BCCI ने किया बड़ा ऐलान, Asian Games में पहली बार भाग लेगी भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम

23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स का आयोजन किया जाना है।
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन चीन के हांगझू में किया जाना है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार एक बड़ा फैसला लेते हुए ये कहा है कि एशियन गेम्स 2023 में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, BCCI इन दोनों टीमों को चीन भेजने के लिए सहमत हो गया है। बता दें BCCI 30 जून से पहले खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को सौंप देगा। हालांकि, आगामी ICC वनडे विश्व कप 2023 के कारण, भारत अपनी पुरुष B क्रिकेट टीम को मैदान में उतारेगा जबकि, महिला सीनियर क्रिकेट टीम ही वहां भाग लेने के लिए जाएगी।
BCCI जल्द भेजेगा खिलाड़ियों की सूची
एशियन गेम्स 2010 में पहली बार क्रिकेट टीम को शामिल करने की बात पर मंजूरी मिली थी। लेकिन भारत ने एशियन गेम्स 2010 और 2014 में अपनी टीम नहीं भेजी थी। लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट टीम इन गेम्स में भाग लेगी। हालांकि, इस बार इन गेम्स का आयोजन उस समय होना है जब भारत में वनडे विश्व कप शुरू होने वाला होगा। जिसे देखते हुए भारत अपनी पुरुष B क्रिकेट टीम को वहां भाग लेने के लिए भेजेगा। क्योंकि A टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी होगी। एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाना है, वहीं वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक किया जा सकता है।
एशियन गेम्स में भारत पहली बार लेगा हिस्सा
एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार है जब भारत अपनी क्रिकेट टीम वहां खेलने के लिए भेज रहा है। इससे पहले भारत ने 2010 और 2014 में आयोजित एशियन गेम्स में अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेजी थी। भारत के पास युवा खिलाड़ियों की भरमार है, जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट और IPL में काफी अच्छा देखा गया है जिसे देखते हुए भारत उन खिलाड़ियों को इन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भेज सकती है।
भारत की B टीम अगर नहीं भी गई तो भी कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा है और वो किसी से कम नहीं है। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 1998 में भारत ने अपनी पुरुष क्रिकेट टीम को भेजा था। उस समय मुख्य टीम सहारा कप में खेल रही थी।
भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लिया था भाग
एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने साल 2022 में बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया था। जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से वो गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई और उन्हें सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी थी।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान