टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज

इन सभी बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का एक उदाहरण पेश करते हुए ये कारनामा किया है।
क्रिकेट का सबसे लंबा और सबसे बड़ा फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट है, इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की असल परिक्षा होती है। जहां उन्हें अत्यधिक गति और स्पिन का सामना करना पड़ता है। बल्लेबाजों को अपनी तकनीक और आत्मविश्वास के सहारे बेहतरीन गेंदबाजी के सामने डटकर बल्लेबाजी करनी पड़ती है तब जाकर कहीं वो सफल हो पाते हैं। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है।
वहीं कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जो अपनी असाधारण बल्लेबाजी और कौशल के जरिए ऐसे रिकॉर्ड बना डालते हैं जिसकी कल्पना करना भी बहुत मुश्किल होता है, सबसे ज्यादा चुनौती होती है क्रीज पर एक लंबे समय तक डटे रहने की और जो बल्लेबाज इस परीक्षा को पार कर गया उसे मात देना काफी मुश्किल होता है। कई बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जो एक बार डट गए तो उसके बाद आउट होने का नाम नहीं लेते।
तो चलिए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एक टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कारनामा किया है।
1. एमएल जयसिम्हा (ML Jaisimha)
भारत के एमएल जयसिम्हा (ML Jaisimha) पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जनवरी 1960 में हासिल किया था। वो पहले दिन 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और दूसरे दिन तक उन्होंने बलेबाजी की थी। दूसरे दिन में ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम सिमट गयी थी जिसके बाद उन्होंने लगातर 5वें दिन तक बल्लेबाजी की थी। दूसरी पारी में उन्होंने 70 रनों की लंबी पारी खेली थी।
2. जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott)
इस लिस्ट में अगला नाम जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) का है और वो इंग्लैंड (England) के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक टेस्ट मुकाबले के सभी 5 दिन में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज के मैदान में खेलते हुए जुलाई 1977 में ये कारनामा अपने नाम किया था। पहली पारी में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद कुछ ओवर के लिए उन्होंने चौथे दिन उनकी बल्लेबाजी की थी। जिसके बादंं उन्होंने अपनी पारी 5वें दिन तक जारी रखी थी।
3. किम ह्यूजेस (Kim Hughes)
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के किम ह्यूजेस (Kim Hughes) का है। टेस्ट मुकाबले के सभी 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी है। इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने ये कारनामा 1980 में करके दिखाया था जब उन्होंने उस साल अगस्त में खेले गए मुकाबले में सभी 5 दिन बल्लेबाजी की थी। पहले दिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए किम ह्यूजेस ने तीसरे दिन तक बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी चौथे दिन ही कुछ ओवर के लिए बल्लेबाजी आ गई थी और वो 5वे दिन में जाकर 84 रन पर आउट हुए थे।
4. एलन लैम्ब (Alan Lamb)
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एलन लैम्ब (Allen Lamb) का है जिन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मुकाबले के सभी 5 दिन बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने जुलाई 1984 में ये कारनामा किया था जब उन्होंने पहले दोनों दिन बल्लेबाज़ी करते हुए 23 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) टीम तीसरे दिन से पहले आउट हो गयी थी और एलन लैम्ब (Allen Lamb) ने 6 घंटे तक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने तीसरे दिन से लेकर 5वे दिन तक बल्लेबाज़ी की थी और 110 रन बनाए थे।
5. रवि शास्त्री (Ravi Shastri)
इस लिस्ट में अगला नाम रवि शस्त्री (Ravi Shastri) का है जो भारत (India) के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने टेस्ट मुकाबले के सभी 5 दिन बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम दिसम्बर 1984 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ इडेन गार्डेंस के मैदान पर किया था। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। वो पहले दिन 6वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे और चौथे दिन जाकर वो 111 रनों की पारी खेल कर आउट हुए थे। इंग्लैंड की टीम 274 रनों पर ही सिमट गई थी और जिसके बाद रवि शास्त्री ओपन करने के लिए आए थे और 7 रन बना कर वो नाबाद रहे थे।
6. एड्रियन ग्रिफिथ (Adrian Griffith)
इस लिस्ट में अगला नाम एड्रियन ग्रिफ़िथ (Adrian Griffith) का है जो 6वे ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने एक टेस्ट मुकाबले के सभी 5 दिन बल्लेबाज़ी की थी। वो वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ी थे जिन्होंने सेडाउन पार्क में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया था। इस मैच में ओपन करते हुए एड्रियन ग्रिफ़िथ (Adrian Griffith) ने दूसरे दिन तक बल्लेबाज़ी की थी और 114 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे दिन उनकी एक ओवर के लिए बल्लेबाज़ी आ गयी थी। चौथे दिन बारिश के कारण खेल काफी ज्यादा प्रभावित था और इसी कारण वो 5वें दिन तक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। 5वे दिन वो 18 रन बनाकर आउट हो गए थे।
7. एंड्रू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)
इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड (England) के ऑल राउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का है। ऐसा कारनामा करने वाले वो 7वे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने टेस्ट मैच के सभी दिन बल्लेबाजी की थी। भारत (India) के आईएस बिंद्रा मैदान में भारतीय टीम के खिलाफ मार्च 2006 में एंड्रू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने ये कारनामा किया था। बारिश के कारण प्रभावित मुकाबले में पहले 3 दिन तक उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे दिन भी बल्लेबाजी की थी और 5वें दिन अर्धशतक जड़कर आउट हो गए थे।
8. अल्विरो पीटरसन (Alviro Petersen)
इस लिस्ट में अगला नाम अल्विरो पीटरसन (Alviro Petersen) का है, वो साउथ अफ्रीका (South Africa) के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने टेस्ट मुकाबले के सभी दिनों पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बेसिन रिज़र्व के मैदान में मार्च 2012 में ये कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने पहली पारी में 156 रन बनाए थे और 3 दिन तक बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम तीसरे दिन ही ऑल आउट हो गयी और इसके बाद पीटरसन (Alviro Petersen) ने 38 रन की पारी खेली थी। उन्होंने चौथे और 5वे दोनों दिन बल्लेबाजी की थी।
9. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
इस लिस्ट में अगला नाम भारत (India) के नए दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का है जिन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ नवंबर 2017 में ये कारनामा करके दिखाया था। इडेन गार्डेंस में खेले गए इस मुकाबले में बारिश के कारण खेल काफी ज्यादा स्थगित हुआ था और पुजारा (Pujara) ने तीसरे दिन आउट होते हुए 51 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी चौथे दिन ही आ गयी थी और उन्होंने कुछ ओवर ही बल्लेबाजी की थी। उसके बाद वो 5वे दिन कुछ रन जोड़ कर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 22 रन बनाए थे।
10. रोरी बर्न्स (Rory Burns)
इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड (England) के रोरी बर्न्स (Rory Burns) का है, वो ऐसा कारनामा करने वाले 10वे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान में 2023 में किया था। बर्न्स ने करीब 3 दिन तक बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए थे। वहीं उसके बाद वापिस से उनकी बल्लेबाजी 6 ओवर के लिए चौथे दिन ही आ गयी थी, जिसके बाद वो 5वे दिन 11 रन बनाकर आउट हुए थे।
11. क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपाल (Kraigg Brathwaite & Tagenarine Chanderpaul)
इस लिस्ट में अगला नाम क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेगनारायण चन्द्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) का है जहाँ ऐसा पहली बार हुआ था जब 2 बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट मुकाबले के सभी 5 दिन बल्लेबाजी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन दोनों ने पहले 3 दिन तक बल्लेबाज़ी की थी। ब्रेथवेट (Brathwaite) ने पहले पारी में 182 रन वहीं तेगनारायण (Tagenarine) ने 207 रन बनाए थे। इसके बाद जिम्बाबे की टीम चौथे दिन ही ऑल आउट हो गयी और दोनों को कुछ ओवर के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा था। जिसके बाद दोनों पांचवे दिन तक बल्लेबाजी करते रहे।
12. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
इस लिस्ट में नया नाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का जुड़ गया है। इंग्लैंड (England) के खिलाफ एशेज 2023 के पहले मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा अपने नाम किया है। इंग्लैंड (England) ने पहले दिन बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन बनाकर पारी घोषित की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी की थी।
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने ओपनिंग करते हुए 144 रन बनाए थे, उनकी ये पारी तीसरे दिन पर जाकर समाप्त हुई थी। इसके बाद वापिस से चौथे दिन कुछ ओवर के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बल्लेबाजी आ गयी थी और ख्वाजा (Khawaja) का विकेट 5वें दिन पर जाकर गिरा था। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने दूसरी पारी में भी 65 अहम रन जोड़े थे।
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट