जानिए: Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, 17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

इस साल ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक कुल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 को लेकर अब सभी संभावनाओं का अंत हो गया है और सारी तस्वीरें साफ हो गई है। 15 जून यानी गुरुवार को Asian Cricket Council (ACC) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया। ICC के ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस साल दो देशों में Asia Cup खेला जाएगा, एक तरफ जहां पाकिस्तान सिर्फ चार मैचों को होस्ट करेगा। वहीं बाकी के बचे 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। क्योंकि इस साल वनडे World Cup होने वाला है इसलिए एशिया कप भी 50 ओवर का होगा।
Asia Cup 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल ये छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे, इसमें फाइनल मैच भी शामिल है, जिसके खेले जाने की पूरी-पूरी संभावना श्रीलंका में है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हैं और उन छह टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है।
एशिया के बड़े राइवल्स एक ही ग्रुप में
इस साल के Asia Cup से पहले ही एक बड़ा बवाल शुरु हो गया था, जब भारतीय टीम ने एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर ACC से चर्चा की थी, जिसके बाद इस मॉडल को स्वीकार कर लिया गया था।
भारतीय टीम एशिया कप में अपने मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी। भारत, नेपाल और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में शामिल किया गया है। इन 2 ग्रुप में से से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी।
श्रीलंका में खेला जा सकता है फाइनल मैच
बता दें सुपर-4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 2 टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी और उन दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। कुछ इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच आयोजित किए जाएंगे। जहां तक संभावना है फाइनल मैच का आयोजन श्रीलंका में 17 सितंबर को किया जाएगा।
अब तक भारत ने एशिया कप पर किया है राज
आपको बता दें इतने सालों से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत का राज देखने को मिला है। Asia Cup के इतिहास में अभी तक कुल 15 सीजन खेले गए हैं। इन 15 सीजन में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, भारत के बाद दूसरी सफल टीम श्रीलंका है। उन्होंने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) एशिया कप का खिताब जीता है। इसके अलावा श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन भी है, वहीं पाकिस्तान अब तक सिर्फ दो बार (2000, 2012) में इस खिताब को अपने नाम करने में सफल रहा है।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल