Asia Cup से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, Bumrah और Iyer इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं टीम में वापसी

जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई जबकि श्रेयस अय्यर की लंदन में सर्जरी हुई।
भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup) 2023 में एक बड़ी राहत मिल सकती है, ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होने वाला है। वहीं इस साल ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इस साल Asia Cup से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah और बल्लेबाज Shreyas Iyer इस साल के एशिया कप में टीम में वापसी कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल इंग्लैंड के दौरे के बाद से एक्शन से बाहर हैं, क्योंकि वो बार-बार स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे थे, इस चोट के कारण वो Border Gavaskar Trophy श्रृंखला और IPL 2023 भी नहीं खेल पाए थे।
दूसरी तरफ, Shreyas Iyer, Border Gavaskar Trophy के दौरान चोटिल हुए जिसके चलते न सिर्फ उन्होंने उस सीरीज के 2 टेस्ट मैच मिस किए। बल्कि IPL 2023 में भी नहीं खेल पाए।
एक तरफ जहां बुमराह की मार्च में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी और वहीं Iyer ने भी हाल ही में लंदन में अपने पीठ की सर्जरी करवाई थी। फिलहाल दोनों क्रिकेटर फिट हैं और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करने के लिए उत्सुक हैं। वहीं इस समय ये दोनों क्रिकेटर अपने रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरू स्थित National Cricket Academy (NCA) में हैं।
NCA को Jasprit Bumrah और Shreyas Iyer की एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद
मार्च में, बुमराह ने बार-बार होने वाली पीठ की समस्या के लिए न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई। पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद से वह नहीं खेले हैं। बुमराह, भले ही इस समय रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में हल्का गेंदबाजी वर्कलोड शुरू किया है जो धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा। वहीं पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से परेशान श्रेयस पीठ की सर्जरी कराने के बाद फिजियोथेरेपी करा रहे हैं।
भारत के लिए अगला बड़ा आयोजन एशिया कप 2023 है जो 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा और एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। NCA का मेडिकल स्टाफ सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए दोनों खिलाड़ियों के उपलब्ध होने को लेकर काफी विश्वास जता रहा है।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल