PKL 10: रामबीर सिंह खोखर बने Dabang Delhi के कोच, अजय ठाकुर को मिली असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी
कृष्ण कुमार हूडा की अगर बात करें तो उनकी अगुवाई में दबंग दिल्ली ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 10वें सीजन से पहले Dabang Delhi ने अपने कोचिंग स्टाफ में बहुत बड़ा बदलाव किया है। कृष्ण कुमार हूडा को हटाकर रामबीर सिंह खोखर को Dabang Delhi का नया कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पूर्व दिग्गज कप्तान अजय ठाकुर को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। अजय ठाकुर इससे पहले एक प्लेयर के तौर पर दबंग दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और अब उन्हें कोचिंग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कृष्ण कुमार हूडा की अगर बात करें तो उनकी अगुवाई में दबंग दिल्ली ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम ने आठवें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। इससे पहले टीम फाइनल तक भी पहुंची थी। उन्होंने टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचाया था और नवीन कुमार जैसे खिलाड़ी को निखारने का श्रेय उन्हें ही जाता है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें कोचिंग से हटा दिया गया है और अब रामबीर सिंह खोकर और अजय ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रामबीर सिंह खोखर भारतीय कबड्डी टीम की कोचिंग कर चुके हैं
रामबीर सिंह खोखर कबड्डी के बहुत बड़े कोच रहे हैं और वो द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। उन्होंने 1987 के पहले एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कोचिंग की थी और टीम ने उनकी अगुवाई में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था। तीन दशक बाद उन्होंने दोबारा एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के 10वें संस्करण में एक बार फिर टीम की कोचिंग की थी और इस बार भी टीम को गोल्ड मेडल जिताया था। 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप और 2014 के एशियन गेम्स में भी वो भारतीय टीम के हेड कोच थे और दोनों ही बार टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।
अजय ठाकुर दबंग दिल्ली के लिए प्लेयर के तौर पर खेल चुके हैं
अजय ठाकुर की अगर बात करें तो वो रामबीर सिंह खोखर की कोचिंग में खेल चुके हैं और 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप में वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। वो भारत के सबसे सफल कबड्डी प्लेयर्स में से एक हैं और पीकेएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।
दबंग दिल्ली ने सातवें सीजन के दौरान फाइनल तक का सफर तय किया था और आठवें सीजन में टाइटल भी अपने नाम किया। हालांकि 9वें सीजन के दौरान टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई। दबंग दिल्ली ने किसी तरह प्लेऑफ में तो जगह बना ली लेकिन वो इससे आगे नहीं जा सके। अब रामबीर सिंह खोकर और अजय ठाकुर के ऊपर टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है।
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन