Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ICC WTC 2021-23 के चरण में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Published at :May 31, 2023 at 10:17 PM
Modified at :May 31, 2023 at 10:17 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


टॉप पांच गेंदबाजों में सिर्फ एक भारतीय ने बनाई है अपनी जगह।

World Test Championship (WTC) 2021-23 का फाइनल बहुत ही नजदीक है, फाइनल मैच 7-11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमें आमने-सामने होंगी। टेस्ट मैच में गेंदबाजी अच्छा होना बहुत मायने रखता है अगर गेंदबाजी सही लाइन और लेंथ से की जाए तो बल्लेबाजों को आउट होने में ज्यादा टाइम नहीं लगता। WTC के इस पूरे चरण में कई गेंदबाजों ने अपने बढ़िया बॉलिंग प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल किए।

आइए इस चरण के शीर्ष पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

Nathan Lyon (Australia)- 83 विकेट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) World Test Championship 2021-23 चरण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। Nathan ने अभी तक खेले 19 मैचों की 32 पारियों में 26.97 की औसत और 2.57 की बॉलिंग इकॉनमी के साथ 83 विकेट झटके हैं। इस दौरान 64 रन देकर 8 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े हैं। इसके अलावा Nathan ने पांच बार 5 विकेट और तीन बार 4 विकेट हासिल किए हैं।

Kagiso Rabada (South Africa)- 67 विकेट

साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज और खतरनाक तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) इस चरण में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर है। Rabada ने अब तक खेले 13 मैचों की 22 पारियों में 21.05 की औसत और 3.63 की बॉलिंग इकॉनमी के साथ 67 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 50 रन देकर 6 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े हैं। इसके साथ ही इस पूरे चरण में Rabada ने तीन बार 5 विकेट और पांच बार 4 विकेट हासिल किए हैं।

Ravichandran Ashwin (India)- 61 विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज और सबसे सफल स्पिन  गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सूची में अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। Ashwin का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट में काफी अच्छा रहा है जिस वजह से उनके आंकड़े भी टेस्ट में काफी शानदार हैं। Ashwin ने अब तक खेले 13 मैचों की 26 पारियों में 19.67 की औसत और 2.48 की बॉलिंग इकॉनमी के साथ 61 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 91 रन देकर 6 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। वहीं इस पूरे चरण में उन्होंने दो बार 5 विकेट और पांच बार 4 विकेट हासिल किए हैं।

James Anderson (England)- 58 विकेट

इंग्लैंड (England) के दिग्गज और सबसे सफल तेज गेंदबाज इस सूची में चौथे स्थान पर है। ये काफी लंबे अंतराल से इस टीम के लिए खेल रहे हैं और बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं आज भी उनकी गेंदबाजी की धार में कोई कमी देखने को नहीं मिलती, जिस वजह से इस सूची में उनका नाम मौजूद है। Anderson ने अब तक खेले 15 मैचों की 28 पारियों में 20.37 की औसत और 2.27 की बॉलिंग इकॉनमी के साथ 58 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 60 रन देकर 5 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। वहीं इस पूरे चरण में उन्होंने दो बार 5 विकेट और चार बार 4 विकेट हासिल किए हैं।

Ollie Robinson (England)- 53 विकेट

इस सूची में इंग्लैंड (England) के युवा तेज गेंदबाज Ollie Robinson पांचवे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है और अपने तेज-तर्रार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें पैदा की है। Robinson ने अब तक खेले 13 मैचों की 25 पारियों में 20.75 की औसत और 2.69 की बॉलिंग इकॉनमी के साथ 53 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 49 रन देकर 5 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने इस पूरे चरण में तीन बार 5 विकेट और दो बार 4 विकेट हासिल किए हैं।

Latest News
Advertisement