यह तीन सुपरस्टार्स हो सकते हैं Roman Reigns के अगले दुश्मन, WWE Champion हैं खतरे में
Night of Champions में Roman Reigns बन सकते हैं Tag Team Champion.
WWE के इवेंट WrestleMania 39 में Roman Reigns ने Cody Rhodes को हराकर Undisputed Universal Championship एक बार फिर से रिटेन कर लिया था। जिसके बाद सभी को यह अंदेशा हो गया था, कि जब तक उन्हें चैंपियन बने हुए हजार दिन पूरे नहीं हो जाते तब तक WWE उन्हें किसी सुपरस्टार के हाथों हरा नहीं सकती। WrestleMania के बाद Roman Reigns ने सीधा 13 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में वापसी की, उनके वापसी करते ही सभी फैंस के दिमाग में यह सवाल आया की अब Night of Champions में उनका अगले राइवल कौन होगा।
उस समय सभी को ऐसा लगा शायद Draft के बाद Raw से SmackDown में आए किसी एक सुपरस्टार को मौका मिले। लेकिन हुआ इसके विपरीत Roman Reigns ने आते ही यह घोषणा कर दी की Night of Champions में वो Solo Sikoa के साथ मिलकर Kevin Owens और Sami Zayn के खिलाफ Tag Team Championship के लिए भिड़ेंगे। उनके इस फैसले ने सभी फैंस को हैरान कर दिया, और सबसे ज्यादा तो उनके भाइयों यानी की The Usos को।
Bloodline में पड़ सकती है दरार
SmackDown में Roman Reigns के यह कहते ही की अब वो खुद Solo Sikoa के साथ मिलकर Tag Titles के लिए लड़ेंगे। उनके इतना कहते ही यह साफ तौर पर देखा गया की The Usos उनके इस फैसले से खुश नहीं थे। उसके बाद जब Jimmy Uso ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने Jimmy को धक्का दे दिया। जिसके बाद वो Reigns से भिड़ने ही वाले थे, लेकिन उससे पहले ही Jey Uso ने उन्हें रोक दिया। हालांकि उस समय तक इनके बीच का मामला ज्यादा खराब नहीं हुआ।
लेकिन अब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि Roman Reigns और Solo Sikoa मिलकर Night of Champions में Kevin Owens और Sami Zayn को हराकर Tag Team Champion बन जाएंगे। जिसके बाद The Usos उन पर अटैक कर सकते हैं और Tag Titles के लिए एक मैच की मांग कर सकते हैं।
हालांकि, अब यह तो तय है कि Roman Reigns Night of Champions में Undisputed Universal Championship को डिफेंड नहीं करेंगे। लेकिन इस इवेंट के बाद Roman को चैंपियन बने हुए 1000 दिन पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें इस टाइटल को डिफेंड करना ही पड़ेगा। जिसके लिए इस समय कुछ ऐसे करंट सुपरस्टार हैं जो Undisputed Championship के लिए अपनी दावेदारी रख सकते हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे कौन से सुपरस्टार्स हैं जो Roman Reigns के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं-
यह सुपरस्टार्स Undisputed Championship के लिए कर सकते हैं अपनी दावेदारी पेश
Bobby Lashley
इस लिस्ट में Bobby Lashley का नाम भी आता है, इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में हुए WWE Championship टूर्नामेंट में वो Styles के हाथों हार गए। लेकिन अब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वो Roman Reigns को चुनौती दे सकते हैं। दरअसल Lashley जब से United Championship Title हारे हैं उसके बाद से वो Champion नहीं बने हैं। लेकिन Draft के बाद उन्हें SmackDown में पिक कर लिया गया, जिसके बाद से यह चर्चाएं तेज हो गई की Roman के अगले चैलेंजर यह बनेंगे। क्योंकि इससे पहले भी इन दोनों के बीच की जंग हम देख चुके हैं।
जिसमें सबसे पहले Lashley ने Reigns को हराया था और उसके बाद इन दोनों के रीमैच में Roman को सफलता मिली थी। जिसके चलते एक बार फिर से इन दोनों की राइवलरी अगर WWE क्रिएट करता है तो वो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ सकता है।
AJ Styles
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर AJ Styles का नाम आता है। इन्होंने हाल ही में Draft के बाद वापसी की, उससे पहले तक यह चोट के चलते बाहर थे। वैसे तो इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में हुए WWE Championship टूर्नामेंट को Styles ने जीत लिया है। जिसके बाद अब वो Night of Champions में Seth Rollins के साथ भिड़ेंगे। लेकिन अभी अनुमान यह लगाए जा रहे हैं कि उस मैच में Rollins, Styles को हराकर WWE Champion बन जाएंगे और वो Championship Raw में चली जाएगी। जिसके बाद AJ के पास Champion बनने का एक दूसरा मौका होगा Roman Reigns को हराकर। इस लिहाज से वो Reigns के अगले दावेदार बन सकते हैं।
Jey Uso/Jimmy Uso
The Usos में से कोई एक Roman Reigns का अगला राइवल हो सकता है, दरअसल इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड के बाद Bloodline के बीच में तनाव की स्थिति देखी गई। अब अगर Night of Champions में Roman Reigns Tag Team Champion बन जाते हैं तो Usos उन पर हमला कर सकती है। जिसके बाद Jimmy या Jey में से कोई एक उन्हें Undisputed Championship के लिए चैलेंज कर सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन