals को पहले बल्लेबाज के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई DC ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी PBKS 8 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सकी और उन्हें 15 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ शायद उनके प्लेऑफ में पहुँचने का सपना भी चकनाचूर हो चुका है।
गौरतलब हो कि, Punjab Kings को इस सीजन 13 मैचों में 7वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भी वह 12 अंकों और -0.308 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर बने हुए हैं। इस मुकाबले में हार झेलने के बाद PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने क्या कहा?
Shikhar Dhawan ने कहा: "यह निराशाजनक था। हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी, जिस तरह से स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। यह काफी करीबी गेम था, लेकिन यह हमारे पक्ष में नहीं आया।"
अंतिम ओवर और Liam Livingstone की तारीफ करते हुए कहा: "उस नो बॉल के बाद उम्मीद थी, लिवी ने शानदार पारी खेली, दुर्भाग्य से हम दूसरी तरफ (जीत की तरफ) नहीं पहुंच सके।"
अपनी टीम की गेंदबाजी की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा: "आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। मोमेंटम भी वहीं चली गई। इससे पहले मेरे तेज गेंदबाजों को 18-20 रनों की मार पड़ी। उन दो ओवरों में हम गेम हार गए थे। हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। यही योजना थी और दुर्भाग्य से वे इसे क्रियान्वित नहीं कर सके। इस तरह के विकेट में, चाहे हम विकेट लें या न लें, हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए जो हम लंबे समय से नहीं कर रहे हैं। इससे हमें दुख हो रहा है। हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं, हमें विकेट भी लेने चाहिए।"
बल्लेबाजी की योजनाओं पर शिखर ने कहा: "हमें पता था कि यह 1-2 ओवर तक स्विंग होगी। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया, मैं आउट हो गया और पहला ओवर भी मेडन था - हमने वहां छह गेंदें गंवाईं। इसके चलते हमें नुकसान हुआ।"
Delhi Capitals ने इस सीजन 13 मैचों में वीं बार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद वह 10 अंकों और -0.572 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 10वें से 9वें स्थान पर आ गए हैं। PBKS के खिलाफ इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद DC के कप्तान David Warner ने बड़ी बात कही।
DC के कप्तान David Warner ने क्या कहा?
David Warner ने कहा: "हमारी टीम की ओर से फील्डिंग काफी खराब रही। हमने अपनी ताकत को बैक किया। अच्छे विकेट पर खेलने से मदद मिली। घर में काफी चुनौतीपूर्ण था। पृथ्वी का इम्पैक्ट देखना अच्छा लगा। Rilee Rossouw ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अपने घरेलू मैदान पर निरंतरता की जरूरत थी। हम घर पर पूरा काम नहीं कर पाए हैं। आज रात अंक प्राप्त करना अच्छा रहा।"
DC की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज Rilee Rossouw ने इस मैच में 37 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 82* रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इस सीजन उन्होंने अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा। उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्लेयर ऑफ द मैच Rilee Rossouw ने क्या कहा?
Rilee Rossouw ने कहा: "सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया। खुशी हुई कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन कर सकता हूं। जैसा कि डेवी (David Warner) ने जिक्र किया था, यह एक अच्छा विकेट था। डेवी (वॉर्नर) ने टॉप पर अच्छी साझेदारी की। मैंने आने वाली कुछ गति का आनंद लिया। बस यह दिखाता है कि आखिरी गेंद फेंके जाने तक यह खेल खत्म नहीं हुआ है। लियाम (लिविंगस्टन) की पारी असाधारण थी।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार