जब Bhuvneshwar Kumar ने फेंकी थी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (208 KMPH)

विश्व क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज गेंद 161.3 KMPH, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने फेकी है।
भारत और आयरलैंड (India और Ireland) के बीच 26 जून 2022 को डब्लिन के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में एक हैरान करने वाला पल देखने को मिला था। दरअसल उस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के ओवर में उनके द्वारा फेंकी गई दो गेंदों ने सभी को चौंका दिया। उस मैच में उनके द्वारा फेंकी गई एक गेंद की स्पीड 201 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा) थी। वहीं उनकी अगली गेंद की स्पीड 208 KMPH दर्ज की गई।
जब स्पीडोमीटर ने यह आँकड़ा दिखाया तो हर कोई हैरान हो गया। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि ये सब तकनीकी दिक्कतों के कारण हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसके बाद प्रतिक्रियाओं की झड़ी सी लग गई।
Bhuvneshwar ने तोड़ा शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
इस तकनीकी दिक्कत के बाद सब पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को याद करने लगे। दरअसल उनके नाम वर्ल्ड क्रिकेट में 161.3 KMPH की गति से से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगी की आखिर Shoaib Akhtar हैं कौन? अब उनका रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज Bhuvneshwar ने तोड़ दिया है और उनकी जगह ले ली है।
उस मैच में भूवी की उन 2 गेंदों के बाद सोशल मीडिया पर बवाल सा मच गया था, हालांकि ये सब तकनीकी खराबी के चलते हुआ था। लेकिन क्रिकेट फैंस नें पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज को ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ा और जमकर उनकी खिल्लियां उड़ाई।
क्या है Bhuvneshwar के उन दो गेंदों की सच्चाई?
वैसे तो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक स्विंग गेंदबाज हैं और उनकी रफ्तार 130 से 140 किमी प्रति घंटा के बीच में रहती है। लेकिन उस मैच के बाद उन्हें विश्व का सबसे तेज गेंदबाज मान लिया गया। स्पीडोमीटर की खराबी के चलते हुई एक मामूली तकनीकी खामी ने न सिर्फ भारतीय फैंस को चौंका दिया था। बल्कि सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल जैसी चीजों की संख्या में उछाल ला दिया था।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)