PKL 10: Bengaluru Bulls को इन पांच खिलाड़ियों को करना चाहिए रिटेन
पिछले पीकेएल सीजन इन खिलाडियों ने टीम के लिए किया था बेहतरीन प्रदर्शन।
Bengaluru Bulls प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की उन टीमों में से है जिसने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस टीम का परफॉर्मेंस पिछले सीजन भी काफी अच्छा रहा था। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। बेंगलुरू बुल्स 22 मैचों में 13 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही। टीम इस सीजन अपने सबसे बड़े सुपरस्टार पवन सेहरावत के बिना खेल रही थी लेकिन इसके बावजूद उनकी कमी टीम को महसूस नहीं हुई और उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। सेमीफाइनल मुकाबले में आकर टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Bengaluru Bulls के लिए बीते पीकेएल सीजन कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा परफॉर्म किया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अगले सीजन (PKL 10) के लिए भी रिटेन किया जा सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि वो कौन-कौन से पांच ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें Bengaluru Bulls को PKL 10 के लिए रिटेन करना चाहिए।
5.नीरज नरवाल (रेडर)
नीरज नरवाल एक बेहतरीन युवा रेडर हैं। उन्होंने कई मैचों में पीकेएल के 9वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। नीरज नरवाल ने कुल 24 मैच खेले और इस दौरान 115 प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने रेडिंग में भरत को काफी अच्छी तरह से असिस्ट किया और जब दिग्गज रेडर विकाश कंडोला का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा तब नीरज नरवाल ने उनकी कमी नहीं महसूस होने दी। इसी वजह से उन्हें टीम में एक बार फिर रिटेन किया जाना चाहिए। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं
4.विकाश कंडोला (रेडर)
पवन सेहरावत को पीकेएल ऑक्शन के दौरान जब बेंगलुरू बुल्स की टीम नहीं खरीद पाई थी तब विकाश कंडोला को टीम ने उनकी जगह पर लिया था। विकाश कंडोला उस तरह का परफॉर्मेंस तो नहीं दे सके लेकिन उन्होंने 24 मैचों में 139 प्वॉइंट जरूर हासिल किए। अगर टीम विकाश कंडोला को रिलीज करती है तो फिर उनके जैसा दूसरा बड़ा रेडर मिलना काफी मुश्किल है और इसी वजह से उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन कर लेना चाहिए।
3.सौरभ नांदल (डिफेंडर)
पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस काफी जबरदस्त रहा। कई ऐसे मैच रहे जिसमें बुल्स ने सिर्फ अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर जीत हासिल की और सौरभ नांदल का योगदान इसमें काफी ज्यादा रहा। लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर उन्होंने हर एक रेडर के सामने बेहतरीन स्किल दिखाई। सौरभ नांदल ने 9वें सीजन 24 मैचों में 72 प्वॉइंट हासिल किए और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। उनको एक बार फिर से टीम में रिटेन किया जाना चाहिए।
2.अमन (डिफेंडर)
लेफ्ट कॉर्नर में अमन ने बेंगलुरू बुल्स के लिए बीते पीकेएल सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अमन ने बेंगलुरू बुल्स के लिए बीते सीजन 24 मैच खेले और इस दौरान 60 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने तीन सुपर टैकल भी किए। बेंगलुरू बुल्स की टीम अगर 9वें सीजन में बेहतर करने में कामयाब रही तो उसमें बड़ा योगदान डिफेंस में अमन का भी रहा। उन्होंने एक छोर से लगातार रेडर्स को रोककर रखा।
1.भरत (रेडर)
हाई फ्लायर पवन सेहरावत 9वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स टीम का हिस्सा नहीं थे और ऐसे में सबके मन में यही सवाल था कि आखिर उनकी भरपाई कौन कर पाएगा। हालांकि युवा रेडर भरत ने पवन सेहरावत की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी। भरत के ऊपर काफी जिम्मेदारी थी और उन्होंने 23 मैचों में 279 प्वॉइंट लाकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। कई ऐसे मुकाबले रहे जिसमें भरत ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई।
विकाश कंडोला का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा और ऐसे में ज्यादा जिम्मेदारी भरत के ऊपर ही थी और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उनका औसत 12.13 का रहा और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर एक मुकाबले में उन्होंने कितनी गहरी छाप छोड़ी। कई ऐसे मैच रहे जिसमें आखिरी लम्हों में उन्होंने सुपर रेड के जरिए टीम को जीत दिलाई। ऐसे में भरत को निश्चित तौर पर टीम को रिटेन करना चाहिए। कोच रणधीर सिंह सेहरावत के वो पसंदीदा खिलाड़ी भी हैं।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात