Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs RCB Fantasy XI Tips: किसे चुनें Captain और Vice-Captain, क्या होगी दोनों टीमों की Playing XI

Published at :May 17, 2023 at 9:02 PM
Modified at :May 18, 2023 at 9:04 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

IPL 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से RCB के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है।

IPL 2023 का 65वाँ मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore (SRH vs RCB) के बीच 18 मई को शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रहीं हैं।

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore मैच विवरण:

Sunrisers Hyderabad ने IPL 2023 में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 8 अंकों और -0.575 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा, Royal Challengers Bangalore ने भी इस सीजन अब तक कुल 12 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मुकाबलों में ही जीत मिली है और वह 12 अंकों और +0.166 के नेट रन रेट के साथ के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है।

Sunrisers Hyderabad (SRH):

सनराइजर्स हैदराबाद अब आधिकारिक रूप से IPL 2023 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इसीलिए अब वह आगे के दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके अपना सम्मान बचाना चाहेंगे। यह टीम पेपर पर काफी अच्छी दिखाई देती है लेकिन फील्ड पर उनका प्रदर्शन लगातार खराब दिखाई दे रहा है। पिछले मुकाबले में भी उनकी बल्लेबाजी काफी शर्मनाक रही थी।

उनके खेमे में सिर्फ हेनरिक क्लासेन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक अपने बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन के खिलाफ भी उनका स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है और वह अपनी टीम की ओर से अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। किसी मैच में बल्लेबाजी तो किसी मैच में गेंदबाजी की कमजोरी के कारण SRH इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रह पाई है।

Royal Challengers Bangalore (RCB):

IPL 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से RCB के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। वर्तमान समय में वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं और यदि वह आने वाले दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेते हैं तो फिर वह 16 अंकों तक पहुंच जाएंगे और वहां से उनका क्वालिफिकेशन आसान हो जाएगा।

SRH के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्हें GT के खिलाफ मुकाबला खेलना है और ये दोनों मुकाबले उनके लिए आसान नहीं होंगे। लेकिन यदि वह इनमें से किसी एक मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेते हैं और अपने नेट रन रेट को RR, MI, KKR से भी बेहतर रखते हैं तो फिर भी वह क्वालीफाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए PBKS को एक मुकाबला हारना होगा।

RCB के लिए अब तक सबसे बड़ी मुश्किल उनकी मध्यक्रम बल्लेबाजी रही है। अभी तक Virat Kohli, Faf Du Plessis, और Glenn Maxwell के बल्ले से ही अधिकतम रन निकले हैं। हालांकि, पिछले मुकाबले में Anuj Rawat ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्हें इस मैच में भी निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़ने होंगे।

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) मैच का संक्षिप्त विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 65

टीमें: Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB)

स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

तारीख: 18 मई 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 22

Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 09

Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 12

नो रिजल्ट- 01

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) मैच की भविष्यवाणी

हैदराबाद के मैदान पर मेजबान टीम Sunrisers Hyderabad को अधिक फायदा रहेगा। लेकिन अच्छे फॉर्म और जरूरत को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि RCB इस मुकाबले को जीतने के लिए अधिक फेवरेट है।

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) मौसम और पिच रिपोर्ट:

मौसम की रिपोर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान हैदराबाद का तापमान 36℃ के आसपास होगा। इस दौरान 29% की नमी भी रहेगी, जबकि 3km/h की गति से हवाएँ चलने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।

पिच रिपोर्ट: हैदराबाद की पिच इस साल बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार दिखाई दे रही है। हालांकि, यहां पर गेंदबाजों को भी ठीक-ठाक फायदा मिलता है। यहाँ पर अब तक खेले गए 68 आईपीएल मुकाबलों में मात्र 38% मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को और 62% मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहाँ पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 रहा है।

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) संभावित प्लेइंग इलेवन:

SRH की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, मार्को यांसिन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) फैंटेसी टीम नंबर 1:

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: विराट कोहली, अभिषेक शर्मा, फाफ डु प्लेसी, राहुल त्रिपाठी

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, एडन मार्करम

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मयंक मारकंडे, वेन पार्नेल

फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप-कप्तान की पसंद:

कप्तान की पहली पसंद: फाफ डु प्लेसी || कप्तान की दूसरी पसंद: ग्लेन मैक्सवेल

उप-कप्तान की पहली पसंद: हेनरिक क्लासेन || उप-कप्तान दूसरी पसंद: विराट कोहली

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) फैंटेसी टीम नंबर 2:

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, अनुज रावत

बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक शर्मा

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, टी नटराजन

फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप-कप्तान की पसंद:

कप्तान की पहली पसंद: विराट कोहली || कप्तान की दूसरी पसंद फाफ डु प्लेसी

उपकप्तान की पहली पसंद: ग्लेन मैक्सवेल || उप-कप्तान दूसरी पसंद: हेनरिक क्लासेन।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement