Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

बिना कॉन्ट्रैक्ट के उपकप्तान: Ajinkya Rahane के पिछले 18 महीनों का मुश्किलों भरा सफर

Published at :June 24, 2023 at 9:03 PM
Modified at :June 24, 2023 at 9:03 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


18 महीने के बाद Rahane ने WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने WTC फाइनल में द ओवल के मैदान पर लगभग 18 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही अपने अनुभव का प्रदर्शन किया था। उस मैच में इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने बल्लेबाजी कौशल का इस्तेमाल कर भारत को काफी समय तक मैच में बनाए रखा था। IPL 2023 के लय को Rahane ने WTC फाइनल में भी बरकरार रखते हुए एक दमदार पारी खेली थी।

उन्होंने इतने बड़े मैच की पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 46 रन की शानदार पारी खेलते हुए सभी को बता दिया था की अभी भी वो भारतीय टीम में खेलने के लायक हैं और आगे और भी अच्छा कर सकते हैं। इसके अलावा उस मैच में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की थी।

दरअसल, 35 वर्षीय Rahane ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC फाइनल के मुकाबले में अपने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए थे। उनकी उस शानदार पारी और मौजूदा लय को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें न सिर्फ जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है, बल्कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बना दिया है।

यहां तक का सफर उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा वो काफी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय टीम में एक बार फिर अपनी जगह बनाने में सफल हुए। पिछले कुछ समय में Rahane ने काफी संघर्ष किया और आज हम उनके क्रिकेट करियर के पिछले एक साल पर एक नजर डालेंगे।

फरवरी 2022, भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

Ajinkya Rahane को साल 2022 में South Africa के खिलाफ खेले गए सीरीज के बाद खराब फॉर्म के चलते भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद वह 18 महीने तक भारतीय जर्सी में नजर नहीं आए। वहीं इस दौरान वो Sri Lanka और England के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट सीरीज और इस साल खेले गए Border Gavaskar Trophy का हिस्सा नहीं बन पाए।

अप्रैल 2023, CSK डेब्यू

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2023 में Chennai Super Kings ने Ajinkya Rahane को अपनी टीम में शामिल किया। जिसके बाद उनके पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका था और उन्होंने वो मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया। बता दें Rahane ने IPL 2023 में खेले 14 मैचों में 172.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 326 रन बनाए। वहीं इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक भी रहे। उनके इस शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम में एक बार फिर उनकी वापसी हुई।

जून 2023, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी

IPL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने चोटिल हुए भारतीय बल्लेबाज Shreyas Iyer की जगह टीम में वापसी की और वापसी करते ही ये बता दिया की क्यों वो इस टीम के लिए अहम हैं। Rahane ने वापसी करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC फाइनल 2023 में न सिर्फ दोनों पारियों में अच्छे रन बनाए। बल्कि अपने टेस्ट करियर के 5000 रन भी पूरे किए। उस मैच में बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद वो अकेले संघर्ष करते हुए नजर आए और अपना बेस्ट दिया। जिसे देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी टीम में शामिल कर लिया।

जून 2023, फिर बने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान

एक उतार चढ़ाव भरे सफर के बाद आखिरकार Ajinkya Rahane की मेहनत रंग लाई और उन्होंने साबित कर दिया की कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर हम हर एक चीज हासिल कर सकते हैं। 23 जून, 2023 को जब जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा हुई तो न सिर्फ उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया। बल्कि उन्हें एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया। Rahane ने 2022 में जो खोया था ठीक एक साल बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे वापस पा लिया।

Latest News
Advertisement