Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

David Warner ने WTC फाइनल से पहले संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 3, 2023 at 11:09 PM
Modified at :June 3, 2023 at 11:12 PM
David Warner ने WTC फाइनल से पहले संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 103 टेस्ट खेले हैं और 8158 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज और पावर हिटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बड़ ऐलान करते हुए कहा कि वो अगले साल अपने घरेलू मैदान Sydney Cricket Ground (SCG) पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे, जिसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। वॉर्नर इस समय द ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भाग लेने के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं। इस बड़े फाइनल मैच के बाद वार्नर 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग विभाग की कमान संभालेंगे।

उनके इस फैसले ने सभी को काफी चौंका दिया और इससे ये भी साफ हो गया की अब वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर निकलने की तरफ अपना कदम बढ़ा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 2024 में West Indies और USA में आयोजित टी20 विश्व कप में वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के रंगीन कपड़ों को पहनेंगे यानी कि 2024 में वो अपना आखिरी White Ball क्रिकेट खेलेंगे।

डेविड वॉर्नर की टेस्ट रिटायरमेंट प्लान

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बेकेनहैम में अपने अभ्यास सत्र के दौरान पत्रकारों को यह खबर दी। वॉर्नर ने कहा, 'अगर मैं रन बना सकता हूं और ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी जगह बना पाता हूं तो इसका पूरा श्रेय मैं अपने परिवार को दूंगा। उन्होंने ये भी कहा की, वो निर्णय ले चुके हैं की वेस्टइंडीज के खिलाफ वो सीरीज नहीं खेलेंगे। अगर उनका प्रदर्शन WTC फाइनल और आगामी Ashes सीरीज में अच्छा रहता है और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्हें शामिल किया जाता है तो वो उनका आखिरी मैच होगा, जिसके बाद वो अपना टेस्ट करियर में विराम लगा देंगे।

वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 25 टेस्ट शतकों के साथ 45.57 की औसत से 8158 रन उन्होंने बनाए हैं। वार्नर तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े मैच विजेता रहे हैं। वार्नर के हालिया टेस्ट फॉर्म को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी न्यू ईयर टेस्ट में खेलने की उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। लेकिन ये तो तय है कि एशेज के दौरान आखिरी बार होगा जब वह घर से बाहर टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

वॉर्नर ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का तय किया है

उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी योजना भी साझा की है। वॉर्नर भारत में 2023 में होने वाले आगामी ICC Cricket World Cup में भाग लेंगे और जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के बाद अपने करियर का अंत करेंगे। वार्नर पिछले कुछ समय से ही खराब लय से जूझ रहे हैं लेकिन हाल ही में समाप्त हुए IPL 2023 में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था और उन्होंने पूरे सीजन में Delhi Capitals के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement